‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 दिसंबर। केंद्रीय आवासन और शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद में भाजपा सांसदों से धक्का-मुक्की करने और महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार को दुर्भाग्यजनक बताते हुए घटना को कांग्रेस पार्टी के अहंकार और असंवैधानिक आचरण का परिचायक बताया।
साहू ने कहा कि गुरुवार को संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने सुरक्षा निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए जानबूझकर भाजपा सांसदों पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का यह व्यवहार सभ्य समाज के लिए अकल्पनीय है। महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार और बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी को धक्का देकर गिराने की घटना ने उनकी सोच को उजागर कर दिया।’
सारंगी को सिर पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। तोखन ने कहा कि सांसद फंगनोन कोन्याक ने राज्यसभा के स्पीकर से राहुल गांधी की शिकायत की, जिसमें उन्होंने उनके साथ हुए दुव्र्यवहार का जिक्र किया है।
साहू ने कहा कि ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करने वाले राहुल गांधी असल में नफरत का व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस अवसर मिलने पर कानून की धज्जियां उड़ाने से नहीं चूकती।
इसके साथ ही, उन्होंने अंबेडकर जी के प्रति कांग्रेस के रवैये पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है और अब उनके सम्मान का झूठा नाटक कर रही है।’
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 दिसंबर। "देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने हर कालखंड में जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए संघर्ष किया है," यह बात प्रदेश के संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कही। वे जरहाभाठा स्थित आदिवासी बालक-बालिका छात्रावास में शहीद वीर नारायण सिंह की 167वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
मंत्री कश्यप ने जोर देकर कहा कि आदिवासी समाज के संघर्षों के कारण ही आज हमारे पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन संरक्षित हैं। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं आदिवासी समाज से हैं। उनकी सरकार ने वन पट्टा अधिकार प्रदान करके आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा की है। इसके अलावा, राज्य सरकार वनोपज की खरीद को 70 से अधिक प्रकारों तक बढ़ाकर आदिवासी समुदाय को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है। आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ाई जाएगी।"
छात्रावास में मौजूद बालक-बालिकाओं को संबोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने कहा, "हमें अपने पूर्वजों के संघर्ष और आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। हमें अपने माता-पिता और गुरुओं का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपनी संस्कृति को भी संरक्षित रखना है। पाश्चात्य प्रभाव से बचते हुए हमें अपनी परंपराओं को संभालकर रखना होगा।"
कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें उनके संघर्षों की गाथाएं प्रस्तुत की गईं। छात्रावास के विद्यार्थियों ने कंप्यूटर, जिम और कौशल विकास प्रशिक्षण शाला की मांग की, जिस पर मंत्री कश्यप ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जनजातीय समुदाय के प्रतिभावान बच्चों को पुष्पगुच्छ और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंत्री ने कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि बिंद्रा नवागढ़ विधायक जनकराम ध्रुव मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. सी.एस. उईके, ब्रजेन्द्र शुक्ला, वेद सिंह मरकाम, सुभाष सिंह परते, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सी.एल. जायसवाल, वार्ड पार्षद विजय यादव, पूर्व महापौर किशोर राय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 20 दिसंबर। करतला वन परिक्षेत्र में घायल लोनर हाथी के मिलने से वन विभाग अलर्ट हो गया है। हाथी के पैर में गंभीर चोट के चलते वह झुंड से अलग होकर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच रहा था। स्थिति को देखते हुए गुरुवार को विशेषज्ञ वन्य प्राणी चिकित्सा अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम कोरबा पहुंची और हाथी का इलाज शुरू किया।
डीएफओ अरविंद पीएम ने जानकारी दी कि करतला रेंज के सुईआरा जंगल में घायल हाथी का पता चला, जिसे टैम्युलाइज कर उपचार दिया गया। विशेषज्ञों ने हाथी की स्थिति का परीक्षण कर उसे आवश्यक दवाएं दीं और उसकी निगरानी के लिए एक विशेष टीम गठित की।
एक सप्ताह पहले करतला के पास पीड़िया क्षेत्र में हाथी के पैर में चोट लगने की सूचना मिली थी। माना जा रहा है कि खेल-खेल में झुंड के अन्य हाथियों के साथ टकराव में हाथी घायल हुआ। चोट के कारण वह झुंड के साथ चल-फिर नहीं पा रहा था और जंगल से निकलकर गांवों के पास मंडरा रहा था। बुधवार को हाथी करतला गांव के समीप पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
