सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 जून। बिलाईगढ़ क्षेत्र की मुख्य सडक़ें लंबे समय से खस्ताहाल बनी हुई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी सडक़ों के कारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं, वहीं वाहन चालकों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि खराब सडक़ों के कारण न केवल दैनिक आवाजाही प्रभावित हो रही है, बल्कि स्कूली बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को भी विशेष रूप से परेशानी उठानी पड़ रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और निवासियों ने प्रशासन से इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की है। बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा, हमने कई बार संबंधित विभाग को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जनता को हो रही असुविधा को देखते हुए सडक़ों की मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए।
क्षेत्रवासियों की मांग है कि प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर सडक़ मरम्मत आरंभ करे, ताकि आम जनजीवन सामान्य हो सके और भविष्य में दुर्घटनाओं की आशंका को टाला जा सके।