दन्तेवाड़ा

डायरिया रोधी रथ को हरी झंडी, 30 हजार से अधिक बच्चों को लाभ
17-Jun-2025 9:47 PM
डायरिया रोधी रथ को हरी झंडी, 30 हजार से अधिक बच्चों को लाभ

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 17 जून। छत्तीसगढ़ में एक साथ प्रारंभ किए गए स्टाप डायरिया कैम्पेन का दंतेवाड़ा में मंगलवार को शुरुआत की गई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने जिला कार्यालय परिसर से  ‘ ‘स्टाप डायरिया रथ’’ को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की।

उल्लेखनीय है कि यह 45 दिवसीय जन-जागरूकता अभियान जिले में मौसमी बीमारियों, विशेषकर डायरिया से बचाव एवं प्रभावी प्रबंधन हेतु चलाया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य लोगों को डायरिया के कारण होने वाले निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) से अवगत कराना और समय पर उपचार हेतु उन्हें प्रेरित करना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान के तहत पाँच वर्ष तक की आयु के समस्त बच्चों को विशेष रूप से शामिल करते हुए जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट घर-घर जाकर वितरित किए जाएंगे। मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे रहेंगे।  32888 बच्चों को इस अभियान के अंतर्गत कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विभाग के समस्त अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट