छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 24 मई। अमानक खाद्य पदार्थों पर 80 हजार का जुर्माना लगाया गया।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा जांच के दौरान 22 अक्टूबर 2021 को मुख्यालय के मेन रोड स्थित फर्म ‘अनमोल ट्रेडर्स’ के यहां से खाद्य पदार्थ ’आर एन ड्राई फ्रुट मुनक्का जांच हेतु नमूना लिया गया था। जो खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर में जांच विश्लेषण में असुरक्षित एवं मिथ्या छाप पाया गया। इसी प्रकार गीदम ब्लॉक में भी एक अन्य फर्म में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जांच के दौरान अमानक खाद्य पदार्थ के विक्रय की जांच की गई थी।
इस संबंध में न्यायालय अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं न्याय निर्णायक अधिकारी द्वारा उक्त फर्मों को आरोपी मानते हुए भविष्य के चेतावनी के साथ प्रथम अपराध को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 52 के अधीन 80 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 मई। जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभिक आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस संबंध में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा अपने एक दिवस प्रवास के दौरान संयुक्त कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन संबंधी विस्तृत समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने आगामी निर्वाचन की तैयारी के मद्देनजर लगभग 100 बिंदुओं पर समीक्षा की। जिसमें उन्होंने मतदाताओं की संख्या, पूर्व निर्वाचन में मतदाता प्रतिशत, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मतदान केन्द्र, मतदाता सूची को अद्यतन रखना, बीएलओ की नियुक्ति संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पेयजल, विद्युत और शौचालय, मतदाता लिंगानुपात एफएलसी, ईवीएम वेयर हाउस, विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि, 17 प्लस आयु के नवीन मतदाताओं को जोडऩे हेतु विशेष कैंप, मतदान कार्मिकों की डाटा एन्ट्री, पहुंच विहीन मतदान केन्द्रों में दलों के परिवहन हेतु हेलीकॉप्टर की आवश्यकता, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, पिछड़ी जनजाति के मतदाताओं, दिव्यांग और थर्ड जेंडर मतदाताओं की जानकारी, निर्वाचन हेतु आईटी इंफ्राट्रक्चर फोटो, स्वीप कोर कमेटी का गठन, सिमिलर एंट्री में डिलिशन सहित स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा उपरोक्त विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में 82 संवेदनशील, 157 अतिसंवेदनशील तथा 34 सामान्य मतदान केन्द्र चिन्हित है। भौतिक सत्यापन के बाद सभी मतदान केन्दों के फोटो सर्वर पर अपलोड कर दिए गए है। इसके अलावा 17 प्लस आयु वर्ग के 1 हजार 623 युवा मतदाताओं का पंजीयन कैम्पों के माध्यम से किया जा चुका है साथ ही निर्वाचक नामावली में 925 दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। मतदान कार्मिकों की डाटा एन्ट्री के तहत अब तक 4 हजार 139 कर्मचारियों की एंट्री हो चुकी है।
बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने कहा कि फोटो डुप्लीकेसी के मामले में डिलिशन के लिए जो गाइड लाइन निर्धारित है, उसे अनिवार्य रूप अनुसरण करें और भौतिक सत्यापन भी अवश्य करें। उन्होंने आगे कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन रखे और नियमित प्रकाशन करते रहे।
जिससे नवीन मतदाताओं की सही जानकारी मिल सकें। उन्होंने स्कूलों में चलाए गए विशेष जागरूकता अभियान के जरिए 17 प्लस आयु के नवीन मतदाताओं, दिव्यांग और थर्ड जेंडर मतदाताओं की भी जानकारी ली। साथ ही निर्वाचन से संबंधित सभी एप के कुशलता से संचालन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर ग्रुप से मौजूद थे।
चना व शरबत का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 मई। सिखों के पांचवें गुरू अर्जुन देव का शहीदी दिवस मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर नगर के मुख्य मार्ग गौरव पथ, हनुमान मंदिर बजरंग चौक पर शरबत व चना का वितरण किया गया।
सिख धर्म के लोगों ने बताया कि गुरू अर्जुन देव ने धर्म की खातिर अपना बलिदान दिया था। मुगलों ने उन्हें प्रताडि़त कर उस वक्त गर्म रेत की कढ़ाही में डाला गया, वे वहां भी सुखमणी साहिब जी का पाठ करते रहे और शहीद हो गए।
