दन्तेवाड़ा

ईडी ने योग को दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने पर दिया जोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 जून। एनएमडीसी बचेली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। शनिवार को बचेली के गेस्ट हाउस बैला क्लब में योगाभ्यास कर जीवन में योग का महत्व व योग आसनों से लाभ पर प्रकाश डाला गया। योग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न योगासनों, योग क्रियाओं का लाभ बताया। जिसमें अनुलोम विलोम, भ्रामरी, तड़ासन, व्रजासन, भुंजासन जैसे कई आसानों को सिखाया गया।
बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारी व उनके परिवारजनों द्वारा योग किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक ने कहा कि योग दिवस के माध्यम से हम अपनी पांरपरिक योग प्रथाओं को फिर से जीवंत कर पा रहे हंै। उन्होंने योग को दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया तथा योग से मिलने वाले मानसिक लाभ पर भी चर्चा की।
साथ ही कहा कि शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से दुरूस्त रहने के लिए तथा कार्यस्थल, घर और समुदाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रखने के लिए सबको ऐसे कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए।
एनएमडीसी बचेली हमेशा से ही लोगों के स्वास्थ्य कल्याण के प्रति सजग व संकल्पित रही है। इस दिवस का उद्देश्य जीवन में उत्तम मानसिक स्वास्थय प्रथाओं को अपनाने के लिए योग के महत्व पर ध्यान देना है तथा आध्यात्मिक व शारीरिक योगाभ्यासों से होनें वाले लाभ के बारे में जागरूकता फैलाना है।
इस दौरान उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक पी. रामायण, महाप्रबंधक खनन कोडाली श्रीधर, जीएम टी शिवा कुमार, उपमहाप्रबंधक कार्मिक सौरभ मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन सहित अन्य विभागाध्यक्ष, कर्मचारी अधिकारियों की मौजूदगी रही।