सारंगढ़-बिलाईगढ़

सचिवों की समीक्षा बैठक
08-Jun-2025 9:31 PM
सचिवों की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 8 जून। जपं सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक एवं मनरेगा अधिकारी युवराज पटेल के द्वारा सचिवों की 12 बिंदुओं पर एक बैठक ली।

बैठक में सीईओ राधे श्याम नायक ने सचिवों को सभी विषयों को बिंदुवार बताए और समझाए। उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण, अप्रारम्भ एवं पूर्णता की समीक्षा , एसबीएम के अंतर्गत कचरा कलेक्शन, साइकोलॉजिकल टॉयलेट एवं सेग्रीगेशन शेड निर्माण की समीक्षा , एनआरएलएम, मनरेगा, अभिलेख (एक पेड़ मां के नाम ), सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा, जेजेएम की समीक्षा,पुराने एलाकाइंड का डिसमेंटल का प्रस्ताव, ग्रामीण सचिवालय प्रारंभ करना , अटल डिजिटल सुविधा केंद्र,ग्राम वन समिति  तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की पहल करने की बात उपस्थित सचिवों को बताई।

साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के द्वारा निर्धारित मापदंड से बड़ा आवास बनाने की कोशिश करते हैं जिसके कारण आवास योजना में हम पिछड़ रहे हैं। आवास योजना में हमें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था, पुन: राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने आप सभी ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें । इस योजना में 90 दिवस मनरेगा का कार्य जरूरी है, इस बात को विशेष ध्यान देवें।


अन्य पोस्ट