दन्तेवाड़ा

बेतरतीब ढंग से रखी मिट्टी से बारिश में फिसल कर गिर रहे दुपहिया चालक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 जून। भांसी से बचेली होते हुए किरंदुल तक बनाई गई 20 किलोमीटर लंबी नई सडक़ स्थानीय जनता के लिए राहत बननी थी, लेकिन फिलहाल वर्तमान में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही ने इसे परेशानी का सबब बना दिया है।
सडक़ निर्माण के बाद दोनों किनारों पर खाली जगह को मिट्टी से भरकर समतल करने के लिए सडक़ पर यू ही मिट्टी को फैला दिया गया है। आधा सडक़ मिट्टी के कारण घिर चुका है। अब जब बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, यह मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है। खासकर दुपहिया वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर बाइक सवार फिसलकर गिर रहे हैं और गंभीर चोटों का शिकार भी हो रहे हैं।
इस 20 किलोमीटर लंबी नई सडक़ का निर्माण तो पूरा हो गया, लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि यह सडक़ आमजन के लिए सुविधा की बजाय खतरा बन रही है। बारिश की शुरुआत ने स्थिति को और भी भयावह बना दिया है। मिट्टी अब कीचड़ में तब्दील हो रही है, जिससे विशेषकर दुपहिया वाहन चालक बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
इतना ही नहीं, सडक़ किनारे बेतरतीब ढंग से रखी मिट्टी के कारण विपरीत दिशा से आने वाले बड़े वाहनों को रास्ता देने में भी दिक्कत हो रही है। कई मोड़ों पर मिट्टी इस कदर फैली हुई है कि सामने से आ रही गाडिय़ों का अनुमान लगाना भी मुश्किल हो रहा है, जिससे टक्कर और दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। सडक़ किनारे मिट्टी की ऊंची-ऊंची ढेरों ने मोड़ों पर दृश्यता को भी बाधित कर दिया है। इसके अलावा विपरीत दिशा से आ रहे भारी वाहनों को पास देने में भी भारी दिक्कत हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि इस समस्या का तत्काल समाधान निकाला जाए।
मिट्टी को समतल कर सडक़ को सुरक्षित किया जाए, ताकि आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।