बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 1 जून। बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस को ऑपरेशन तलाश के तहत बड़ी सफलता मिली है। तीन अपहृत बालिकाओं को तीन अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया। मामले में एक आरोपी को भी पुलिस ने प्रतापपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक के दिशा निर्देश व बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पूरे जिले में एक से 30 जून तक ऑपरेशन तलाश चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के पहले ही दिन राजपुर पुलिस ने तीन अपहृत बालिकाओं को बरामद करने में बड़ी सफलता पाई है।
मामले में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि गुम इंसान एवं अपहृत बालिकाओं की पता तलाश एवं बरामदगी हेतु ऑपरेशन तलाश के तहत तत्काल कार्रवाई किये जाने के निर्देश पर अपहृता बालिकाओं के पता तलाश एवं बरामदगी हेतु टीम गठित कर सभी पहलुओं का बारिकी से अवलोकन किया गया।
सायबर सेल बलरामपुर की मदद एवं मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त तीनों प्रकरणों के अपहृता बालिकाओं को बरामद किया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने आरोपी रामदेव सांडिल्य जगरनाथपुर (सरनापारा) थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर को धारा 137 (2), 87,64 (2) (एम) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
उक्त तीनों प्रकरणों में अपहृत बालिकाओं का तलाश अभियान के तहत तत्काल कार्रवाई कर बालिकाओं को उनके परिजनों को सही सलामत सुपुर्द किया गया।