गुरुवार को रायपुर, बिलासपुर और तमोर पिंगला से पहुंचे वन्य प्राणी चिकित्सा अधिकारियों ने हाथी का उपचार शुरू किया। डीएफओ अरविंद पीएम के साथ एसडीओ दक्षिण सूर्यकांत सोनी, एसडीओ उत्तर आशीष खेलवार और रेंजर राजेश चौहान भी मौजूद रहे। विशेषज्ञों ने हाथी को टैम्युलाइज कर पैर का परीक्षण किया और दवा दी। उपचार के बाद वन विभाग ने उसकी निगरानी के लिए करतला रेंज की विशेष टीम गठित की है।
वन विभाग का कहना है कि हाथी की स्थिति में सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही वह स्वस्थ होकर अपने झुंड में वापस लौट जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां, कमांडोज, और प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर गुरुवार से काम पर लौट आए। यह निर्णय उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव से मुलाकात के बाद लिया गया।
18 दिसंबर को रायपुर स्थित मंत्री अरुण साव के शासकीय निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ और छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी, महिला-पुरुष महासंघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। उन्होंने अपनी मांगों को रखते हुए मंत्री से सहानुभूतिपूर्ण विचार करने का अनुरोध किया।
साव ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मांगों पर संवेदनशील है और विभाग इन पर गंभीरता से विचार करेगा। उन्होंने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता है कि आपकी समस्याओं का समाधान उचित तरीके से हो।’ साव ने कहा कि सरकार कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मियों के हितों के प्रति सजग और गंभीर है। उन्होंने हड़ताल को सेवाओं में बाधा उत्पन्न करने वाला कदम बताते हुए कहा, ‘समस्याओं को रखने के लिए हड़ताल या आंदोलन ही एकमात्र माध्यम नहीं है। संवाद और अन्य विकल्पों के जरिए भी समाधान निकाला जा सकता है।’
मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, प्रवक्ता विकास मिश्रा, कोषाध्यक्ष संदीप चंद्राकर और संरक्षक संजय शर्मा उपस्थित थे। वहीं, छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी, महिला-पुरुष महासंघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष पवन नायक, उपाध्यक्ष निर्मला मैथ्यू और सचिव सुनीता देवांगन ने अपनी बात रखी।
संघ के नेताओं द्वारा तत्काल हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद सभी कर्मचारी और स्वच्छता कर्मी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में लौट आए हैं। इससे नगरीय निकायों में बाधित सेवाएं बहाल हो गई हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 दिसंबर। नगर निगम चुनावों के लिए बिलासपुर के 70 वार्डों में आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बार कुल 23 वार्ड केवल महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 11 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग, 4 अनुसूचित जाति महिला, 4 अनुसूचित जनजाति, 1 अनुसूचित जनजाति महिला, और 18 अन्य पिछड़ा वर्ग शामिल हैं।
इस प्रक्रिया के तहत 12 वार्ड ऐसे हैं, जो अनारक्षित महिलाओं के लिए सुरक्षित किए गए हैं। नगर निगम चुनावों में पिछली बार की तुलना में अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को अधिक वार्ड मिले हैं। वर्ष 2019 में जहां अनुसूचित जाति वर्ग को केवल 7 वार्ड मिले थे, वहीं इस बार यह संख्या 11 तक पहुंच गई है।
आरक्षण प्रक्रिया में 23 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 12 वार्ड अनारक्षित महिलाओं के लिए हैं। इस बार अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए केवल एक वार्ड आरक्षित है।
इस बार ओबीसी को पिछली बार के 11 के मुकाबले कुल 18 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। इसमें 6 वार्ड ओबीसी महिलाओं के लिए हैं। इसके अलावा, वार्ड 67 जैसे क्षेत्रीय विवाद भी सामने आए, जहां आबादी को लेकर असहमति थी।
नगर निगम के 37 वार्डों को अनारक्षित रखा गया है, जहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है। इनमें वार्ड 9, 10, 19, 24, 29, 33, 35, 36, 39, 40, 41, 53, 60, 61, 64, 66 आदि शामिल हैं।
आरक्षण प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी वर्गों के लिए संतुलित आरक्षण व्यवस्था करने की कोशिश की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 20 दिसंबर। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह के मास्टरमाइंड मधुर जैन को गिरफ्तार कर लिया है। पेंड्रा के 22 वर्षीय मधुर जैन और उसके साथियों ने संगठित रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था।
मधुर जैन ने अपने सहयोगियों - प्रकाश केवट, हर्ष जायसवाल, रितेश सुल्तानिया, योगेश देवांगन, विनायक ताम्रकार, अजय यादव, जितेंद्र सोनवानी, राजकुमार कश्यप, राहुल कोरी और अनुराग सोनी के साथ मिलकर यह गिरोह चलाया।
गिरोह ने ‘राजा-रानी बुक’ नामक फर्जी वेबसाइट बनाई और पिक्सार्ट ऐप से आकर्षक पोस्टर तैयार कर टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रचार किया।
ऑनलाइन सट्टा लेन-देन के लिए फर्जी बैंक खाते, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड का उपयोग किया गया।
