पक्का आवास मिलने पर सीएम-कृषि मंत्री का जताया आभार
बलरामपुर,7 जनवरी। कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना अंतर्गत पहाड़ी कोरवा हितग्राही महेन्द्र कोरवा को पक्के आवास की चाबी सौंपी गई।
गौरतलब है कि प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम जिला प्रवास के दौरान बलरामपुर नगरीय निकाय के अंतर्गत चांदो चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थेे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री नेताम ने प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत नगरपालिका बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 10 निवासी महेन्द्र कोरवा को उनके पक्के आवास की चाबी दी।
कार्यक्रम में मंत्री श्री नेताम के हाथ से आवास की चाबी पाकर खुश हुए महेन्द्र कोरवा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान हमें मंत्री श्री नेताम से मिलने का अवसर मिला, हम काफी खुश हैं। वे कहते हैं कि मंत्री के द्वारा पक्के आवास की चाबी मिली है और पक्का आवास मिलने से हमारी मुश्किलें कम हो गई है। मैंने सोचा नहीं था कि मैं अपने जीवन में परिवार के साथ पक्के आवास में रह पाऊंगा। मैं खेती और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता हूं, मेरे पास इतनी बचत नहीं होती है कि मैं खुद से पक्का घर बना सकूं। लेकिन इस योजना से मुझे पक्के का घर मिला। अब मेरे बच्चे भी पक्के घर में रहेंगे और अब हमें किसी भी मौसम में पेरशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा गरीब और वंचित परिवारों को आवास प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना से गरीबों को जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिल रही है। लाभान्वित हितग्राही महेन्द्र कोरवा ने आवास के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम को धन्यवाद दिया। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के माध्यम से गरीबों को बेहतर और सुरक्षित जीवन देने का प्रयास जारी है, योजना से न केवल उन्हें पक्के आवास मिल रही है बल्कि बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 जनवरी। बलरामपुर जिला के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में शनिवार की शाम नीलगाय हत्या का मामला सामने आया था। वन विभाग ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की तहत कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार की शाम रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के इंद्रपुर बीट के कंपार्टमेंट पी 3476 में नीलगाय हत्या का मामला सामने आया था। वन विभाग ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी प्रसाद, विश्वनाथ रवि, गिरिवर रवि, पन्ना लाल रवि, कन्हाई प्रसाद कुर्रे, विजय रवि, इंद्रपुर से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर साथ में नीलगाय का सिर और मांस भी जब्त किया है।
गेहूं की फसल नष्ट करने पर मारा
बताया जा रहा है कि नीलगाय आरोपियों के गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया था। इसी से तिलमिला कर नीलगाय को मौत के घाट उतार दिया और मांस को अपने दोस्तों के साथ बांटकर खाने में जुट गया। तभी वन विभाग की टीम पहुंची और मांस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,50,51 और 52 के तहत कार्रवाई करते हुए आज सभी को जेल दाखिल कर दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 6 जनवरी। बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल बाबा बच्छराज कुंवर धाम में बैगा के द्वारा पुजारी को त्रिशूल लेकर मारने के लिए दौड़ाने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पुजारी ने मामले की शिकायत बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की है।
घटना के बाद से पुजारी काफी डरे-सहमे हुए हैं। पिछले चार दिनों से हनुमान मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर में पूजा-पाठ भी नहीं हुई है। अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
पुजारी संतोष पाठक ने कहा कि वह बाबा बच्छराज कुंवर धाम स्थित हनुमान मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर में लंबे समय से बतौर पुजारी पूजा कराते रहे हैं, वहां केंदूल बैगा पी-खाकर मंदिर में गाली-गलौज कर रहा था और अन्य कुछ लोगों के उकसावे पर मुझे मारने के लिए त्रिशूल लेकर दौड़ाया था। हमने इसकी शिकायत स्थानीय टीआई से की थीस साथ ही थाने में जाकर आवेदन भी दिया था, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि एक तारीख को वह बच्छराज कुंवर धाम के हनुमान मंदिर में पूजा करने गए थे, इस दौरान उन्होंने शंख बजाया तो वहां मौजूद अन्य बैगा लोगों ने उन्हें शंख बजाने से मना किया और मुझे वहां से भगाने लगे। मैंने बलरामपुर एसपी से कार्रवाई की मांग को लेकर यहां आया हूं।