शरबत वितरण से पूर्व गुरूद्वारा में सुखमणी सहिब जी का पाठ किया गया। गुरूग्रंथ साहिब का पाठ भी किया गया। इसके बाद शरबत का वितरण किया गया।
सिख धर्म की महिलाएं, पुरूषों के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस शहीदी दिवस को याद करते हुए इस गर्मी में शीतल जल व प्रसाद का वितरण किया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 मई। स्थानीय हॉकी मैदान में ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चल रहा है, जिसमें फुुटबॉल खिलाड़ी अजय कश्यप द्वारा बच्चों को इस खेल के गुर सिखाए जा रहे हैं।
प्रतिदिन सुबह शाम 6 से 7 बजे तक सिखाया जाता है। एक मई शुरू हुए शिविर 30 मई तक चलेगा। इसमे लगभग 60 बच्चे भाग ले रहे हंै। स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होने के कारण बच्चे इस कैंप का भरपूर लाभ ले रहे हैं।
दंतेवाड़ा, 23 मई। विधानसभा आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन संबंधी आवश्यक तैयारियों के निरीक्षण हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर बुधवार को दंतेवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 24 मई को समय अपरान्ह 12 बजे संयुक्त जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के तृतीय तल सभाकक्ष में समस्त प्रतिभागी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली जाएगी। उक्त आयोजित समीक्षा बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
मालगाड़ी इंजन में आग व 2 वायरलेस सेट को लूटा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 मई। थाना बचेली क्षेत्रान्तर्गत मालगाड़ी को रोक कर इंजन में आग लगाने व 2 वायरलेस सेट लूटने में शामिल एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 22 फरवरी 2022 को बचेली व भांसी के बीच नक्सलियों ने रेल पटरी पर नक्सली बैनर लगाकर मालगाड़ी को रोक कर इंजन में आग लगाई व 2 शासकीय वायरलेस सेट को लूटा गया था।
उक्त अपराध पर थाना बचेली में धारा 147,148,149, 506(बी),395, 435 भा द वि, 25, 27 आम्र्स एक्ट, 150,151 रेल्वे अधि., 13(1), 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.नि.अधि., धारा 8 (1), (3), (5) छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम, लो सं नु नि अधि की धारा 3 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त प्रकरण में शामिल आरोपियों की पता-तलाश के लिए लगातार क्षेत्र में गस्त सर्च की जा रही थी। कल 21 मई को थाना बचेली पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को बचेली व भांसी के बीच रेल्वे पटरी की रेकी करते हुए पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम सोनू कारम उम्र 28 वर्ष निवासी पटेलपारा डुमरीपालनार, थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना व माओवादी संगठन में मिलिशिया प्लाटून कमांडर के पद पर कार्य करना व उक्त घटना में शामिल होना बताने पर 21 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिला किया गया। क्षेत्र में लगातार गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त अन्य नक्सलियों एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही है।
बचेली/किरंदुल, 22 मई। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल एवं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों, सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और श्रमिक नेता एमएमडब्ल्यू यूनियन इंटक किरंदुल के पूर्व अध्यक्ष स्व. दिलीप सिंह को इंटक भवन में श्रद्धांजलि दी तथा देश, समाज व श्रमिकों के लिए उनके द्वारा दिये गए योगदान का स्मरण किया गया।
यूनियन के सचिव ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, सांसद प्रतिनिधि आर. राजू, कांग्रेस के जिला सचिव जोविन्स पापाचन, जिला स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष विप्लव मल्लिक द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एवं श्रमिक नेता दिलीप सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश, समाज तथा श्रमिक वर्ग के प्रति उनके विचारों को व्यक्त करते हुए आम जनमानस तक लाने और जीवन में उतारने की बातें कही गई।