पुलिस ने 14 मई 2024 को दिल्ली और लखनऊ के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान छपराटोला, पेंड्रा में छापा मारा और गिरोह के सदस्य प्रकाश केवट और हर्ष जायसवाल को गिरफ्तार किया।
मुख्य आरोपी मधुर जैन और रितेश सुल्तानिया तब से फरार थे।
लंबे समय की निगरानी के बाद, मधुर जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया और गिरोह की गतिविधियों का पर्दाफाश किया।
मधुर ने स्वीकार किया कि उसने और उसके साथियों ने स्काईएक्सचेंज.कॉम जैसी बेटिंग साइट्स पर मास्टर आईडी बनाकर सट्टा संचालन किया।
ऑनलाइन सट्टा लेन-देन के लिए फर्जी दस्तावेज और सिम कार्ड खरीदे गए।
पुलिस ने मधुर के पास से वनप्लस 9 प्रो और आईफोन 14 प्रो मोबाइल, एचपी लैपटॉप और एप्पल टैबलेट बरामद किए हैं।
आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06, 07, 08 और आईपीसी की धारा 420, 120बी, 465, 467, 468, 471 तथा आईटी एक्ट की धारा 66सी और 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि गिरोह के सभी अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मास्टरमाइंड मधुर जैन की गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है।
प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी में निरीक्षक नवीन बोरकर, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक सहस राम रजक, आरक्षक राजेश शर्मा और सुरेंद्र विश्वकर्मा ने विशेष भूमिका निभाई।
किसानों को 59.40 करोड़ रुपये का भुगतान, खरीदी केंद्रों में बढ़ रही आवक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 दिसंबर। जिले में धान खरीदी का अभियान तेजी से जारी है। 14 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 2.50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। जिले के 57 हजार से अधिक किसानों ने अपना धान बेचा है, और उन्हें बैंक लिंकेज के माध्यम से 59.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा।
धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मोपका केंद्र में धान बेचने आए चिलहाटी के किसान सुकूल राम कुर्रे ने बताया कि धान बेचने में कोई समस्या नहीं आ रही है। केंद्रों में माइक्रो एटीएम की सुविधा से छोटे खर्चों के लिए तुरंत पैसा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक तौल से गड़बड़ी के सारे रास्ते बंद हो गए हैं।
सेंदरी केंद्र में धान बेचने पहुंचे रमतला के किसान भुवन कुमार नेताम ने बताया कि टोकन प्रक्रिया सरल है और केंद्र में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये में खरीदा जा रहा है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिल रही है। किसान सम्मान निधि योजना से भी उन्हें लाभ हुआ है।
सरकार के प्रयासों और बेहतर व्यवस्थाओं के चलते किसानों में उत्साह है। धान खरीदी केंद्रों में लगातार बढ़ती आवक से यह अभियान सुचारू रूप से चल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 दिसंबर। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा सत्र के दौरान शहर से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण योजनाओं—रिवर व्यू रोड, अमृत मिशन और धान खरीदी की समस्याओं—को लेकर सरकार से सवाल किए। उन्होंने इन परियोजनाओं में देरी और अमानक व्यवस्थाओं पर चिंता जाहिर की।
शुक्ला ने डिप्टी सीएम अरुण साव के समक्ष खूंटाघाट जलाशय से बिलासपुर शहर को पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन और इससे जुड़ी परियोजना की प्रगति पर सवाल किया। इस पर जल संसाधन मंत्री ने जानकारी दी कि 2017 में शुरू की गई इस योजना के लिए 201.14 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था। इसे 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन कार्य 2024 में जाकर पूरा हुआ। मंत्री ने बताया कि वर्तमान में इसका संचालन और संधारण कार्य प्रगति पर है।
सुशांत शुक्ला ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रहे रिवर व्यू रोड परियोजना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने परियोजना में गुणवत्ता की कमी और देरी को लेकर सरकार को घेरा और इस पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
विधायक ने धान खरीदी प्रक्रिया में किसानों को हो रही समस्याओं पर भी बाऊ की। उन्होंने अमानक स्तर के बारदाने की आपूर्ति और उनकी कमी के कारण किसानों को हो रही परेशानियों को सदन के सामने रखा।
शुक्ला ने कहा कि सरकार को इन महत्वपूर्ण योजनाओं और प्रक्रियाओं पर तुरंत ध्यान देना चाहिए ताकि शहरवासियों और किसानों को राहत मिल सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 15 दिसंबर। कोटा नगर में कबीर कुटी कोटसागर में विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।
उन्होंने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब के सिद्धांतों पर चलकर ही समाज एवं देश में सुख शांति आ सकती है और हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि मानिकपुरी पनिका समाज इसी राह पर चल रहा है। कबीर कुटी में सामुदायिक भवन बनने से उन्हें कार्यक्रम करने में सुविधा होगी। अपने कार्यकाल में इसे और भव्य बनाने के लिए मैं सहयोग करता रहूंगा। सभा को डॉ. ललित मानिकपुरी प्रांताध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष महंत लीलादास मानिकपुरी ने भी संबोधित किया। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, वार्ड पार्षद गीता संतोष गुप्ता, कुलवंत सिंह विधायक प्रतिनिधि, दिलीप श्रीवास, बबलू अहिरवार पार्षद, लक्ष्मीनारायण दुबे, रामानंद तिवारी, बीना मसीह,नाजरा बेगम, संतोष मिश्रा, प्रकाश जायसवाल, फूलचंद अग्रहरि, अश्वनी टोडर, सुरेश चौहान ,मधु पांडेय सोनू मानिकपुरी, विनीता साहू , लक्ष्मीन बिंझवार, रहस यादव, कान्हा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
इसके पहले विधायक अटल श्रीवास्तव का मानिकपुरी समाज के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। स्वागत कर्ताओं में मानिकपुरी समाज के प्रांताध्यक्ष डॉ. ललित मानिकपुरी, रविप्रकाश मानिकपुरी अध्यक्ष कबीर कुटी, भरतदास मानिकपुरी ब्लाक अध्यक्ष, महंत लीलादास मानिकपुरी जिला अध्यक्ष, शंभूदास मानिकपुरी जिला उपाध्यक्ष, प्रेमेन्द मानिकपुरी उपाध्यक्ष कबीरकुटी,सुमिरन दास अध्यक्ष तखतपुर ब्लाक,सोहनदास जिला सह सचिव,सेवकदास जिला संगठन भोलादास संरक्षक, शेखर दीवान तुलसीदास सचिव छ ग , चंद्र प्रकाश सामाजिक न्यायाधीश,सी डी ताजन पूर्व अध्यक्ष,सेकूदास, प्रकाश दास,मनोजदास, विष्णु दास, मंगल दास, शंकरदास, रघुनंदन दास विजयदास वकील, श्यामदास, उषा देवी, प्यारी देवी, नंदिनी , भागमती गुलाबा प्रमुख रहीं।
भूमिपूजन के पूर्व कबीर कुटी में सात्विक चौका आरती कार्यक्रम हुआ, जिसे महंत सुखमदास मानिकपुरी एवं दीवान खोरबहरा दास ने सम्पन्न किया। इस अवसर पर बालमदास साहेब,बोधीदास साहेब एवं रमेशदास साहेब ने कबीर भजन प्रस्तुत किए। चौका आरती के पश्चात् भोजन भंडारा कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन भोलादास मानिकपुरी एवं शेखर दीवान ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 14 दिसंबर। कोटा जनपद के सुदूर आदिवासी बहुल इलाकों में ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य से सेवा भारती कोटा की टीम ने ब्लॉक के सुदूर आदिवासी बहुल क्षेत्र खोंगसरा , तुवा डबरा, भास्को, टाटीधार में 100 लोगों को कंबल प्रदान किया गया।
सेवा भारती कोटा के सदस्यों दुर्गेश साहू, सूरज गुप्ता अध्यक्ष प्रेस क्लब कोटा, उत्तम प्रजापति, कमल आहूजा, राजू सिंधी, रोहित साहू, आदित्य मानिकपुरी, संपत सिंह, आकाश साहू, पीतांबर कंवर, राजा गुप्ता, मोहन कोरी, श्याम गुप्ता, कुलदीप शर्मा, रजनीश गुप्ता, गिरिराज गोस्वामी का सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 14 दिसंबर। ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा एवं ग्रामवासी गोबरी पाट की संयुक्त मेजबानी में कबड्डी प्रीमियर लीग कोटा का हाई स्कूल मैदान गोबरी पाट में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से 12 एवं महिला वर्ग से 06 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें महिला वर्ग का प्रथम पुरस्कार छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष बृजेश साहू द्वारा 21000 रु द्वितीय पुरस्कार अपने अनुज स्व. पीला राम साहू की स्मृति में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. फेकू लाल साहू द्वारा 15000 रु. तृतीय विकास सिंह ठाकुर द्वारा 10000 रु एवं चतुर्थ पुरस्कार से सामंत यादव द्वारा 7000 रु दिया गया। पुरूष वर्ग में सभी पुरस्कार ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा द्वारा गोंडवाना टाइगर्स कोटा को प्रथम 21000 रु., द्वितीय जय भवानी लखीदना को 15000 रु., तृतीय एम जी आर रानी बछाली को 10000 तथा चतुर्थ पुरस्कार संजय सेवन स्टार बेड़ा पाट को 7000 रुपए नगद पुरस्कार सहित चमचमाती ट्राफी से नवाजा गया। ब्लॉक कबड्डी प्रीमियर लीग में पुरुष वर्ग में गोंडवाना फाइटर्स कोटा के तुलेश्वर सिंह तथा महिला वर्ग में सहस्त्रबाहु लमकेना टीम की सनम नेताम को पूरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण बेस्ट खिलाड़ी के रूप में पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा, बेस्ट रेडर, डिफेंडर, आल राउंडर आदि पुरस्कार से खिलाडिय़ों को नवाजा गया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश साहू कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज तथा कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में मनोहर राज अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा उपस्थित हुए, साथ मोहित जायसवाल जिला भाजपा महामंत्री मंडल अध्यक्ष कोटा महराज सिंह नायक, करगी कला के दया शंकर तिवारी, बेलगहना के राजेश कश्यप तथा कोटा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर फेंकू लाल साहू की गरिमामय उपास्थिति रही।
