‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल। दंतेवाड़ा में लोक निर्माण विभाग सडक़ों के रखरखाव प्रति लापरवाह बना हुआ है। ताजा मामला जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा जाने हेतु व्यस्त मार्ग गंजेनार से मसेनार सडक़ का है। इस सडक़ में निर्मित मध्यम पुल की एप्रोच सडक़ 3 माह पूर्व धंस गई थी।
इस संबंध में भी अधिकारियों को जानकारी दी गई। इस पर अधिकारी द्वारा शीघ्र मरम्मत की बात कही गई थी। वहीं विभाग द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए सडक़ के क्षतिग्रस्त स्थान पर पर मिट्टी डाली गई। इसके फलस्वरुप भविष्य में हादसे की आशंका है।
बचेली खनन व लोडिंग प्लांट का दौरा कर अफसरों संग बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 अप्रैल। भारत की अग्रणी लौह अयस्क उत्पादक कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सीएमडी अमिताभ मुखर्जी ने अपने निदेशक मंडल के सदस्यों तथा उत्पादन निदेशक जयदीप दासगुप्ता एवं कार्मिक निदेशक व वित्त निदेशक अतिरिक्त प्रभार प्रियदर्शिनी गद्दम के साथ दंतेवाड़ा के एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली परियोजना का दौरा किया।
शनिवार 19 अप्रैल को बचेली परियोजना में उनके आगमन पर परियोजना प्रमुख बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के क्रम में बचेली वर्क्स परियोजना प्रमुख रवीन्द्र नारायण एवं मुख्य महाप्रबंधक, उत्पादन पी रामय्यन ने स्वागत किया। इसके अतिरिक्त मिनिरल ईब्स क्लब हैदराबाद की अध्यक्ष चैताली मुखर्जी का स्वागत तेजस्विनी महिला समिति की सभी सदस्यों द्वारा सुजाता वेंकटेश्वरलु के नेतृत्व में किया गया।
आदिवासी पारंपरिक नृत्य के साथ बचेली परियोजना स्थित अतिथि गृह में अतिथियों का स्वागत किया गया। डीएवी स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अतिाथयों ने गेस्ट हाउस में दीप प्रज्ज्वलन किया।
सीएमडी श्री मुखर्जी ने एनएमडीसी बचेली परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की और उसके बाद एनएमडीसी बचेली लौह अयस्क खनन क्षेत्र व लोडिंग प्लांट का दौरा किया। इस अवधि में निदेशक मंडल के सदस्य जयदीप दासगुप्ता एवं श्रीमती प्रियदर्शिनी उनके साथ रहे। एनएमडीसी बचेली के प्रशासनिक भवन में श्री मुखर्जी एवं दोनों निदेशकों ने बचेली परियोजना के सभी विभागाध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न की।
श्री मुखर्जी ने वर्ष 2030 तक 100 मिलियन टन लौह अयस्क उत्पादन की प्रतिबद्धता को दुहराया। अतिथियों के लिए आयोजित स्वागत व सम्मान समारोह में छत्तीसगढी नृत्य एवं कत्थक नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपने बचेली प्रवास की अवधि में उन्होंने श्रमिक संघों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।
इसके अतिरिक्त श्री मुखर्जी ने बचेली नगर के जनप्रतिनिधियों एवं समीपस्थ लगभग बारह ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। रविवार सुबह बचेली परियोजना स्थित अतिथि गृह परिसर में वृक्षारोपण एवं सीआईएसएफ द्वारा सब इंस्पेक्टर जगदीश जाखड के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत अतिथियों ने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।
एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के बचेली दौरे के दौरान बचेली परियोजना में एनएमडीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों आदि के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान डी पी शेटठी, महाप्रबंधक (विद्युत), जी घोरई, महाप्रबंधक (यां), पी शिवकुमार, महाप्रबंधक (खनन), महेश नायर, महाप्रबंधक (कार्मिक), अजय द्विवेदी, महाप्रबंधक (वित्त), सी श्रीधर रेड्डी, उप महाप्रबंधक (सामग्री), सौरभ कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), तिरूपति राव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), के पी बंसोड, उप महाप्रबंधक (सिविल) राकेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) उपस्थित रहे। आशीष कुमार, सीनीयर कमांडेट, पंकज रामोत्रा, कमांडेंट सीआईएसएफ एवं स्थानिक पुलिस ने सुरक्षा की कमान संभाली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। दंतेवाड़ा में यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने चालानी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में यातायात पुलिस के अमले द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा विगत दिवस वाहनों के दस्तावेज जांच किए गए, वहीं दो पहिया वाहन चालकों की जांच की गई। जिसमें वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं किया गया था।
