बिलासपुर

अपोलो अस्पताल रोड की खराब हालत पर हाईकोर्ट ने सचिव से मांगा हलफनामा
17-Jun-2025 12:18 PM
अपोलो अस्पताल रोड की खराब हालत पर हाईकोर्ट ने  सचिव से मांगा हलफनामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 17 जून। अपोलो अस्पताल के पास सड़क की बदहाली पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने खुद संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले को जनहित याचिका के रूप में दर्ज करते हुए सोमवार को सुनवाई की।

चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव को निर्देश दिया है कि वे इस सड़क सुधार मामले में अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी के साथ अपना व्यक्तिगत शपथ पत्र कोर्ट में पेश करें।

कुछ महीने पहले चीफ जस्टिस निजी काम से अपोलो अस्पताल रोड की ओर गए थे। वहां उन्होंने खुद सड़क की बदहाल स्थिति और अव्यवस्थित ट्रैफिक को देखा, जिसके बाद उन्होंने इसे गंभीर मानते हुए स्वतः संज्ञान लिया और खुद ही कार्रवाई शुरू की।

सोमवार को हुई सुनवाई में नगर निगम बिलासपुर के आयुक्त ने बताया कि अपोलो चौक से मानसी गेस्ट हाउस होते हुए रपटा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए वर्क ऑर्डर 6 जून 2025 को जारी किया जा चुका है।

कोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में सड़कों पर बहता नाली का पानी जनता को परेशानी में डाल सकता है और इससे कोविड जैसे संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है।

इसलिए कोर्ट ने निर्देश दिया कि राज्य शासन के नगरीय प्रशासन सचिव स्वयं आगे आकर उठाए गए कार्यों का ब्यौरा शपथपत्र में दें। इस मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी।


अन्य पोस्ट