इस अवसर पर राज्य कबड्डी प्रीमियर लीग के चेयरमैन हेमंत यादव जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के अध्यक्ष जीवन मिश्रा जनपद सदस्य शांति बुधराम मरकाम, पूर्व जनपद सदस्य रविन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत गोबरी पाट के सरपंच महेशिया प्रकाश मरकाम, तथा पटैता के सरपंच भूपेन्द्र जगत भी प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता को सफ़ल बनाने में यशवंत प्रधान, घनश्याम श्रीवास, मोहन वैष्णव कौशल मसराम, अनु, दशरथ नंदा, सीता राम जायसवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा के अध्यक्ष शिवरतन करसायाल कार्यकारी अध्यक्ष कुंजराम ध्रुव उपाध्यक्ष भूपेश पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजन सम्पन्न हुआ। ब्लॉक कबड्डी संघ के अध्यक्ष ने प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन में सहयोग करने पर संघ के सभी पदाधिकारियों, उपाध्यक्ष ओमकार जायसवाल, प्रदीप सिदार, सचिव रायसिंह यादव, सह सचिव भरत यादव, संगठन सचिव धन सिंह पोर्ते सभी ऑफिशियल तथा सभी टीम मालिकों, कोच, खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 दिसंबर। चांपा के प्रकाश इंडस्ट्रीज के एक कर्मचारी पर तोरवा पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ रेप और रुपये छीनने का अपराध दर्ज किया है।
शिकायत के मुताबिक कंपनी का स्टोर मैनेजर मुकेश शर्मा से उक्त किशोरी की पहचान अकलतरा आने-जाने के दौरान हुई थी। आरोपी शर्मा ने उसे इंडस्ट्री में अपने रिश्तेदारों के बड़े पदों पर होने का हवाला देते हुए नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके लिए उसने दो लाख रुपयों सहित किशोरी को बुलाया। उसे अपनी कार में बिठाकर वह चांपा की ओर ले गया। लालखदान के पास सूनी जगह पर रोककर उसने नाबालिग से रेप किया और दो लाख रुपये भी छीन कर भगा दिया। किशोरी के परिजनों ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 दिसंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में ‘कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडऩ (रोकथाम, निषेध और निवारण)’ सप्ताह 2024 के अंतर्गत एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रखा गया।
इस सेमिनार की मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया थीं। प्रमुख वक्ताओं में स्वयंसेवी संगठन से आंतरिक शिकायत समिति की सदस्य सत्यभामा अवस्थी और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य वाणिज्य प्रबंधक-फ्रेट सर्विस एवं आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष मैत्रेयी चरण शामिल रहीं।
मैत्रेयी चरण ने अपने संबोधन में महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि कार्यस्थल पर कोई अनुचित घटना घटित होती है, तो बिना किसी डर या झिझक के आंतरिक शिकायत समिति में अपनी शिकायत दर्ज करें। उन्होंने समिति की प्रक्रियाओं और महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में रेलवे की महिला अधिकारियों सहित लगभग 120 महिला कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए था।
करगीरोड (कोटा), 7 दिसंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा के व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत 9 से 12वीं ड्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड की जानकारी के साथ विद्यालय की प्राचार्य आशा दत्ता के मार्गदर्शन में औद्योगिक भ्रमण कराया गया।
ब्यूटी और वैलनेस विषय के अंतर्गत प्रथम ब्यूटी ट्रेंनिंग सेंटर में ब्यूटीशियन चंचल ध्रुव व व्यवस्थापक देवी शंकर दुबे ने सौंदर्य जगत के विभिन्न आयाम जैसे फेशियल हेयर कट हेयर स्पा व थ्रेडिंग की जानकारी दी। विषय प्रशिक्षक श्वेता स्वर्णकार के द्वारा छात्राओं को ट्रेनिंग सेंटर में प्रायोगिक कार्य व विभिन्न आयामों की कार्यशाला द्वारा करियर जगत के उपखंडों को तथ्यआत्मक रूप से बताया व सहयोगी शिक्षक पंकज गंधर्व निर्मला बंजारे व दीपक राजवाड़े का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ व छात्राओं को स्वरोजगार व आत्मनिर्भर रहने की सलाह दी गई।
बिलासपुर, 7 दिसंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में ‘कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडऩ (रोकथाम, निषेध और निवारण)’ सप्ताह 2024 के अंतर्गत एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रखा गया।
इस सेमिनार की मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया थीं। प्रमुख वक्ताओं में स्वयंसेवी संगठन से आंतरिक शिकायत समिति की सदस्य सत्यभामा अवस्थी और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य वाणिज्य प्रबंधक-फ्रेट सर्विस एवं आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष मैत्रेयी चरण शामिल रहीं। मैत्रेयी चरण ने अपने संबोधन में महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि कार्यस्थल पर कोई अनुचित घटना घटित होती है, तो बिना किसी डर या झिझक के आंतरिक शिकायत समिति में अपनी शिकायत दर्ज करें। उन्होंने समिति की प्रक्रियाओं और महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में रेलवे की महिला अधिकारियों सहित लगभग 120 महिला कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और कार्यस्थल पर सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए था।
बिलासपुर, 7 दिसंबर। एसईसीएल मुख्यालय में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस आयोजन में मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक (तकनीकी/योजना) एन. फ्रेन्कलीन जयकुमार सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। उन्होंने शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अंशदान किया।
हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के लिए समर्पित है। इस दिन झंडे की बिक्री से प्राप्त आय को शहीदों के परिवारों और आश्रितों की मदद के लिए उपयोग किया जाता है।
एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों ने देशभक्ति की भावना के साथ बढ़-चढक़र योगदान दिया।
पूर्व मंत्री अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, अफसरों, संयंत्रों पर कठोर कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 7 दिसंबर। कोरबा की लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता और फ्लाई ऐश के गलत प्रबंधन पर गंभीर चिंता जताते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी को पत्र लिखा है। अग्रवाल ने कोयला खदानों और ताप विद्युत संयंत्रों की लापरवाही को कोरबा के नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़े नकारात्मक प्रभाव के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा है कि दशकों पुरानी बंद मानिकपुर खदान में फ्लाई ऐश का समतलीकरण करने के बजाय सैकड़ों फीट ऊंचा पहाड़ खड़ा कर दिया गया है। इस राखड़ के पहाड़ से उडऩे वाली धूल अंचल में अस्थमा, फेफड़े और चर्म रोगों के मामलों को बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण कोरबा का हर नागरिक प्रतिदिन दो या उससे अधिक सिगरेट के बराबर प्रदूषित हवा अपने फेफड़ों में ले रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि फ्लाई ऐश के निपटान के लिए पर्यावरण मंत्रालय द्वारा तय दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। फ्लाई ऐश को बंद खदानों, लो-लाइन क्षेत्रों या राजमार्ग निर्माण के लिए भराव में उपयोग करना चाहिए, लेकिन इसे खुले में डंप कर दिया गया है, जो लोगों की जान के लिए खतरा बन रहा है।
अग्रवाल ने याद दिलाया कि पिछले वर्ष केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कोरबा प्रवास के दौरान वायु गुणवत्ता सुधारने और फ्लाई ऐश के उचित प्रबंधन के सख्त निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, प्रशासनिक और विभागीय स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है।
अग्रवाल ने पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, कोल इंडिया चेयरमैन पी.एम. प्रसाद, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा, और कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत को भेजी है। उन्होंने दोषी संस्थानों और अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
कोरबा में फ्लाई ऐश के गलत प्रबंधन और वायु गुणवत्ता में सुधार न होने से लोगों में गहरा आक्रोश है। नागरिकों ने प्रशासन से त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की अपील की है।
जिला अस्पताल में आधुनिक सेवाओं का लोकार्पण किया प्रभारी मंत्री ने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 7 दिसंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) के शासी परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 21 कार्यों के लिए 8 करोड़ 42 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस दुकान और पंचायत भवन को डीएमएफ और मनरेगा के तहत बनाने पर सहमति व्यक्त की गई। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने बताया कि जिले को अब तक प्राप्त 95.48 करोड़ में से 70.59 करोड़ खर्च किए गए हैं। उच्च प्राथमिकता के तहत पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और सतत जीविकोपार्जन जैसे क्षेत्रों में राशि का प्रावधान किया गया।
प्रभारी मंत्री जायसवाल ने जिला चिकित्सालय में 20 बिस्तरीय आइसोलेशन सह पीडियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन किया और भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 47 संविदा पदों पर नियुक्ति के आदेश भी वितरित किए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को टीबी मुक्त भारत का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विधायक प्रणव कुमार मरपची, कलेक्टर मंडावी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर से महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु तीन एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन जिले के तीनों ब्लॉकों में आगामी 10 दिनों तक योजनाओं का प्रचार करेंगे। इस अवसर पर विधायक मरपची और अधिकारीगण उपस्थित थे।
पेंड्रा के फिजिकल कॉलेज मैदान में आयोजित जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के तीनों विकासखंडों की महिला खिलाडिय़ों ने खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रस्साकसी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में हिस्सा लिया। प्रभारी मंत्री जायसवाल समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे।
प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक वर्गों में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। खो-खो और वॉलीबॉल में पेंड्रा और मरवाही की टीमों ने विजय हासिल की। रस्साकसी में मरवाही ने 18 वर्ष से कम वर्ग में जीत दर्ज की, जबकि 18 से अधिक वर्ग में गौरैला विजेता रही।
कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी रौनक गोयल, परियोजना निदेशक दिलेराम डाहिरे और अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