इस संबंध में चलगली थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद हुआ था। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 जनवरी। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत नगरपालिका कार्यालय रामानुजगंज का फीता काट कर शुभारंभ किया।
श्री नेताम ने क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामानुजगंज नगर पंचायत के रूप में जाना जाता था, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के परिणाम स्वरूप लंबे अरसे बाद इसे नगरपालिका क्षेत्र बनाया गया। उन्होंने रामानुजगंज को नगरपालिका बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
श्री नेताम ने कहा कि नगरपालिका बनने से स्थानीय जनता को प्रशासनिक सुविधाएं और सेवाएं बेहतर तरीके से प्राप्त होंगी, जिससे विकास में गति मिलेगी। साथ ही रामानुजगंज नगरपालिका क्षेत्र बनने से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि वे समाज में जन चेतना एवं सहभागिता का भाव जागृत कर नगरपालिका रामानुजगंज को बेहतर रूप में काम करने में सहयोग करें।
इस अवसर पर गणमान्य नागरिक अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवेंद्र प्रधान, जनपद सीईओ मनोज पैंकरा, नगर पालिका सीएमओ सहित बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 जनवरी। भारत मां की रसोई में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने मरीजों के परिजनों को खाना बांटा।
भारत मां की रसोई के माध्यम से प्रतिदिन अस्पताल में रुकने वाले मरीज के परिजनों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है। ये सेवा लगातार 2 वर्षों से समाज के जिलेवासियों के सहयोग से चलाया जाता है। लोग जन्मदिन, शादी की सालगिरह जैसे खास मौकों पर एक दिन का भोजन प्रायोजित कर संस्था का सहयोग करते हैं और अपने खास दिन को और भी अधिक यादगार और खास बनाते हैं।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ.बसंत सिंह,सहित संस्था के कार्यकर्ता आकाश तिवारी, विवेक यादव,रोहित यादव,बीरेंद्र,यादव,मनोज प्रजापति,रंजन गुप्ता, छोटेलाल कुशवाहा, सेजल सोनी, मातृशक्ति शकुंतला सिंह,कृति सोनी सहित अस्पताल के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 जनवरी। रामानुजगंज प्रवास के दूसरे दिन कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा 16 करोड़ 39 लाख से भी अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया।
उन्होंने रामानुजगंज गांधी मैदान में 123.10 लाख के 20 कार्यों का शिलान्यास एवं 331 लाख की राशि से 84 कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें खिलाडिय़ों की सुविधा विस्तार हेतु लागत राशि 99.65 लाख का स्टेडियम निर्माण एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न कार्य जिसकी लागत राशि 2 करोड़ 31लाख रुपए का कार्यों का लोकार्पण कार्य शामिल है। साथ मंत्री श्री नेताम के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत 901.60 लाख रुपए की राशि से 28 हाट बाजार निर्माण,283.60 लाख रुपए की लागत राशि से 5400 मीट्रिक टन गोदाम (महावीरगंज) में निर्माण कुल 1185.20 लाख की राशि के कार्य का भूमिपूजन किया गया।
जनता के हित में काम करना सरकार की प्राथमिकता- नेताम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 5 जनवरी। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डौरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 781.59 लाख रु के 31 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर विनय पैकरा, उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित, सरपंच बसमतिया तिर्की, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ बलरामपुर रणवीर साय, तहसीलदार डौरा सुश्री रॉकी एक्का सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
भूमिपूजन में 74.10 लाख के 3 महतारी सदन, 11.69 लाख का 1आंगनबाड़ी केंद्र, 24 लाख के 3 छात्रावास अधीक्षक आवास गृह, 60 लाख के 5 अतिरिक्त कक्ष एवं 611.80 लाख के 19 हाट बाजार निर्माण कार्य शामिल है।
बलरामपुर प्रवास दौरान डौरा कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा कृषि मंत्री श्री नेताम का स्थानीय लोकगीत, ढोल नगाड़े की थाप पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आमजनों को संबोधित करते हुए नए साल एवं आगामी मकर संक्रांति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जनता का अभिवादन भी किया। उन्होंने कहा कि आज लंबे समय बाद बलरामपुर रामानुजगंज जिले में यह पहला कार्यक्रम है। आज लगभग 8 करोड़ की राशि के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन में बेहतर नीतियों से हमारी सरकार के द्वारा जन-जन तक लाभ पहुंचाया जा रहा है और गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के बेहतर नीतियों के द्वारा किसानों से 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है साथ ही अंतर की राशि भी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों को पक्का आवास का लाभ दिया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महतारी वंदन योजना अंतर्गत हर महीने महिलाओं के खाते में 1 हजार की राशि दी जा रही है। पीएमजनमन अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों में भी विकास कार्य किए जा रहे है।
उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ लेने के लिए आप लोगो का जागरूक होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय से क्षेत्र का बेहतर विकास संभव है।
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास हो रहा है। लगातार जनता, किसान, महतारियों के हित में काम हो रहे है। उन्होंने इसके लिए आभार व्यक्त किया।
महतारी सदन का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कई पहल किए जा रहे है। इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 महतारी सदन की स्वीकृति मिली है। जिसमें से बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम महराजगंज, रनहत और डौरा में बनने वाले महतारी सदन का भूमिपूजन किया गया है। इसमें प्रत्येक महतारी सदन निर्माण की लागत 24 लाख 70 हजार रूपए है। महतारी सदन से ग्रामीण अंचल की महिला समूह की स्थिति मजबूत होगी, साथ ही रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 5 जनवरी। बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में रामानुजगंज पत्रकार कल्याण संघ के पत्रकारों ने रामानुजगंज थाना प्रभारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। पत्रकारों ने कहा कि यदि हमारी छ: सूत्रीय मांगे पूरी नहीं हुई तो हम अनिश्चितकालीन चक्काजाम करेंगे।
ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से रामानुजगंज के पत्रकार व्यथित हैं। हमारी संवेदनाएं साथी पत्रकार मुकेश और उनके परिवारवालों के साथ है। पत्रकार कल्याण संघ रामानुजगंज के हम सभी पत्रकार कड़ी कार्रवाई के साथ छ: सूत्रीय मांग कर रहे हंै।
पत्रकारों की मांग है कि बीजापुर सहित बस्तर संभाग में सुरेश चंद्राकर की जितनी भी संपत्तियां हैं, उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित किया जाए। हत्या में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर फांसी की सजा हो।
सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए गए जवान को हटाया जाए। सुरेश चंद्राकर को जारी सभी टेंडर रद्द किया जाए, सभी बैंक खाते, पासपोर्ट सील किए जाए।घटना स्थल चट्टान पारा में बने अवैध बाड़ा को तत्काल नेस्तनाबूद किया जाए, गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील किया जाए तथा गाडिय़ों के साथ राजसात की कार्रवाई की जाए। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा दिया जाए। अगर उक्त मांगे पूरी नहीं होती है तो जिले में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा।मौके पर पत्रकार मनोज तिवारी,उज्जवल तिवारी, विकास दुबे यशपाल दुबे सुनील पासवान/ मनी/विष्णु पांडेय, विकास केसरी ,मितेश केसरी ,पीयूष गुप्ता, नंदू कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,5 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी जिला बलरामपुर रामानुजगंज के ओमप्रकाश जायसवाल नवनियुक्त जि़ला अध्यक्ष बने।
भारतीय जनता पार्टी जिला मुख्यालय के कार्यालय में संगठन महापर्व के निमित बलरामपुर जिलाध्यक्ष की घोषणा जि़ला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सोनी ने घोषणा की। ओम प्रकाश जायसवाल की कार्य कुशलता को देखते हुए पार्टी ने पुन: उन पर विश्वास जताया। ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय संगठन पर्व चल रहा है।
जिला भाजपा कार्यालय में घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी की एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।ओम प्रकाश जायसवाल के जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 5 जनवरी। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर मुख्यालय में तहसील कार्यालय के समीप 48.03 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया और भवन का निरीक्षण कर इसकी विशेषताओं की सराहना की।
इस अवसर पर श्री नेताम ने कहा कि यह कार्यालय क्षेत्र के प्रशासनिक कार्यों को सरल और प्रभावी बनाने में मदद करेगा। उन्होंने इसे जनता की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री नेताम ने विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर दिया और कहा कि सरकार आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने नए कार्यालय भवन के लिए सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
शुभारंभ अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर विनय पैकरा, उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित, ओमप्रकाश जायसवाल मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 5 जनवरी। नगर के वार्ड क्रमांक 9 में संचालित लिटिल फ्लावर स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें सौरभ पाटले विजेता घोषित हुए।
