बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 जून। गर्भवती पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, दैहानपारा, पचपेड़ी निवासी 22 वर्षीय प्रतिमा कुर्रे की शादी वर्ष 2023 में रूपेश कुर्रे से सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद रूपेश ने पत्नी पर चरित्र को लेकर शक करना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट व मानसिक प्रताड़ना करने लगा।
प्रतिमा उस समय 7 माह की गर्भवती थी। उसने कई बार अपने पति से कहा कि अगर वह उसे पसंद नहीं करता, तो मायके छोड़ आए, लेकिन रूपेश ने उसे धमकाते हुए कहा कि यहां से तो सिर्फ तेरी लाश ही जाएगी। इस बात की जानकारी प्रतिमा ने फोन पर अपने पिता खलहू पाटले को दी थी।
इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों की पंचायत में बैठक भी हुई, लेकिन रूपेश का व्यवहार नहीं बदला। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर 11 मई को प्रतिमा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। उसके साथ गर्भ में पल रहा सात माह का भ्रूण भी नहीं बच सका।
घटना के बाद पुलिस ने मृतका के पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की। साक्ष्यों और बयान के आधार पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी पति रूपेश कुर्रे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।