मुंगेली में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 7 दिसंबर। उप मुख्यमंत्री और विधि एवं विधायी कार्य मंत्री अरुण साव ने मुंगेली में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने मुंगेली जिला न्यायालय में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की घोषणा की और नस यायालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
अरुण साव ने कहा कि वकील माज में न्याय और सच्चाई के प्रतीक हैं। उन्होंने वकीलों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, "वकील मुकदमा जीतता है या सीखता है, हारता नहीं। पक्षकार को न्याय दिलाने का उनका प्रयास समाज में उनकी प्रतिष्ठा को और बढ़ाता है।" उन्होंने अधिवक्ताओं से न्याय प्रक्रिया में समर्पण और ईमानदारी बनाए रखने की अपील की।
विधायक पुन्नूलाल मोहले ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके बेहतर कार्यों की आशा जताई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले ने अधिवक्ताओं को न्यायिक प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने की प्रेरणा दी।
जिलाध्यक्ष राजमन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष आकुम गेंदले और रूखमणी दिव्या, सचिव राजेन्द्र चन्द्रवंशी, संरक्षक विरेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, पूर्व सांसद लखन लाल साहू और वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश शुक्ला सहित कई विशिष्ट जन मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 दिसंबर। फार्मेसी कौंसिल के नामित सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता की याचिका पर हाईकोर्ट ने कौंसिल के रजिस्ट्रार द्वारा जारी आदेश और उसके क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है। यह सुनवाई जस्टिस एन.के. चंद्रवंशी की पीठ में हुई, जहां याचिकाकर्ता ने रजिस्ट्रार के आदेश को नियमों के विपरीत बताया।
डॉ. राकेश गुप्ता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चेयरमैन और फार्मेसी कौंसिल के सदस्य हैं। उन्होंने हाईकोर्ट में दायर याचिका में आरोप लगाया कि फार्मेसी कौंसिल रजिस्ट्रार अश्वनी गुरदेकर ने उन्हें तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने के आधार पर सदस्य पद से हटा दिया। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि रजिस्ट्रार को ऐसा करने का अधिकार नहीं है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि वह वर्ष 2020 से कौंसिल के नामित सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कौंसिल के रजिस्ट्रार के पद पर एक तृतीय श्रेणी कर्मचारी को नियुक्त कर, फार्मेसी कौंसिल एक्ट और प्रावधानों की अनदेखी की है।
कौंसिल एक्ट के तहत रजिस्ट्रार का पद वरिष्ठ सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी के लिए आरक्षित है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता संदीप दुबे ने कोर्ट को बताया कि फार्मेसी कौंसिल एक्ट के प्रावधानों के अनुसार, किसी भी सदस्य को हटाने का अधिकार रजिस्ट्रार को नहीं है। ऐसे मामलों में सामान्य सभा की बैठक बुलाकर, उसमें बहुमत से निर्णय लिया जाना चाहिए। रजिस्ट्रार ने नियमों का उल्लंघन कर सामान्य सभा के अधिकारों में हस्तक्षेप किया है।
सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार के विवादित आदेश पर रोक लगाते हुए इसे नियम-विरुद्ध ठहराया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कौंसिल मेंबर्स को हटाने का निर्णय केवल सामान्य सभा के अधिकार क्षेत्र में आता है।
फार्मेसी कौंसिल में कुल 15 सदस्य होते हैं, जिनमें छह चुने हुए और छह नामांकित सदस्य शामिल होते हैं। कौंसिल के सभी निर्णय बहुमत के आधार पर लिए जाते हैं। एक्ट के मुताबिक, रजिस्ट्रार का पद केवल वरिष्ठ सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी को दिया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर , 6 दिसंबर। सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय सरकंडा में स्वरूप चेरिटेबल फाउंडेशन संस्था की ओर से बालिकाओं को श्रवण यंत्र वितरित किया गया। इसमें 34 बालिकाएं लाभान्वित हुई।
स्वरूप चेरिटेबल संस्था के प्रमुख सुरेश पिल्लई ने सत्य साईं की संचालिका श्रीमती ममता मिश्रा, देवीदास कान्हेकर, राजा कुमार, रवि एवं साथियों का सहयोग रहा तथा सत्य साईं हेल्प वे की प्राचार्या श्रीमती दीपिका मिश्रा, शालिनी विशाल, श्रीमती शांति यादव, कांति मरावी, श्रीमती रेखा ध्रुव, श्रीमती जया मजुमदार, श्रीमती सावित्री केशरवानी, अशोक तम्बोली, आलोक वालिम्बे आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 दिसंबर। पुलिस ने दो लाख रुपए की ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी कांति कुमार सिंह (60 वर्ष) को रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था।
प्रार्थी हरिशंकर डहरिया (32 वर्ष) ने 28 जनवरी 2021 को मस्तूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 जुलाई 2019 को आरोपी कांति सिंह और उसके साथियों ने जिला पुलिस बल व प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर प्रार्थी और उसके भाई से 2 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी की।