समापन समारोह के दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि शैलेश गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत, विशिष्ठ अतिथि सीताराम गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष और विकास दुबे रामानुजगंज चेस कमेटी अध्यक्ष, नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी अमित गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक विकास दुबे ने कहा कि शतरंज दुनिया भर में हर देश, हर नगर, हर गाँव में खेला जाता है। इसीलिए इस लोकप्रिय खेल को भी एक करियर की तरह देखा जा रहा है। डी गुकेश इसके ताजातरीन उदाहरण हैं जिन्होंने मात्र 18 साल की आयु में विश्व चैंपियन बनकर देश का मान बढ़ाया है।
मुख्य अतिथि शैलेष गुप्ता ने कहा कि शतरंज एक माइंड गेम है। आज के समय में इस खेल की ओर लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। मेरा तो मानना है कि आज के छात्र-छात्राओं को इस खेल पर विशेष ध्यान देकर खेलना चाहिए क्योंकि यह खेल एकाग्रता बढ़ाने में सहायक है, जिससे बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास लगातार होता है।
विशिष्ठ अतिथि सीताराम गुप्ता ने भी इस आयोजन की प्रशंसा की और रामानुजगंज चेस कमेटी को इस सफल आयोजन के लिये बधाई देते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। चेस कमेटी के मनोज तिवारी एवं यशपाल दुबे ने कहा कि भविष्य में इसी प्रारुप में बृहद आयोजन करने की पूरी कोशिश की जाएगी, ताकि पूरे क्षेत्र से प्रतिभा निकलकर राज्य एवं राष्ट्र स्तर तक अपनी पहचान बना सके। साथ ही सभी प्रतिभागियों, मुख्य निर्णायक प्रदीप मण्डल और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
रामानुजगंज के सौरभ पाटले ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पार्थ गुप्ता रामानुजगंज दूसरे तथा अम्बिकापुर के युवा खिलाड़ी सानिध्य गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।
अम्बिकापुर के ही वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील पाण्डे और वाड्रफनगर के युवा खिलाड़ी अमन सिंह ने क्रमश: चौथा और पाँचवा स्थान प्राप्त किया। दिव्यांजलि सिंह, अंश कुमार पैंकरा, नव्या सिंह, पार्थ मण्डल, न्यासा सिंह और कुशाग्र सिंह ने अपने अपने आयु वर्ग मे सर्वाधिक अँक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर काबिज रहने का गौरव हासिल किया।
सभी विजेताओं अतिथियों के द्वारा नगद राशि, ट्रॉफी और मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मितेश केशरी, उज्ज्वल तिवारी, पीयूष गुप्ता, विष्णु पांडेय, श्यामकुशल पांडेय, राकेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में शतरंज प्रेमी नागरिकगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,3 जनवरी। छत्तीसगढ़ के सुदूर उत्तर में स्थित बलरामपुर जिले की गौरलाटा चोटी राज्य की सबसे ऊंची चोटी होने का गौरव रखती है। समुद्र तल से 1,225 मीटर (4,022 फीट) की ऊंचाई पर स्थित यह चोटी कुसमी विकासखंड के अंतर्गत आती है। यह स्थान प्रकृति प्रेमियों, ट्रैकिंग के शौकीनों और शांत वातावरण की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए एक अद्वितीय स्थल है। गौरलाटा न केवल अपनी ऊंचाई के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इसकी जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता इसे और खास बनाते हैं। गौरलाटा पर्यटन क्षेत्र के रूप में तेजी से उभर रहा है और इसे प्रमुख पर्यटक स्थल बनाने के लिए शासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। समय-समय पर एडवेंचरर्स टीमों को बुलाकर विभिन्न साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्य योजनाएं बनाई गई हैं।
चोटी से दिखता है प्रकृति का अद्भुत नजारा
गौरलाटा चोटी से पूरे क्षेत्र का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है, हर तरफ घने जंगल, बहती नदियां, छोटे-छोटे गांव और दूर-दूर तक फैली पहाडिय़ों की सुंदरता देखने को मिलती है। सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य जो रंगों की खूबसूरत छटा से आकाश को सजाते हैं। चोटी पर हवा में ताजगी और शांति का अहसास होता है। सर्दियों में यहां का मौसम और भी मनमोहक हो जाता है, जब ठंडी हवाएं पर्यटकों को प्रकृति का अहसास कराते हैं। यह चोटी शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का समागम है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी चिंताओं को भुलाकर पूरी तरह से प्रकृति के साथ एकाकार हो सकता है। गौरलाटा चोटी का यह अनमोल दृश्य पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन जाता है।
गौरलाटा चोटी का रोमांचक ट्रेकिंग अनुभव
