दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 जून। ‘छू लो आसमान’ दंतेवाड़ा जिले की आवासीय कोचिंग संस्था, ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है। हाल ही में नीट यूजी - 2025 के तहत जारी परीक्षा परिणामों में संस्था के 39 विद्यार्थियों ने परीक्षा अन्तर्गत अर्हता हासिल की है। ज्ञात हो कि संस्था के 128 विद्यार्थियों ने नीट यूजी 2025 परीक्षा दी थी।
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीट मिलना तय है। इन छात्रों में समीर (अंक 343 वर्ग एसटी) पिता लच्छू राम मेटापाल, इंद्र कुमार (अंक 336 वर्ग एसटी) पिता फागनु राउतपारा, लाला गुड़ा, विकासखंड बास्तानार, संतोष पोडियम (अंक 336 वर्ग एसटी) पिता कोसा चिकपाल, परचेली, रत्ना रामू (अंक 334 वर्ग एसटी) रामू धुरली शामिल हैं। ये सभी छात्र जिले के दूरस्थ, आदिवासी और आंतरिक इलाकों से आते हैं, और उन्होंने यह सिद्ध किया है कि अवसर मिलने पर कोई भी छात्र बुलंदियां छू सकता है।
इस शानदार सफलता पर कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा ने इन विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एसके अम्बस्त एवं जिला मिशन समन्वयक हरीश गौतम ने चारों विद्यार्थियों सहित सभी 39 क्वालीफाई विद्यार्थियों को बधाई दी है।
42 पंचायत सचिवों के तबादले
दंतेवाड़ा, 23 जून। दंतेवाड़ा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयंत नाहटा द्वारा 42 पंचायत सचिवों का तबादला किया गया है। इस आदेश के फलस्वरुप के शासकीय कार्यों में गति का समावेश होगा। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा में अनेक ग्राम पंचायत सचिव लंबे समय से एक ही ग्राम पंचायत में पदस्थ थे। इसके फलस्वरुप विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन में अपेक्षित तेजी का अभाव परिलक्षित हो रहा था। इस आदेश के फलस्वरुप विभागीय कार्यों पारदर्शिता और सुशासन में इजाफा होगा।