सारंगढ़-बिलाईगढ़
415 करोड़ का मुआवजा घोटाला, डिप्टी कलेक्टर सस्पेंड
17-Jun-2025 6:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 जून। भू अर्जन घोटाला मामले में डिप्टी कलेक्टर अशोक मार्बल को सस्पेंड कर दिया गया है।
जांच में 415 करोड़ के बजरमुड़ा मुआवजा घोटाला में गारे, पेल्मा, सेक्टर 3 कोल ब्लॉक भूमि अधिग्रहण में तत्कालीन घरघोड़ा एसडीएम अशोक मार्बल की संलिप्तता पाई गई। रायगढ़ निवासी दुर्गेश शर्मा की शिकायत पर गठित आईएएस रमेश शर्मा की जांच कमेटी ने घोटाले को सुनियोजित और आपराधिक साजिश करार दिया।
अब तक 2 पटवारी निलंबित हो चुके हैं। अब वर्तमान सारंगढ़ डिप्टी कलेक्टर अशोक मार्बल पर कार्रवाई हुई है। आरोप है कि राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों व भू माफिया की मिलीभगत से हुई 415 करोड़ की धांधली असिंचित भूमि को सिंचित बताकर, पेड़ों की संख्या बढ़ाकर और टीन शेड को पक्का निर्माण बताकर मुआवजा की राशि में हेराफेरी किए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