गौरलाटा की चोटी तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 8 से 10 किलोमीटर तक पैदल ट्रेकिंग करनी होती है। कुसमी विकासखंड के ग्राम इदरीपाट से गौरलाटा के लिए ट्रेनिंग शुरू होती है। चोटी से सेमरसोत अभयारण्य का मनोरम दृश्य नजर आता है, जिसमे वन्य जीव और दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियां भी देखी जा सकती हैं। चोटी पर चढाई करते समय रास्ते में घने जंगल, चट्टानों और पथरीली पगडंडियों से गुजरना होता है, जो ट्रेकिंग को रोमांचक और साहसिक बनाता है। जिसमें आपको पहाड़ी झरने और छोटी नदियों के बहने मधुर आवास सुनाई देगी। अक्टूबर से फरवरी के बीच यहां ट्रेकिंग का सबसे अच्छा समय होता है, क्योंकि इस समय मौसम ठंडा और साफ रहता है। ठंडी हवा और स्वच्छ वातावरण के बीच ट्रेकिंग का अनुभव और भी आनंददायक होता है। यह स्थान एडवेंचर प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग की तरह है, जहां हर कदम पर नया रोमांच और अनुभव मिलता है।
सांस्कृतिक समृद्धि और धार्मिक आस्था की झलक
गौरलाटा क्षेत्र न केवल प्राकृतिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय आदिवासी समुदाय अपनी परंपराओं और अनूठी जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। आदिवासी त्यौहार और लोकगीत इस स्थान की सांस्कृतिक समृद्धि को और बढ़ाते हैं। स्थानीय लोग पर्यटकों का दिल खोलकर स्वागत करते हैं, जिससे यह स्थान पर्यटकों के लिए और भी यादगार बन जाता है। इसके अलावा स्थानीय आदिवासी संस्कृति और पारंपरिक व्यंजन भी पर्यटकों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र हैं। यहां आने वाले लोग न केवल प्रकृति का आनंद लेते हैं, बल्कि जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी नजदीक से समझ पाते हैं। गौरलाटा पहुंचने के लिए बलरामपुर जिला मुख्यालय से 60-65 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
कलेक्टर-एसपी ने ली निर्माण एजेंसी व ठेकेदारों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 3 जनवरी। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिले में चल रहे विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजनांतर्गत निर्माण एजेंसीयों एवं ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की।
बैठक में स्वीकृत, प्रगतिरत व अप्रारंभ कार्यों को विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि जो कार्य प्रारम्भ हो गए हैं, उसे समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो ठेकेदार स्वीकृति पश्चात् कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं उन पर आवश्यक कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सडक़ निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए बरसात से पहले पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि पीएम जनमन अंतर्गत निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण व समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूरा करने में धरातल स्तर पर आने वाली समस्याओं को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाएं। पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां निर्माण कार्यों में पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता है वहां जरूरत के अनुरूप सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जाऐंगे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई सच्चिदानंद कांत, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहन राम भगत उपस्थित रहे।
बलरामपुर, 3 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के अंतर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंच का आरक्षण व महिलाओं के प्रवर्गवार आबंटन एवं आरक्षण की कार्यवाही किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा आरक्षण की कार्यवाही सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों के आरक्षण 9 जनवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया गया है। इसके लिए अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिले के सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच एवं वार्ड पंच एवं महिलाओं के प्रवर्गवार आबंटन एवं आरक्षण 8 जनवरी को प्रात: 10 बजे से संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। इसके लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पवई झरने में दोस्तों संग पिकनिक मनाने आया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 2 जनवरी। बलरामपुर के पवई वाटरफॉल में नये साल के पहले दिन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा नाबालिग गहरे पानी में डूब गया था। गुरुवार को कड़ी मशक्कत के बाद उसकी लाश को खोज कर पानी से बाहर निकाला गया।