इस अवसर पर इंटक के पदाधिकारी अरविंद गुप्ता, शैलेश रथ, राकेश लाल, एम के मल्लाह, नथेला राम, ओम कुमार साहू, कामता प्रसाद डेहरिया,ओम प्रकाश साहू, देवेंद्र साहू, ब्रजेश मिश्रा, श्रीनिवास राव, मोहित देशमुख, नगर कांग्रेस कांग्रेस से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष , विपुल राय,नगर महिला कांग्रेस के अध्यक्षा बी सुशीला, पार्षद कीर्ति, झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्षदीपक गोस्वामी, एस.के. बारले, कीर्ति राणा सहित इंटक यूनियन एवं ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे।
कैनेडियाई सिंगर हुए प्रभावित, उनकी शैली में हिंदी में गाना बनाने का प्रयास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली /किरंदुल, 21 मई। दंतेवाड़ा का बैलाडीला पहाड़ी अपने अंदर उच्च क्वालिटी के लौह अयस्क के साथ-साथ प्रतिभावान व्यक्तित्व को भी समाया हुआ है। यहां के रहवासियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिभा देखने को मिलती रहती है। इन दिनों एनएमडीसी किंरदुल परियेाजना में वरिष्ठ प्रबंधक मोहम्मद महबूब उल्ला का एक गाना ‘मिडनाइड ब्लू’ सोशल मीडिया वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर छाया हुआ है। अब तक वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके है। आपको बता दे कि गाजी बी कलाकार का स्टेज नाम है।
महबूब उल्ला ने बताया कि ऑडियो रिकार्डिंग और वीडियो शूट जनवरी महीने में पूरा किया गया था, जबकि पोस्ट प्रोडक्शन का काम मार्च तक पूरा किया गया। यह एक एल्बम ‘पोस्ट ब्लूम’ का पहला गाना है। सरगम क्रिएशन लेबल ने गाजी बी को साइन किया है जो गाने और सभी आने वाले गानो के स्ट्ीमिंग प्लेटफॉर्मो में वितरण की देखभाल करता है।
गाने की शूटिंग सरगम स्टोडियो गुवाहाटी मेंं हुई है। राज नसीम द्वारा निर्देशित म्यूजिक व वीडियो मं आवाज गाज़ी बी यानि मोहम्मद महबूब उल्ला की है।
महबूब ने बताया कि कई वर्षों से उनकी रूचि रॉक म्यूजिक में है पहले वे गिटार बजाया करते थे। कनाडा के मशहूर सिंगर ऐबल मैकेन टेस्टफायर जो कि ‘वीकेंड’ के नाम से मशहूर है इनसे प्रभावित हुए। वीकेंड के गाने अंग्रेजी भाषा में होते है ऐसे में महबूब ने इसी शैली में हिंदी भाषा में गाना बनाने की सोची। अब इस शैली में बने पहला गाना मिडनाइट ब्लू लोगो को लुभा रहा है।
गुवाहाटी असम के रहने वाले महबूब ने तिरूचिरापल्ली से मेकेनिकल में बीटेक इंजीनियरिंग करने के बाद वर्ष 2009 में एनएमडीसी परियेाजना में सेवारत है। उनकी रॉक म्यूजिक की दिलचस्पी लोगो को पंसद आ रही है। उन्होने बताया कि जल्द ही इसी शैली में बैलाडिला क्षेत्र को लेकर एक सांग गाजी बी यूटयूब चैनल पर प्रसारित होगा। साथ ही अगले कुछ महिने में पोस्ट ब्लूम के माध्यम से और भी गाने रिलीज़ होने वाली है। यूट्यूब पर दिये जा रहे प्याार के लिए महबूब ने सभी लोगों का शुक्रगुजार किया है।
दंतेवाड़ा, 21 मई। जिले के बड़े साप्ताहिक बाजार में से एक नकुलनार साप्ताहिक बाजार में शनिवार को अमचूर की आवक तेज रही, जिससे ग्रामीणों की आय में इजाफा हुआ।
उल्लेखनीय है कि अमचूर की महंगे वनोपजों में गणना की जाती है। साप्ताहिक बाजार के दौरान ग्रामीणों ने अमचूर की चौतरफा बिकवाली की। व्यापारियों ने बताया कि अमचूर की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सफेद अमचूर की आवक बढ़ी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 20 मई। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रमुख विनय कुमार ने 19 मई को कंपनी के तकनीकी निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया। आईआईटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से माइनिंग इंजीनिंयरिंग में बीटेक के पश्चात वर्ष 1992 में अधिशासी प्रशिक्षु के रूप में अपनी सेवा एनएमडीसी में प्रारंभ की थी।
खनन, प्रशिक्षण सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में 30 वर्षो की निरंतर सेवा के साथ जून 2021 में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत हुए। अगस्त 2022 में किंरदुल परियोजना का प्रभार सौपा गया। उत्पादन प्रबंधक के रूप में किंरदुल काम्पलेक्स परियोजना ने उत्पादन एवं प्रेषण में उल्लेखनीय वृद्वि हासिल की और स्थापना से बाद से सभी कीर्तिमानों को छूते हुए परियोजना को उतरोत्तर विकास पथ पर अग्रसर किया। इसके अलावा उन्होंने रैपिड वैगन लोडिंग सिस्टम, स्क्रीनिंग प्लांट थ्री और केके लाईन के दोहरीकरण जैसी चल रही परियोजनाओं का कार्य भी अपनी निगरानी में रखा।