पुलिस द्वारा 14 वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान उक्त वाहनों पर अर्थदंड आरोपित किया गया।
उक्त वाहनों से 5 हजार 6 सौ रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस कार्रवाई में यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू सहित जवानों की सराहनीय भूमिका थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा/जगदलपुर, 19 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिले के बचेली में बीती रात एक युवक ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगा, जिसके बाद बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया, जहाँ मामले को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को 6 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बचेली पुलिस ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रार्थिया ने थाना आकर एक लिखित आवेदन देते हुए बताया कि 17 अप्रैल की रात्रि करीबन 8.30 बजे नाबालिक अपने सहेलियों के साथ खेल रही थी, उसी समय आरोपी अमरनाथ मोहल्ले में आकर नाबालिग के साथ छेडख़ानी करते हुये अनाचार करने की कोशिश कर रहा था, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने थाना बचेली से टीम गठित कर आरोपी अमरनाथ को घटना के 6 घण्टे के भीतर पकडक़र हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 19 अप्रैल। गुड फ्राइडे ईसाइयों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिन उन स्मरणों में से एक है, जो रोमनों के हाथों ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि यीशु अगले रविवार को मृतकों में से जीवित हो उठे, जिसे ईस्टर के खुशी के दिन के रूप में मनाया जाता है। सेंट जोसेफ पैरिश बचेली के भक्त अपने अच्छे चरवाहे फादर थॉमस नेदियापराम्बिल धर्म बहनों ने प्रभु यीशु मसीह के क्रूस के मार्ग को याद करते हुए शांतिपूर्ण जुलूस निकाला। प्रवचन के दौरान फादर थॉमस ने ईसा मसीह के त्याग और अपने लोगों के प्रति सच्चे प्रेम पर प्रकाश डाला। ईसा मसीह का मुख्य उद्देश्य सेवा करना था, सेवा करवाना नहीं।
ईसाइयों के लिए, यीशु मसीह का सूली पर चढऩा मानवता के पापों की क्षमा के लिए किए गए अंतिम बलिदान का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए, यह दिन अपने पापों के लिए क्षमा मांगने के लिए मनाया जाता है।
ईसाई धर्म के शुरुआती दिनों से, गुड फ्राइडे को दु:ख, तपस्या और उपवास के दिन के रूप में मनाया जाता था। वास्तव में चारों ओर एक शांत वातावरण था और बहुत भक्ति के साथ सभी भक्त पवित्र मास और क्रूस के रास्ते में शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन का हितग्राही मूलक अभियान मोर द्वार साय सरकार का दंतेवाड़ा में भी शुभारंभ किया गया। दंतेवाड़ा के आपका अच्छा गांव योजना अंतर्गत ग्राम धुरली में विगत शुक्रवार को आवास सर्वेक्षण - 2.0 आरंभ किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम द्वारा सांकेतिक रूप से सर्वेक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से योजना अंतर्गत लाभ उठाने की अपील की। श्री कुंजाम नें छत्तीसगढ़ शासन की आवास सर्वेक्षण योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ दंतेवाड़ा, प्रदीप पटेल और ग्रामीण जन मौजूद थे।
19 को बचेली में, गेस्ट हाउस की सजावट व रंगाई पुताई के साथ तैयारियां जोरों पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 17 अप्रैल। एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमिताव मुखर्जी दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बैलाडीला स्थित किरंदुल व बचेली परियोजना के दौरे पर 18 अप्रैल शुक्रवार को आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार उनके साथ कार्मिक निदेशक प्रियदर्शीनी व उत्पादन निदेशक जॉयदीप दासगुप्ता भी मौजूद रहेंगे। वे 18 को सुबह किरंदुल पहुंचेंगे, जहां बैठक व खनन क्षेत्रों के अवलोकन पश्चात रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 19 अप्रैल को लौह नगरी बचेली आएंगे। जिसके लिए बचेली गेस्ट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मुख्य मार्ग एनएमडीसी प्रवेश द्वार से लेकर गेस्ट हाउस तक की सडक़ों को ठीक किया जा रहा है, साथ ही रंगाई पुताई का कार्य भी हो रहा है। आगमन की तैयारियों को लेकर सभी विभाग के उच्चाधिकारी से लेकर कर्मचारी तैयारी में जुटे हैं।
