सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 7 जून। थाना प्रभारी विणा यादव के आने के बाद एक के बाद एक अवैध शराब कोचियों के उपर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन लडक़े मोटरसायकिल से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब ले जा रहे थे जिन्हे पुलिस ने जब्त की।
पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंजनेय वार्ष्नेय के निर्देशन में अवैध शराब,जुआ,सट्टा, गांजा जैसे अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने थाना प्रभारी भटगांव निरीक्षक वीणा यादव के नेतृत्व में 5 जून को मुखबिर सूचना पर ग्राम भटगांव के तीन लडक़े मोटर सायकल में एक साथ बैठकर ग्राम जोरा से भटगांव देवसागर चौक के तरफ अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन करते आ रहे है, पीछे में बैठा लडक़ा अपने हाथ में एक प्लाास्टिक के झोला में महुआ शराब पकड़ा है। लडक़े अपना नाम विकास पटेल एवं पीछे बैठा लडक़ा नरेन्द्र कुमार टंडन उर्फ जम्मू, निवासी भटगांव का रहने वाले बताये। पीछे बैठे नरेन्द्र कुमार टंडन उर्फ जम्मू जिसके हाथ में रखें झोला को चेक कराने बोला तो झोला को खोलकर दिखाया जिसके अंदर सफेद प्लास्टिक झिल्ली में भरी हुई करीबन 10 लीटर अवैध हाथ भ_ी से बनी कच्ची महुआ शराब मिला।
आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है।