विनय कुमार ने कर्नाटक में एनएमडीसी की कुमारस्वामी माइंस (7 एमटीपीए पूर्ण मशीनीकृत खदान) के निर्माण और कमीशन में भी महत्वपूर्ण भूूमिका निभाई है। वे खान विकास और परियोजना निष्पादन में महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने के लिए भी जाने जाते हंै। उनके नेतृत्व में किरंदुल परियोजना को आईबीएम द्वारा खानों के लिए 5 स्टार रेटिंग और सुरक्षा, पर्यावरण, सीएसआर और हेल्थ आदि के क्षेत्रों में प्रतिष्ठित संगठनों से विभिन्न पुरस्कार प्राप्त हुए हंै।
बचेली, 20 मई। दंतेवाड़ा में बैलाडीला लौह अयस्क खदान के शुरूआती समय में अपना योगदान देने वाले एनएमडीसी कर्मचारी दिलीप सिंह का 19 मई को 92 वर्ष के उम्र में निधन हो गया। रायपुर के निजी अस्पताल में अंतिम सांसें ली।
वर्ष 1962 में एनएमडीसी किरंदुल परियेाजना में अपनी सेवा देने शुरू किये थे, यह वह समय है, जब लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी अपनी पहली परियोजना शुरू कर रही थी। कंपनी की स्थापना 1958 में हुई थी, वहीं पहला उत्पादन किरंदुल से 1968 में शुरू हुआ था। वे वर्ष 1990 में फोरमेन के पद पर सेवानिवृत्त हुए।
स्व. दिलीप सिंह बताया करते थे कि वर्ष 1958 से ही परियोजना के कार्य की हलचल आरंभ हो गई थी। वे जब किरंदुल आये, तब तक स्थितियों में बहुत सुधार हो गया था। स्थानीय लोग भी हिंदी भाषा बोलने समझने लगे थे। आपसी संवाद की समस्या नहीं थी। संचार को कोई माध्यम उन दिनों उपलब्ध नहीं था। वे इस बात के लिए गर्व महसूस करते थे कि अपने कार्य में उन्हें दक्षता हासिल थी एवं उत्कृष्ट रूप से सॉवल आपरेशन का कार्य करने के कारण उन्हें अवार्ड भी प्रदान किया गया था।
दिलीप सिंह उस दौर के मजदूर यूनियनों और प्रबंधन के अंतरसंबंध की चर्चा करते हुए कहा करते थे कि किसी संस्था का विकास श्रमिक प्रबंधन के सहसंयोजन से ही हो सकता है। वे कहते थे कि उस दौर में श्रमिक संगठन बहुत अधिक संगठित और सक्रिय थे एवं उनकी एकजुटता तथा संघर्ष क्षमता के कारण भी बहुत सी बुनियादी समस्याओं से प्रबंधन अवगत हुआ, समाधान निकाले गये।
गौरतलब है कि दिलीप सिंह मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन एमएमडब्ल्यूयू के अध्यक्ष के रूप में लगभग 10 वर्षों तक कार्य किया।
उस दौर में किरंदुल से 20 किमी दूर भांसी में कैंप हुआ करता था, कर्मचारी हो या अधिकारी पैदल या साइकिल से कार्यस्थल पर जाते थे।
इनकी कार्यदक्षता को देखते हुए एनएमडीसी से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्हें एनएमडीसी में कार्य के लिए बुलाया जाता था। इनके एक पुत्र राजेश सिंह बंटी प्राईवेट कंपनी में कार्यरत है। स्व. दिलीप सिंह मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के थे। उनके निधन पर एनएमडीसी अधिकारियों, कर्मियों, श्रमिक संघ के सदस्यों व नगरवासियों ने दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 19 मई। पति की दीर्घायु की कामना को लेकर शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत रखा।
व्रट सावित्री व्रत को लेकर बचेली नगर में उत्साह का माहौल देखा गया। ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष के दिन आने वाली अमावस्या को यह त्यौहार मनाया जाता है। शास्त्रों में इस व्रत का बड़ा महत्व है।
नगर के बंगाली क्लब के पास स्थित बरगद पेड़ की महिलाओं ने विधि-विधान के साथ पूजा की। इसके अलावा आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर, पुराना मार्केट शिव मंदिर एवं नगर के अन्य स्थानों पर भी पूजा की गई। पूजा के लिए मौली, जल, रोली, कच्चा सूत, भिगोया हुआ चना, फूल, धूप होनी चाहिए। जल से वट वृक्ष को सींचकर तने के चारो ओर कच्चा धागा को बारह बार परिक्रमा की गई। फल-फूल चढ़ाकर सुख समृद्वि व पति की लंबी आयु के लिए कामना की। इसके बाद सत्यवान-सावित्री की कथा सुनाई गई।
दंतेवाड़ा, 19 मई। संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज शपथ ली।
कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर हर भारतवासी द्वारा अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने, सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्य को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जाता है। परन्तु शासकीय कार्यालयों में शनिवार एवं रविवार का अवकाश होने के चलते आज आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अरुण सोम, डिप्टी कलेक्टर आनंद नेताम, डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल और डिप्टी कलेक्टर मुकेश गौड़ मुख्य रूप से मौजूद थे।
अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 मई। थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत आईईडी विस्फोट में शामिल एक नाबालिग समेत 8 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 17 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
ज्ञात हो कि 26 अप्रैल की दोपहर लगभग 1.20 बजे अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास नक्सलियों ने पुलिस वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त किया था, जिसमें मौके पर ही 10 जवान एवं एक वाहन चालक शहीद हो गए थे।
उक्त अपराध पर थाना अरनपुर में धारा 147, 148, 149, 307, 302, 427, 120 (बी), 25,27 आम्र्स एक्ट, 4, 5 विपअधि., 13(1), 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि. नि. अधि., धारा 8 (1), (3), (5) छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार उक्त प्रकरण में पूर्व में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है (जिसमें से 3 नाबालिग थे) उक्त आरोपियों से पूछताछ करने एवं उस क्षेत्र में गस्त सर्च करने पर घटना में शामिल 5 अन्य नक्सली क्रमश:
मासा कवासी, कोसा मंडावी, अर्जुन कुंजाम, देवा माड़वी, गंगा माड़वी सभी निवासी पेडक़ा को 17 मई को गिरफ्तार कर तीन दिवस की पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था, आज 19 मई को जेल दाखिला किया गया है।
इसी कड़ी में 18 मई को भी 2 अन्य आरोपी बंडी माड़वी , मूया कोवासी सभी निवासी पेडक़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया एवं एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
उक्त आरोपी प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे।
अब तक इस घटना में शामिल कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 मई। जिले में टीबी मुक्त अभियान के परिपेक्ष्य में पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पीरामल फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से विकासखंड दंतेवाड़ा एवं गीदम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे उच्च जोखिम एवं कम जोखिम वाले वाले 20.20 ग्राम पंचायत को प्राथमिकता से क्षय मुक्त करने अभियान प्रारम्भ किया गया।
विकासखंड दंतेवाड़ा एवं गीदम में चयनित ग्राम पंचायतों में टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए समुदाय को टीबी के लक्षण, उपचार, सावधानी, नि:शुल्क जांच एवं दवाई पूर्ण नहीं करने के दुष्परिणाम की विस्तृत तथा गहराई से जानकारी दी जा रही है। साथ ही सांप सीढ़ी गतिविधि के माध्यम से पोषण विविधता, टीबी के लक्षण पाए जाने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने एवं इलाज पूर्ण कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागी को शपथ ग्रहण कराते हुए सरपंच के माध्यम से ग्राम के पारा एवं टोलो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, वार्ड पंच, युवाओं की टीम गठन की जा रही है। जिसमे टीम के द्वारा संभावित मरीजों की पहचान कर लाइन लिस्टिंग किया जाएगा साथ ही जांच कराकर पॉजिटिव होने की स्थिति में 7 दिवस के भीतर इलाज प्रारम्भ किया जाएगा।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्ययोजना ग्राम पंचायत स्तर पर समीक्षा हेतु पंचायत सचिव, हेल्थ वेलनेस सेंटर में सामुदयिक स्वास्थ्य अधिकारी जनआरोग्य समिति की बैठक, ग्राम स्वास्थ्य पोषण तदर्थ समिति का मितानिन द्वारा प्रतिमाह समीक्षा किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा मे स्वास्थ्य विभाग से पीएमडीटी सूरज सिंह एसटीएस होमेश नेताम, पीरामल फाउंडेशन से रविप्रताप सिंह, राजेश बघेल के साथ ही टीबी मितानो द्वारा पंचायत जनजागरूकता हेतु विशेष सहयोग किया जा रहा है।
12वीं विज्ञान में आदर्श व वाणिज्य में अजान खान नेे मारी बाजी
10वीं में प्रिंस को मिला प्रथम स्थान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 मई। डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली के सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहे। जिसमें कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में आदर्श कुमार मालवीय ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे।
उन्नति सागर 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, कृष्ण कुमार वर्मा 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
