सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 जून। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के नेतृत्व में 9 जून को मुखबिर सूचना पर ग्राम बिरनीपाली बेरियर के पास घेराबंदी कर महाराजा बस में सवार 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा।
उनके कब्जे से एक नीला रंग के बैग में रखा हुआ 10 पैकेट गांजा कुल 10 किलो 400 ग्राम एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाईल जुमला किमती लगभग 106000 रूपये को जप्त कर धारा 20 बी के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगण धीरज पिता सुरेश उम्र 24 वर्ष साकिन हस्सनपुर थाना मेवात जिला मेवात हरियाणा, पुष्पेश इंदौरा पिता लाला राम उम्र 31 वर्ष साकिन हरचन्दपुर थाना यु आई टी फेस 3 जिला अलवर राजस्थान । (03) शिवा कुमार पिता सत्यनारायण उम्र 31 वर्ष साकिन हरचन्दपुर थाना यु आई टी फेस 3 जिला अलवर राजस्थान के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली मे अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


