सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 जून। कलेक्टर संजय कनौजे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई । डॉ. एफआर निराला जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्ग दर्शन में निम्न विषय पर चर्चा की गई । राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के दिशा निर्देश पर समस्त विभागों से चर्चा हुई ।
जिले के सभी विभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर सभी शासकीय भवनों और कार्यालयों को तंबाकू मुक्त करने पर चर्चा की गई । जिले के सभी महाविद्यालयों और स्कूलों को तंबाकू मुक्त घोषित करने पर चर्चा हुई। जिले में कोटपा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय प्रवर्तन दल द्वारा नियमित चालानी एक्टिविटी पर बातें हुई, जिले में तंबाकू उत्पाद,पान मसाले के प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष विज्ञापनों को हटाने हेतु नगरीय निकाय से चर्चा की गई ।
समाज कल्याण विभाग, भारत माता वाहिनी, बिहान, मितानिन कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर महिलाओं में तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रसारित करने हेतु विभाग से चर्चा की गई। पुलिसविभाग द्वारा राज्य व जिला स्तर पर आयोजित एजेंडा में कोटपा अधिनियम को शामिल कर समीक्षा किए जाने पर चर्चा हुई ।
कार्यक्रम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय प्रवर्तन दल प्रत्येक शनिवार के दिन स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम विभाग द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 के उल्लंघन पर जिले में चालनी कार्यवाही में अन्य विभाग से सहयोग पे चर्चा हुई।