वाणिज्य संकाय में मोहम्मद अज़ान खान ने 83 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंकिता केशरवानी 81.6 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर पीयूष पाल जिन्हें 79.2 प्रतिशत प्राप्त हुए।
वहीं कक्षा 10वी बोर्ड में प्रिंस रथ ने टॉप किया, जिसे 84.4 प्रतिशत प्राप्त हुए। सौरभ गेन्दे्र को 84.2 प्रतिशत एवं नियति सिंह को 83.8 प्रतिशत मिले, जो क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
स्कूल की प्राचार्य डॉ. चेतना शर्मा एवं शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए जीवन में इसी तरह सफलता अर्जित करने का आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
दंतेवाड़ा, 18 मई। आज मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक ने कुआकोंडा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालनार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरंदुल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में समस्त वार्ड, लैब, स्टोर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सारी सुविधाओं की जानकारी लेकर जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में आने वाले मरीजों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालनार में वीएचएसएनडी का अवलोकन करने के साथ-साथ नियमित टीकाकरण की जानकारी ली। इस दौरान यूनिसेफ के सहयोग से एच.एस.एन.डी के बेहतर क्रियान्वयन एवं सुविधा के लिए बैग वितरण किया गया।
इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल यूनिसेफ जिला सलाहकार डॉ. पायल मिश्रा जिला आरएमएनसीएच. सलाहकार अंकित सिंह मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 मई। पर्यावरण एवं वन्य जीवो के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास हेतु वन मंडल दंतेवाड़ा के बचेली परिक्षेत्र में बुधवार को अस्थाई रोपणी नेरली में वॉक नेचर टॉक नेचर नाम से जनजागरण कार्यक्रम चलाया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा ने बताया कि बैलाडीला की जंगल और पहाड़ प्रकृति की अमूल्य देन है, यहां के रहवासी किस्मत के धनी है की उन्हे प्रकृति की इतनी खूबसूरत वादियों में जीवनयापन का मौका मिला है, इसे संरक्षित करना हम सब का कर्तव्य है।
उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग का ये भी प्रयास रहेगा कि नगर के व्यस्त जगहों में लोगों से सीधे संपर्क कर के उन्हें जागरूक किया जाए, लोग बिना किसी भय और संकोच के अपना कर्तव्य समझते हुए ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बने।
इस दौरान सर्प मित्रों की टीम प्राणी संरक्षण कल्याण समिति ने सर्पों के प्रति जागरूक किया। सर्प मित्र अमित मिश्रा, मनोज कश्यप, मनोज कुमार हलधर, गणेश निषाद ने जहरीले तथा बिना जहर के सांपों की पहचान बताई। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने प्रकृति में जीवों का महत्व बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, व्यापारी, बुद्विजीवी, समाज सेवी तथा पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति रही।
वन परिक्षेत्र बचेली के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में इस प्रकार का आयेाजन पहली बार हुआ।
दंतेवाड़ा, 17 मई। जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष में आज संयुक्त संचालक (स्वास्थ्य सेवाएं ) डॉ. डी राजन के द्वारा जिले में समस्त स्वास्थ्य राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में संयुक्त संचालक द्वारा आयुष्मान भारत अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में संचालित होने वाली सेवाएं तथा एनसीडी अंतर्गत सेवाएं की प्रगति एवं पोर्टल में एंट्री की जानकारी ली गई तथा एनसीडी पोर्टल में नियमित रूप से एंट्री करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को संयुक्त संचालक के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक, डॉ. राजेश राय, डॉ एस मंडल, डॉ नितिन महिलांग, समस्त विकासखंड के विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।
बचेली, 17 मई। सीबीएसई 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर की छात्रा बचेली निवासी निधि सुनानी को 94.2 फीसदी अंक मिले। उसने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके पिता सुरेश सुनानी प्रकाश विद्यालय बचेली में शिक्षक है। निधि ने जवाहर नवोदय के शिक्षकों एवं माता-पिता के मार्गदर्शन को परीक्षा में अच्छे अंक पाने का श्रेय दिया।
