बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 जून।रतनपुर में एक युवक ने निजी रंजिश के चलते एक महिला को बदनाम करने की कोशिश की। आरोपी ने महिला की बेटी की फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया और उसे महिला के पति के मोबाइल पर भेज दिया। मामले की शिकायत थाने में होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिवा देवांगन का पिता पीड़ित महिला के घर किराए से रहता था। इसी को लेकर शिवा की महिला से रंजिश हो गई थी। इसी झगड़े के चलते उसने महिला की बेटी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बना दिया और फिर बदनाम करने की नीयत से महिला के पति को भेज दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
महिला ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। उसके घर की तलाशी ली गई तो वहां से एक तलवार भी बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि शिवा पहले भी तलवार लेकर गांव में घूमता था और उसने एक बार एक पालतू कुत्ते को भी मार डाला था।
पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी की हरकतों से गांव के लोग काफी परेशान रहते हैं। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।


