सारंगढ़-बिलाईगढ़

चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार
08-Jun-2025 7:14 PM
चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 8 जून। भटगांव पुलिस ने चोरी के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से तीन अलग-अलग प्रकरणों में चोरी किये गये सामान मोटरसाइकिल, सबमर्सिबल पंप, बैटरी, जुमला कीमती लगभग 80 हजार रुपये जब्त किया  गया।

पुलिस के अनुसार चोरी के प्रकरणों के अज्ञात आरोपियों का पता तलाश कर धर पकड़ करने थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी। छ: जून को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिकनीडीह का दावेद केंवट, महेश्वर चंद्रा चोरी का मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राम धोबनी के अनुराग साहू के पास गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ग्राम धोबनी चौकी बेलदुला के अनुराग साहू के घर जाकर रेड किये जहां दावेद, महेश्वर  अनुराग साहू को पकड़े।

अनुराग साहू से पूछताछ करने पर चोरी किए सामानों को अपने पास रखना स्वीकार किया। तीनों पकड़े गए आरोपियों ने चोरी किए सभी सामानों को ग्राम रायकोना के मणिकांत साहू के पास रखना बताया।

मणिकांत साहू को उसके घर जाकर पकडक़र पूछताछ करने पर  मोटरसाइकिल, सबमर्सिबल पंप, 03 नग बैटरी को अपने पास रखना स्वीकार किया और अपने घर के अंदर से निकालकर चोरी किए मोटरसाइकिल  एवं एक पुरानी सबमर्सिबल पंप और 3 नग बैटरी जुमला कीमती लगभग 80 हजार रुपये को मणिकांत साहू से बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा का घटित करने का पर्याप्त सबूत पाए जाने से 7 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट