दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 16 जून। दंतेवाड़ा में नौकरी के नाम पर ठगी -अपहरण का अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस द्वारा दिनदहाड़े अपहरण के मामले में 7 आरोपियों की घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया।
इस मामले के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दीवान ने बताया कि पुलिस थाना गीदम अंतर्गत बुधपदर के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ युवकों द्वारा गांव के युवाओं को जबरन किसी अज्ञात स्थान में ले जाया जा रहा है। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई।
पुलिस दल द्वारा बारसूर - चित्रकोट रोड में घेराबंदी की गई। जहां से सात युवकों की गिरफ्तारी की गई। घटना के मुख्य सूत्रधार दंतेवाड़ा निवासी राजू अंसारी को गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा कसोली कारली बुधपदर के युवा से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे वसूल किये गए थे। इसमें से कुछ राशि वापस की गई, वहीं शेष राशि बकाया थी। इसी राशि के लेन देन हेतु युवकों को अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा था।