सारंगढ़-बिलाईगढ़

लता बनीं पंचायत समिति की अध्यक्ष
17-Jun-2025 6:37 PM
लता बनीं पंचायत समिति की अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 17 जून । ग्राम पंचायत में स्थाई समितियों का गठन हुआ। ग्राम पंचायत कोसीर में लता पोलेश्वर कुमार बनज (अधिवक्ता )उप सरपंच पदेन स्थाई शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष बनाई गईं।

लता बनज गांव की पहली महिला उप सरपंच निर्विरोध चुनकर बनी है, वहीं गांव में पहली ऐसी महिला है जो शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष बनी हैं।

लता बनज ने बताया कि शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग पर नजर रहेगी, खास कर शिक्षा विभाग में अपने ग्राम पंचायत के स्कूलों का निरीक्षण कर स्कूलों की व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। कोताही बरतने पाए जाने पर शिक्षा विभाग से उचित कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।


अन्य पोस्ट