दंतेवाड़ा, 17 मई। कार्यालय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार दन्तेवाड़ा में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अस्थाई रूप से मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों , छात्रावास अधीक्षक की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑफ लाईन माध्यम से आवेदन पत्र दिनांक 15 मई 2023 तक आमंत्रित गए थे। परन्तु अब अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने हेतु अंतिम तिथि को बढ़ाकर 19 मई निर्धारित की गई है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग के वेबसाईट http:www.eklavya.cg.nic.in तथा जिला के वेब साईट www.Dantewada.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
बचेली /किरंदुल, 17 मई। एनएमडीसी लिमिटेड की वृहद लौह अयस्क परियोजना, किरंदुल कॉम्लेक्स में 16 मई को राजभाषा तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विनय कुमार मुख्य महाप्रबंधक ने तकनीकी आलेखों के संकलन की पत्रिका तकनीकी क्षितिज का विमोचन किया। अपने संबोधन में उन्होंने तकनीकी सेमिनार की प्रासंगिकता को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि आलेखदाताओं ने तकनीकी विषयों को अत्यन्त सहज तरीके से प्रस्तुत किया जिसकी उन्होंने सराहना की।
बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सेमिनार की उपयोगिता पर बल दिया और विभिन्न गतिविधियों के बीच में राजभाषा तकनीकी सेमिनार के विशेष आयोजन की प्रशंसा की। एनएमडीसी मुख्यालय से पधारे आर.एन.मिश्र, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने भी अपने भाषण में परियोजना द्वारा आयोजित तकनीकी सेमिनार के विषयों के चयन को बेहद उपयुक्त बताया।
राजेन्द्र यादव, प्रतिनिधि, एमएमडब्यू यूनियन, मधुकर सितापराव, उपाध्यक्ष, एसकेएमएस ने सेमिनार पर अपने विचार रखें। सेमिनार के प्रथम सत्र का आरंभ बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने किया। सेमिनार दो सत्रों में संपन्न हुआ जिसमें पन्ना, बचेली, हैदराबाद किरंदुल के प्रतिभागियों को शामिल किया गया था।
इन प्रतिभागियों ने पावर प्वाइंट के जरिए बेहद विस्तारपूर्वक उपयुक्त चयनित विषयों पर प्रस्तुितकरण दिया। मुख्या अतिथि के करकमलों से प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं विभागाध्याक्षों को सम्मान चिह्न प्रदान किए गए। सेमिनार में एम.सुब्रमण्यम, महाप्रबंधक (विद्युत), पी.प्रसाद, महाप्रबंधक (एमएंडएस), के साथ ही अन्यस विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 मई। जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा किशोर न्याय बोर्ड दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में तथा तीनों राजस्व जिला- दंतेवाड़ा, सुकमा एवं बीजापुर के राजस्व न्यायालयों में एक साथ नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के लिए कुल 09 खंडपीठ का गठन किया गया था। इसमें प्री-लिटिगेशन के बैंक विद्युत, नल जल बीएसएनएल एवं राजस्व न्यायालयों को मिलाकर के कुल 2193 प्रकरण रखे गए थे जिनमें से कुल 407 मामले निराकृत हुए जिसमें प्री-लिटिगेशन के कुल 1344759/- राशि का अवार्ड पारित किया गया।
इसी प्रकार न्यायालय में लंबित नियमित मामले कुल 979 रखे गये थे जिनमें से कुल 796 मामलों का निराकरण करते हुए कुल 17581708 /- राशि का एवार्ड पारित किया गया। इस प्रकार सभी मिलाकर इस लोक अदालत में कुल 3172 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से कुल 1203 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल 18926467/ का अवार्ड पारित किया गया। ज्ञात हो कि उक्त लोक अदालत वर्चुअल एवं भौतिक दोनों रूप में आयोजित किया गया था।
नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दंतेवाड़ा के खण्डपीठ क्रमांक 1 के पीठासीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा / सिविल प्रकरणों में कुल 06 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल राशि 1.21.98.200/-रू0 का अवार्ड, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक कुमार देशलहरे दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल-02 प्रकरण का निराकरण करते हुए 3225000/- का अवार्ड, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नक्सल कोर्ट, शान्तनु कुमार देशलहरे के न्यायालय से कुल-02 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 13,00,000/- रू0 