प्रेसवार्ता कर बताया-चरणबद्ध होंगे शिक्षा न्याय आंदोलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 जून। शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्रेसवार्ता के कार्यक्रम को संचालित करते हुए जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा ने कहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण लाने के विरोध में क्रमबद्ध शिक्षा न्याय आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया है। तत्संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष नगेंद्र नेगी ने 6 जून को प्रेसवार्ता कर उपस्थित पत्रकारों को बताया कि प्रदेश की बीजेपी सरकार इस प्रक्रिया से प्रदेश के 10463 स्कूल बंद करने जा रही है तथा 45 हजार से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त कर रही है।
कार्यक्रम में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता चंद्रदेव राय पूर्व विधायक बिलाइगढ़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा इस प्रकार युक्तियुक्तिकरण की प्रक्रिया से 10 हजार से ज्यादा स्कूल बंद होने से शिक्षकों के साथ रसोइयों, चैकीदार,भृत्य, महिला समूहों के रोजगार पर भी सीधा प्रभाव पड़ेगा।
सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर बस्तर, सरगुजा, जशपुर जैसे जगहों पर स्कूलों की कमी होगी, सरकार झूठ बोल रही कि स्कूल बंद नहीं होंगे। भाजपा ने विधानसभा चुनावों में दावा किया था राज्य में 58 हजार शिक्षकों के पद खाली है।
चंद्रदेव राय ने प्रेसवार्ता में आगे कहा कि भाजपा सरकार ने विधानसभा में घोषणा किया 35 हजार पद भरे जायेंगे, इस वर्ष बजट में भी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की बात की गयी है लेकिन यह भर्तियां नहीं करनी पड़े, इसलिये 45 हजार पद समाप्त किये जा रहे है। जब पद ही खाली नही रहेंगे तो भर्ती कहां से करेंगे। युक्तियुक्तकरण शिक्षा विरोधी, रोजगार विरोधी कदम है। 10 हजार स्कूलो के बंद होने से रसोईया, चौकीदार, भृत्य जैसे पद भी समाप्त होंगे हजारों लोगों के रोजगार के अवसर समाप्त होंगे।
कांग्रेस इसके खिलाफ जमीनी लड़ाई लडऩे जा रही है अब सभी जिलों एवं ब्लाकों में आंदोलन चलाने का फैसला लिया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार की ये नीति जनविरोधी है उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शिक्षा में नवाचार लाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के निशुल्क स्कूल बड़ी संख्या में खोले थे जिनकी शिक्षा का स्तर निजी स्कूलों से कहीं अच्छा दिखने लगा था। अभिभावकों द्वारा भी अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाने की होड़ मच गई थी वहीं भाजपा की सरकार आते ही सिर्फ और सिर्फ कमीशनखोरी का खेल चल गया और निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने के लिए ही ये युक्तियुक्तकरण किये जाने का शाजिस रची जा रहा है।
इस वार्ता के माध्यम से जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर अध्यक्ष द्वय नगेंद्र नेगी व अनिल शुक्ला ने ऐलान किया है कि युक्तियुक्तकरण के विरोध में पार्टी 5,6 और 7 जून 2025 को जिला स्तर पर प्रेसवार्ता करेगी. 9 से 11 जून तक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का घेराव करेंगे, 16 से 25 जून को 5 किमी की पदयात्रा होगी और 26 से 30 जून को युक्तियुक्तकरण से प्रभावित स्कूल में जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा।
आज इस प्रेसवार्ता में बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, पयरव विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक,पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण गुप्ता,प्रांतीय प्रवक्ता द्वय हरेराम तिवारी व संजय देवांगन,, शेख ताजीम, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य यतीश गांधी, प्रदीप मिश्रा, जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी महामन्त्री विकास शर्मा,जिला कांग्रेस प्रवक्ता द्वय रिंकि पांडेय व विनोद कपूर,डॉ परमानंद साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।