गौरतलब है कि मार्च 2025 में सीएमडी का पद संभालने के बाद अमिताव मुखर्जी का यह पहला बैलाडीला दौरा है। 2023 से सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार का पद संभाल रहे थे। उससे पूर्व वे वित्त विभाग के निदेशक पद पर भी रहे।
बताया जा रहा है कि उनके आगमन पर सांस्कृतिक कार्यकम होंगे। दोनों परियोजना के खनन व प्लांट क्षेत्र का दौरा भी करेंगे, साथ ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी होंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 अप्रैल। दंतेवाड़ा में पुलिस ने अवैध शराब समेत वाहन जब्त किया।
पुलिस के अनसुार जिले के कटेकल्याण थाना अंतर्गत पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि बेंगलूर में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। कटेकल्याण थाना प्रभारी अर्जुन पटेल द्वारा पुलिस दल गठित की गई। इसके उपरांत छापेमारी की गई ।
बेंगलूर निवासी कुम्मा कुहरामी से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने तूफान वाहन में 14 लीटर अवैध शराब होना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त बीयर और शराब की खेप को जब्त किया गया । जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 हजार रुपए है। वहीं तूफान वाहन को भी जब्त किया गया । जिसकी अनुमानित मूल्य 5 लाख रुपये आंकी गई है। इस सफलता में थाना बल की सराहानीय भूमिका रही।
दंतेवाड़ा, 17 अप्रैल। जिला प्रशासन नें स्थानीय युवाओं को डिजिटल दुनिया से जोडऩे और उन्हें रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से, नवगुरुकुल संस्था के सहयोग से शैक्षणिक सत्र 2025 - 26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह कार्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क एवं आवासीय है, जिसमें छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, व्यावसायिक और पेशेवर कौशलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नवगुरुकुल का यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है जो सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद कोडिंग एवं बिजनेस एजुकेशन के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहते हैं।
इस प्रशिक्षण की अवधि 18 से 24 महीने की होगी, जिसमें छात्रों को नि:शुल्क हॉस्टल, लैपटॉप, इंटरनेट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। ज्ञात हो कि नवगुरुकुल द्वारा इसके पाठ्यक्रम को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि प्रतिभागी प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद आत्मविश्वास के साथ रोजगार की दुनिया में प्रवेश कर सकें।
अब तक दंतेवाड़ा जिले के शत प्रतिशत से अधिक छात्र इस कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं, जिनमें से 52 से अधिक छात्र देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित होकर रोजगार की दृष्टि से स्थापित हो चुके है।
विशेष बात यह है कि नवगुरुकुल के इस प्रशिक्षण सत्र में केवल मौलिक अंग्रेजी ज्ञान पर्याप्त रखी गयी है। इस प्रशिक्षण सत्र में सभी युवक-युवतियों अपना दाखिला ले सकते है। हालांकि महिलाओं को इस में प्राथमिकता दी जाएगी, और अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी और समावेशी रखी गई है। इसके लिए सबसे पहले एक स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जो 8वीं कक्षा स्तर के गणितीय विषयों जैसे कि पैटर्न्स, प्रतिशत, कार्य और समय, तथा रैखिक समीकरणों पर आधारित होगा।
दंतेवाड़ा, 17 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में छात्र और छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा दी जा रही है। जिससे वे स्व - रोजगार हासिल कर सके।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, दंतेवाड़ा में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संस्थान के हेल्थ केयर एवं आई.टी. ट्रेड अन्तर्गत 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। इस क्रम में 54 छात्राओं को इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता एवं उपाध्यक्ष कैलाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
इस दौरान शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा एवं जिला पंचायत सदस्य कमला विनय नाग ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।
आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 अप्रैल। छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा प्रदेश के आवासहीन परिवारों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने विशेष सर्वेक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिससे सभी को आवास की अवधारणा पूर्ण हो सके। दंतेवाड़ा जिले के जनपद पंचायत गीदम अंतर्गत ग्राम कासोली में विधायक चैतराम अटामी द्वारा मोर आवास मोर अधिकार एवं आवास प्लस सर्वे 2.0 के अंतर्गत सर्वेक्षण पखवाड़े का गुरुवार को शुभारंभ किया गया।
ज्ञात हो कि मोर आवास मोर अधिकार एवं आवास प्लस सर्वे 2.0 का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर 15 दिवसीय मोर दुआर-साय सरकार महा अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। मोर दुआर-साय सरकार महा अभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है, जिन्हें अब तक किसी भी आवासीय योजना के तहत पक्का आवास नहीं मिल सका है और उन्हें पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है।
इस महाभियान में राज्य के प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस 2.0 के हितग्राहियों के सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा, योजना अंतर्गत आवास की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य कराया जा सके। यह महाभियान तीन चरणों में संचालित होगा। पहले चरण में 15 से 19 अप्रैल के बीच जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। दूसरे चरण में 20 से 28 अप्रैल तक सभी ग्रामों में ग्राम सभाएं आयोजित कर घर-घर जाकर पात्र परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा।
तीसरे चरण में 29 और 30 अप्रैल को सभी सर्वेक्षणों की पुष्टि, ग्राम सभा की स्वीकृति और सत्यापन कर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राज्य कार्यालय को भेजी जाएगी।
इसके अलावा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रंगोली के माध्यम से आवास योजना प्लस 2.0 को विशेष प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
दंतेवाड़ा, 16 अप्रैल। गर्मी के तेवर तेज होने के साथ ही जल समस्या इन दिनों विकराल रूप धारण करने लगी है। गर्मी के कारण जल स्तर लगातार घटता जा रहा है। गर्मियों में पेयजल संकट की समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। बढ़ती गर्मी के बीच जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ ग्राम पंचायतों में हैंडपंप मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में हैंडपंप मरम्मत दल नियुक्त किया गया है, जो शिकायत प्राप्त होने पर मरम्मत करने मौके पर पहुंचेंगे। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा गर्मी में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। मरम्मत दल प्रत्येक विकासखंड के हरेक पंचायत और गांव में जाकर खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत करने के साथ-साथ लोगों को जल जागरूकता के लिए भी प्रोत्साहित करेगा। इस क्रम में ग्राम मोफलनार, टेकनार, सुरनार, मुलेर में मरम्मत दल द्वारा हैंडपंप संधारण किया गया।
एनएमडीसी बचेली में अम्बेडकर जयंती पर भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 अप्रैल। बैलाडीला आयरन ओर माइन, बचेली कॉम्प्लेक्स में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती ‘विश्व ज्ञान दिवस’ के रूप में भव्यता के साथ मनाई गई। एनएमडीसी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कर्मचारी एवं अधिकारी कल्याण समिति एवं महिला कुटीर उद्योग बचेली द्वारा परियोजना स्थित अम्बेडकर भवन में यह आयोजन संपन्न हुआ। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत मुख्य अतिथि बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक एवं अन्य सभी गणमान्य अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें आदिवासी क्षेत्र दुगेली के स्कूली छात्रों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बचेली परियोजना प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक ने अपने उद्बोधन में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के विराट व्यक्तित्व को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के विचारों और उनके द्वारा स्थापित आदर्शों की प्रासंगिकता समय की सीमा से परे है। इतने वर्षों के बाद भी बाबासहेब अम्बेडकर के विचार सम्पूर्ण भारत के पथ प्रदर्शक बने हुए हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजू जायसवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका, बचेली, रबिंद्र नारायण, परियोजना प्रमुख वर्क्स-बचेली, श्रमिक संघों के पदाधिकारी जागेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष, एसकेएमएस एवं चंद्र कुमार मण्डावी, अध्यक्ष, एमएमडब्ल्यूयू ने भी इस अवसर पर अपने भाव प्रकट करते हुए भारत की समाजिक समानता में बाबासहेब अम्बेडकर के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर डी पी शेट्टी, महाप्रबंधक , जी. घोरई, महाप्रबंधक , टी. शिवा कुमार, खान प्रबंधक/ महाप्रबंधक , सौरभ कुमार, उप महाप्रबंधक, के पी बंसोड़, उप महाप्रबंधक , तिरुपति राव, उप महाप्रबंधक, बचेली के सभी पार्षदगण, उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 अप्रैल। राज्य सरकार के मछुआ कल्याण बोर्ड द्वारा मछली पालन से किसानों की आय बढ़ाने के विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। गौरतलब है कि मछली पालन हेतु राज्य सरकार द्वारा विशेष अनुदान दिए जाते हैं।
इसी क्रम में मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा द्वारा कार्यालय जिला पंचायत दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में प्रवास के दौरान समस्त मछुआ सहकारी समिति एवं निजी मत्स्य कृषकों से मछली पालन संबंधित विभिन्न विषयों पर आवश्यक चर्चा कर उन्हें मत्स्य पालन से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने मत्स्य पालक किसानों को मछली पालन के आधुनिक तौर-तरीके अपनाने की सलाह दी।
इस बैठक के दौरान विभाग के प्रभारी दीपक कुमार बघेल, अशोक कुमार पुनेम मनसीलाल नेताम और विद्याभूषण द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई।
नगर विकास और नागरिक सुविधा सर्वोपरि -पालिकाध्यक्ष रूबी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 16 अप्रैल। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह ने नागरिकों की प्रमुख समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में पहल करते हुए किरंदुल नगर के मुख्य मार्ग की मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवा दिया है।
उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड से कोड़ेनार चार नंबर तक का मुख्य मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में था। सडक़ पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, जिससे नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर नागरिकों ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय से कई बार शिकायत की थी, लेकिन केवल आश्वासन ही मिले, समाधान नहीं।
वर्तमान में नगर पालिका का कार्यभार भाजपा की श्रीमती रूबी शैलेन्द्र सिंह के हाथों में है। उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए मुख्य मार्ग की मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण कार्य को तत्काल शुरू करवा दिया। श्रीमती सिंह ने आश्वस्त किया है कि नगर के विकास और नागरिक सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए छोटी-बड़ी सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। सडक़ मरम्मत के साथ-साथ अन्य नागरिक समस्याओं के समाधान हेतु भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