इस मामले में पहले आरोपी कमल सोनवानी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के आदेश दिए, जिसके बाद पुलिस सहायता केंद्र मल्हार के प्रभारी ओंकार घर दीवान के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कांति सिंह को रायपुर में इमलीडीह क्षेत्र से सुबह की सैर के दौरान गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 3 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस से बचने के लिए बार-बार स्थान बदल रहा था। उसकी गिरफ्तारी साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से संभव हो पाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 दिसंबर। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर संभाग से 836 श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
बिलासपुर जिले से 212 श्रद्धालु अयोध्या धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए। स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं का स्वागत राउत नृत्य और बाजे-गाजे के साथ किया गया। जय श्री राम के जयकारों से स्टेशन परिसर राममय हो गया। यात्रियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया।
करगी रोड कोटा निवासी विमला सोनी ने कहा, "सरकार की इस योजना से हम जैसे गरीब परिवारों को अयोध्या दर्शन का अवसर मिल रहा है।" रायगढ़ के विजय कुमार पटेल ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
बिल्हा निवासी बिलउ कौशिक ने कहा, "मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों से हमें अयोध्या और काशी विश्वनाथ जैसे पवित्र स्थलों का दर्शन करने का सौभाग्य मिल रहा है।" वहीं, मसानगंज निवासी वंदना चिड़िमाल ने भावुक होकर कहा, "यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। ट्रेन में श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं।"
श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं के लिए यात्रा के दौरान सभी सुविधाएं, जैसे खान-पान और बैठने की व्यवस्था, सरकार द्वारा की गई है। आज रवाना हुई ट्रेन में पूरे रास्ते भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालु आनंदित दिखे।
सर्वाधिक अभ्यर्थी बालोद और जांजगीर-चांपा जिले से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 दिसंबर। सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के पुरुष अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन 4 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम में किया जा रहा है। इस रैली में सभी श्रेणियों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार भाग लेंगे। भर्ती कार्यालय ने उम्मीदवारों को जालसाजों से सतर्क रहने की सलाह दी है। कहा गया है कि सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता के आधार पर होती है।
फरवरी-मार्च 2024 में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की गई थी, जिसके बाद अप्रैल-मई में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) का आयोजन हुआ। मई-जून में परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए, और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए जानकारी दी गई।
उम्मीदवारों को अपने रैली एडमिट कार्ड में दी गई तारीख और समय पर रायगढ़ स्टेडियम पहुंचना होगा। उन्हें 8वीं, 10वीं, 12वीं, और स्नातक की मार्कशीट, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, एनसीसी, खेल प्रमाण पत्र, आईटीआई, ड्राइविंग लाइसेंस, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट जेआईए लाना होगा और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा। इस भर्ती रैली में सबसे अधिक उम्मीदवार बालोद और जांजगीर-चांपा जिलों से भाग लेंगे।
रायगढ़ जिला प्रशासन ने उम्मीदवारों के लिए रुकने की व्यवस्था के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से स्टेडियम तक आने-जाने के लिए मुफ्त बस सेवा प्रदान की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 दिसंबर। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला कार्यालय में हर मंगलवार को जनदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह सुनवाई साप्ताहिक रूप से शाम 4 से 5 बजे तक होगी, जहां सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी विभागीय और व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर सकते हैं।
टीएल बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिया कि बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर परेशान रहते हैं, जिसके लिए व्यवस्थित समाधान जरूरी है। जनदर्शन के माध्यम से उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाएगा और सार्थक निराकरण किया जाएगा।
इस पहल का लाभ सेवारत कर्मचारियों के साथ-साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगा। कर्मचारी अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख सकेंगे, जिससे निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता और त्वरितता आएगी। कर्मचारी संगठनों ने कलेक्टर की इस पहल का स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं का व्यवस्थित और समयबद्ध समाधान संभव हो सकेगा।