का अवार्ड पारित किया गया इसके अलावा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी, शैलेश शर्मा, के न्यायालय से कुल-02 विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें एक प्रकरण दाम्पत्य जीवन के पुनर्स्थापन का प्री-लिटिगेशन का प्रकरण था जिसमे समझाइश दिए जाने पर मामले का सफलतापूर्वक निराकरण कर पति-पत्नी को न्यायालय से साथ-साथ घर भेजा गया। इसके साथ ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दत्तेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एंव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के द्वारा भी अधिक से अधिक मामलें इस लोक अदालत में राजीनामा हेतु रखे गये और कुल- 785 रेगुलर मामलों का निराकरण किया गया।
ज्ञातव्य है कि लोक अदालत में न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप/स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें न्यायालय में उपस्थित होने वाले माननीय न्यायाधीशगण के साथ साथ अन्य पक्षकारों, अधिवक्ताओं, स्टाफ ने भी अपने स्वास्थ्य का जॉच कराया। इसके अलावा लोक अदालत में अधिवक्ता संघ के द्वारा दूर दराज से आये पक्षकारों एवं आगंतुकों के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया था। इसके लिए माननीय न्यायाधीशगणों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 09 सितम्बर को पुन आयोजित किया जायेगा।
दंतेवाड़ा, 16 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर सत्र 2022-23 द्वारा हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल घोषित परीक्षा परिणाम में जिले में जिला प्रशासन द्वारा संचालित छू लो आसमान आवासीय विद्यालय कन्या परिसर कारली के कक्षा 12वीं एवं 10वीं के छात्राओं का रिजल्ट 100 फीसदी रहा।
प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा 12वीं की छात्राओं में जिला स्तर पर टॉप टेन में गीतांजली साहू पिता कोमल देव साहू 87.60 वंदना सिन्हा पिता सीता राम सिन्हा 87.60, रत्ना पिता रामू 87, खुशबू ठाकुर पिता दीपक ठाकुर 85.80 के साथ टॉप 10 पर रहे।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं में अंकिता नाग पिता सोमलाल नाग 93 एवं राधिका आलेन्द्र पिता रामदास आलेन्द्र 93, सुमित्रा यादव पिता चेत राम यादव 92.83, तनिषा दारा पिता रामश्वामी 91.67, स्नेहा मंडल पिता शंकर मंडल 91.33, तनवी हेमला पिता हीरालाल हेमला 91.33 आसमती मौर्य पिता हलधर मौर्य 91.17, मुस्कान यादव पिता प्रताप सिंह यादव 90.67 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में अपना नाम रोशन किया।
छात्राओं की इस विशेष उपलब्धि पर कलेक्टर विनीत नंदनवार के द्वारा विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
कलेक्टर के विशेष पहल पर छू लो आसमान आवासीय विद्यालय कन्या परिसर कारली में सत्र 2022 2023 से ड्रापर बैच प्रारंभ किया गया है। जिसमें ’’ जेईई एवं नीट’’ की आगामी सत्र की परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रारंभ किया गया है। जिसमें छात्राएं प्रवेश ले सकती हैं। बोर्ड परीक्षा में सभी छात्राएँ के प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने एवं जिले में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने पर खुशी जाहिर करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर श्यामलाल सोरी ने 10वीं एवं 12वीं के सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दंतेवाड़ा, 16 मई । कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में स्थापित ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के भूखण्ड में ग्रामीण एवं कुटीर उद्योग कि स्थापना हेतु बुधवार को 11 बजे से नगर पालिका परिषद दन्तेवाड़ा के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
जिसके अंतर्गत ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में विकसित भूखंडों को स्थानीय उद्यमियों, व्यवसायियों, युवाओं, राजीव युवा मितान क्लब एवं स्व-सहायता समूहों को उद्योग स्थापना हेतु रियायत दरों पर 5000 वर्ग फुट से 10000 वर्ग फुट तक भूखंड आबंटित किया जायेगा। इस संबंध में महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दन्तेवाड़ा के द्वारा उद्यमियों, व्यवसायियों, युवाओं, स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को उक्त कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पंजीयन कराने की अपील की गई है।