दंतेवाड़ा, 15 अप्रैल। जिला प्रशासन की समय बैठक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ली। बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार के प्रथम चरण के तहत प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निराकरण पर जोर देते हुए कहा कि सभी विभाग प्रमुख निराकृत करने के लिए तय किए गए समयावधि में आवेदन समाधान को सर्व प्राथमिकता देवें। इसके लिए सर्वप्रथम प्राप्त आवेदनों मांगो शिकायतों का स्क्रुटनी करें और अपने कार्यालय स्तर के आवेदनों को बिना देरी किए समाधान करने में जुट जाएं चूंकि कई आवेदन ऐसे भी होंगे जो शासन स्तर पर ही निराकृत हो सकते है ऐसे आवेदनों का वर्गीकरण करके अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन ले और आवेदकों की मांगों के समाधान का यथासंभव स्वीकार्य जनक हल निकाले। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा सुशासन तिहार 2025 की विभागवार ऑनलाइन एंट्री की प्रगति की जानकारी लेते हुए इसे मिशन मोड में करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने सुशासन तिहार 2025 के संदर्भ में बताया कि सुशासन तिहार आम जनता से सीधे संवाद का एक सशक्त माध्यम है। आमजनों की समस्याओं को धरातलीय स्तर पर जानने समझने और उसके निराकरण का यह उपयुक्त अवसर है ताकि उन्हें विश्वास दिलाया जा सके कि शासन प्रशासन उनके मांगों शिकायत समस्याओं का निराकरण करने के लिए तत्पर है। उल्लेखनीय है सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले के पंचायत, ब्लॉक एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में समाधान पेटियों और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कुल लगभग 38,116 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
अत: शासन की मंशानुरूप अपनी विभागीय सेवाओं को कार्यशील बनाने के लिए सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदनों का सौ प्रतिशत निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि वे सार्वजनिक परिवहन सेवा को आम जनों के लिए सुलभ बनाने हेतु ई-रिक्षा परिचालन के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करें। इसके साथ ही बैठक में पोषण पखवाड़ा, पोषण गतिविधियां, पोर्टल एंट्री, आवास सर्वे, ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना, सहित विभिन्न समय सीमा के मुददो पर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नगर विकास और नागरिक सुविधा सर्वोपरि-पालिका अध्यक्ष रूबी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 15 अप्रैल। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेन्द्र सिंह ने नागरिकों की प्रमुख समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में पहल करते हुए किरंदुल नगर के मुख्य मार्ग की मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवा दिया है।
उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड से कोड़ेनार चार नंबर तक का मुख्य मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में था। सडक़ पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, जिससे नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर नागरिकों ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय से कई बार शिकायत की थी, लेकिन केवल आश्वासन ही मिले, समाधान नहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,15 अप्रैल। एनएमडीसी बीआईओएम बचेली प्रांगण में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)के अग्नि शमन दस्ता द्वारा 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया, जो कि आगामी 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में आयोजित किया जाएगा।
अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ बी वेंकटेश्वरलू, अधिशासी निदेशक, बीआईओएम बचेली एवं पंकज रामोत्रा, कमांडेंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीआईओएम बचेली के द्वारा अग्नि संबंध सेवा के शहीदों को बलिदानी स्मारक पर श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक ने वर्ष 2025 के अग्नि सुरक्षा का पब्लिसिटी थीम एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को राज्य वित्त करें विषय पर अग्नि सुरक्षा से संबंधित लीफलेट का विमोचन भी किया।
बचेली,15 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली में भव्य झांकी निकाली निकाली गई।
पुराना मार्केट से शुरू होकर एनएमडीसी टाउनशिप हाईटेक कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, मेन रोड गौरव पथ होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव समिति पुराना मार्केट बंगाली कैंप नंबर 1 द्वारा आयोजित इस झांकी में आकर्षक का केन्द्र बजंरग बली की भव्य प्रतिमा, साथ ही सीता-राम की प्रतिमा भी थी।
पहली बार बचेली नगर में इस तरह भव्य झांकी निकाली गई। साथ ही डीजे की धुन पर रामभक्त झूमते नजर आए। जय श्री राम के जयकारे व भक्ति गीतों से वातावरण पूरा भक्तियम हो गयां। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल। नक्सलवाद पीडि़त परिवारों के पुनर्वास की दिशा में जिला प्रशासन नें महत्वपूर्ण पहल की। जिससे संबंधित परिवार मुख्य धारा में जुड़ सकें।
प्रशासन की कार्य योजना के अंतर्गत लगभग 100 नक्सल पीडि़त परिवारों के सदस्यों को सोमवार के दिवस लाइवलीहुड कॉलेज, दंतेवाड़ा के प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण करवाया गया।
इस दौरान कॉलेज परिसर में इन सभी प्रतिभागियों की काउंसलिंग की गई, जहां उन्हें विभिन्न आजीविका संबंधी गतिविधियों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी 10 दिनों के भीतर इन प्रतिभागियों का प्रशिक्षण प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। इस पहल का उद्देश्य न केवल पीडि़त परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी प्रदान करना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल। भारतीय संविधान के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले, सामाजिक विषमताओं के विरुद्ध विद्रोह का झंडा बुलंद करने वाले, सामाजिक समरसता के जन नायक भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती जिला पंचायत में गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने भारत के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दलित एवं वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए सदैव संघर्ष किया। उन्होंने समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। वर्तमान में जो राजनैतिक और सामाजिक अधिकार हमें प्राप्त हुए है, वो बाबा साहब की ही देन है।
विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि संविधान के रचयिता डॉ. अम्बेडकर के आदर्श एवं सिद्धांत सदैव प्रासंगिक रहेंगे। भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार नागरिकों के महत्वपूर्ण अधिकार है। जिनका उद्देश्य नागरिकों की स्वतंत्रता और गरिमा की रक्षा करना है। इन मौलिक अधिकारों के सृजन का श्रेय भी डॉ. अम्बेडकर को है। आज हम आन - बान और शान से अपनी जिम्मेदारियों का वहन कर रहें है। जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन का अधिकार मिला है। इसमें डॉ. अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दलितों के उत्थान और उनके राजनैतिक अधिकारों के संघर्ष के परिप्रेक्ष्य में बाबा साहब का नाम सदैव अमर रहेेगा।
उनके दिखाये गये रास्तों का अनुकरण करना हम सभी का कर्तव्य है।
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि के तौर पर जो समानता का अधिकार हमें आज प्राप्त हुआ है। इसके लिए डॉ अम्बेडकर के हमेशा ऋण रहेंगे। उनका लक्ष्य समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति का भला करना था। अत: हमें उनके मंशानुरूप शासन की योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास सहभागी बनना है।
विकास के लिए बनाये योजना - कलेक्टर
इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी नें उपस्थित सरपंचों से आग्रह किया कि वे ग्रामसभा से अनुमोदन कराकर अपने-अपने ग्राम पंचायतों से विकास कार्यों जैसे सडक़, पुल पुलिया, नाला-नाली निर्माण, जल सरंचनाओं के निर्माण संबंधित योजनाओं के प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष उपलब्ध कराये ताकि उनका क्रियान्वयन जल्द से जल्द हो।
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का वर्चुअल सम्बोधन श्रवण किया गया। साथ ही संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया। ग्राम पंचायतों और सीएससी के वीएलई के मध्य एमओयू किया गया व आवास सर्वे में सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग हेतु निवेदन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम,जिला पंचायत सदस्य कमला नाग, तिलेश्वरी नागेश, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर, सीईओ जयंत नाहटा और उप संचालक मिथिलेश किसान प्रमुख रुप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल। जिला अस्पताल में विधायक चैतराम अटामी ने ऑपरेशन थिएटर का सोमवार को लोकार्पण किया। जिससे रोगियों को विशेष लाभ मिलेगा।
इसके अतिरिक्त दूरस्थ क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और रोगियों हेतु एम्बुलेंस भी प्रदान की गई। जिसमें सोनोग्राफी की विशेष सुविधा भी उपलब्ध होगी।
इसी कड़ी में सोनोग्राफी सुविधा भी आरंभ की गई।
गौरतलब है कि तीन माह पूर्व संक्रमण के चलते जिला चिकित्सालय का ऑपरेशन थिएटर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिससे मरीजों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा था। इस दौरान विधायक चैतराम अटामी ने उद्बोधन में कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सतत् मेहनत से ऑपरेशन थिएटर को पुन: शुरू किया जा सका है। उन्होंने इस प्रयास के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया। इसके साथ ही एम्बुलेंस सह सोनोग्राफी का भी इस अवसर पर शुभारंभ किया गया।
जो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं एवं जरूरतमंदों को घर-घर जाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी। ज्ञात हो कि पूर्व में ग्रामीणों को दूर-दराज के स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर सोनोग्राफी करवानी पड़ती थी, परंतु अब इस सेवा के माध्यम से उन्हें राहत मिलेगी।
छात्राओं के लिए बस सेवा
इस प्रकार कारली में स्थित जीएनएम सेंटर में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को जिला चिकित्सालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करने हेतु बस सेवा भी शुरू की गई है। जिससे उन्हें जिला चिकित्सालय और जीएनएम सेंटर आने जाने सुविधा होगी। मौके पर विधायक ने स्वयं बस चलाकर इसका शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा, सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके और सिविल सर्जन डॉ. अभय तोमर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल। दंतेवाड़ा में बचेली पुलिस को महिला की कब्जे से बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप मिली। पुलिस को बचेली के वार्ड - 12 निवासी काली मंडल के घर से दवाओं की बिक्री की सूचना मिली थी। महिला के घर पर पुलिस में छापेमारी की। जिसमें बड़ी मात्रा में नशीली सिरप और टेबलेट समेत नगदी और मोबाइल बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 10 हजार रुपए आंकी गई।
बचेली, 14 अप्रैल। नगर के केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में चल रहे क्रिकेट समर कैप में खेल से जुड़ी बारिकियों को सिखाया जा रहा है। इस शिविर में लगभग 30-35 बच्चे नियमित रूप से सुबह व शाम को क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हंै।
फिजिकल फिटनेस, कैचिंग फील्डिंग, प्रैक्टिस स्किल की ट्रेनिंग नगर के क्रिकेट खिलाडिय़ों के द्वारा दी जा रही है। शाम को 4 से 6.30 बजे तक नेट्स में बैटिंग व बॉलिंग व क्रिकेट अन्य बारिकीयां बता रहे हैं। मुख्य रूप से अमन चौरसिया, अमन कश्यप, विशाल नायक व गरिमा बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं।
गौरतलब है कि एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी व क्रिकेट जैसे खेलों के लिए समर का आयोजन किया जाता है, लेकिन कोविड के बाद से इसका आयेाजन नहीं हो रहा है। जिससे बच्चो में मायूसी है। बच्चों सहित अभिभावक ने एनएमडीसी प्रबंधन से मंाग की है कि पहले की तरह ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चो के लिए खेल से संबंधित शिविर लगाया जाए, ताकि बच्चों को लाभ मिल सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 अप्रैल। बचेली में बैसाखी पर्व उत्साह के साथ गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में मनाया गया। रविवार को नगर के वार्ड 3 स्थित गुरुद्वारा में कीर्तन -अरदास आयोजित हुआ।
शनिवार को निशान साहिब का चोला बदली हुआ। शुक्रवार को लंगर का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में सिख समाज के साथ ही अन्य समाज के लोग भी इसमें शामिल हुए।
सिख समाज के सुखविंदर सिंह ने बताया कि खालसा पंथ की स्थापना दिवस और नववर्ष के रूप में वैसाखी पर्व मनाया जाता है।
बताते हैं कि सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना इसी दिन की थी, तभी से समाज द्वारा बैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है। मान्यता कि वैशाखी बसंत ऋतु का प्रतीक है। नगर की सुख-शांति के लिए अरदास किया गया।