बलरामपुर के पवई वाटरफॉल (झरना) में एक जनवरी को दिलीप यादव अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। नाबालिग छात्र करीब 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। दोस्तों ने तत्काल आसपास मौजूद लोगों और सुरक्षा में तैनात जवानों को सूचना दी। जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
गुरुवार सुबह से एसडीआरएफ और नगर सेना के गोताखोरों और पुलिस की टीम लगातार तलाश करने में जुटी हुई थी जिसके बाद मृतक छात्र की लाश बरामद हुई है।
इस मामले में बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि एक जनवरी को पिकनिक मनाने आया नाबालिग दिलीप यादव झरने के उपर से नीचे गहरे पानी में गिर गया था। आज उसका शव बरामद किया गया है। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 2 जनवरी। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से सुचारू रूप से धान की खरीदी की जा रही है। जिले में अब तक 49 समितियों में कुल 145892.68 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 25000 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बादा में 16158.40, कुसमी में 30856, जवाहरनगर में 14996.80, कामेश्वरनगर में 58260.40, कोदवा 10404.80, गोपालपुर में 19590, भेंडरी 14186.80, चांदो में 38036.80, जमड़ी में 69512.80, जिगड़ी में 16075.20, जोकापाट (भरतपुर) में 7948.40, डूमरपान में 30726.80, डिण्डो में 40031.20, डीपाडीह में 20490, डोंगरो में 20442, गांजर में 13457.60, त्रिकुण्डा में 41824.80, बगरा में 26239.20, तातापानी में 29967.20, धंधापुर में 38753.60, डौरा में 28666, पस्ता में 16451.20, बडक़ागांव में 38764.80, बरतीकला में 39351.20, बरदर में 25270, आरा में 13612.80, बरियों में 35856.80, बलंगी में 24112.80, बलरामपुर में 43378.40, बसंतपुर में 37634.40, भुलसीकला में 12994.40, भंवरमाल में 42674, रामानुजगंज में 30312.40, महाराजगंज में 44766.40, महावीरगंज में 24460.80, विजयनगर में 4009.60, रघुनाथनगर में 29574.40, रनहत में 34569.20, राजपुर में 51071.20, दोलंगी 21883.20, रामचन्द्रपुर में 24903.60, रामनगर में 40977.20, वाड्रफनगर में 27834, स्याही में 86871.60, विरेन्द्रनगर में 41209.60, सरना में 33419.60, सेवारी में 35894.80एवं सामरी में 9814.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गई है।
25946 किसानों को पैसे का भुगतान
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर जिले के 49 धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। जिले में 50 हजार से अधिक किसान धान विक्रय के लिए पंजीकृत है।
जिले में अब तक 145892.68 मीट्रिक टन गुणवत्तायुक्त धान पंजीकृत किसानों से खरीदी की गई है। साथ ही अब तक 74432 मीट्रिक टन का डीओ जारी हो चुका है और 36143.96 मीट्रिक टन धान का उठाव भी हो चुका है। राज्य शासन द्वारा किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल एवं प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है और धान विक्रय के 72 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खातें में राशि प्राप्त हो रही है। जिसमें अब तक 25946 किसानों को पैसे का भुगतान किया जा चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 जनवरी। रामानुजगंज शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत बंशीधर नगर में भगवान बंशीधर राधिका के मंदिर में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में रामानुजगंज शहर के 200 से अधिक लोगों ने नूतन वर्ष 2025 के पहले दिन माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।
धार्मिक आस्था के अद्भुत केंद्र के रूप में विख्यात श्री बंशीधर राधिका मंदिर में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा 32 मन यानी 1280 किलो शुद्ध सोने की बताई जाती है।
इस संबंध में श्री बंशीधर राधिका मंदिर के 80 वर्षीय मुख्य पुजारी बिश्केश्वर तिवारी ने बताया कि बंशीधर मंदिर का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण यहां अपनी इच्छा अनुसार विराजमान हुए हैं। वर्षों पूर्व भगवान कृष्ण नगर उटारी की राजमाता श्री कृष्ण की अनन्य भक्त शिवमणि कुंवर के सपने में आई थी। सपने में उन्होंने उत्तरप्रदेश के म्योरपुर के महुअरिया पहाड़ में मूर्ति स्वरूप में होने की बात बताई थी।
पहाड़ पर जाकर देखा गया तो वहां सच में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति थी, जिसके बाद प्रभु की मूर्ति को हाथी से राजमहल लाया जा रहा था, लेकिन वह हाथी राजमहल के बाहर बैठ गया, बहुत कोशिश के बाद भी जब हाथी वहां से नहीं उठा तो बाद में महल के बाहर ही भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया। बाद में माता राधिका रानी की प्रतिमा काशी से लाई गई। दोनों प्रतिमा स्थापित होने के बाद वहां मंदिर का निर्माण कराया गया। शायद यह पहला मामला है जहां पहले प्रतिमा स्थापित हुई है, उसके बाद मंदिर बनाया गया।
यह मंदिर झारखंड राज्य में झारखंड-यूपी सीमा पर बसे नगर उटारी में है जिसे हम बंशीधर नगर के नाम से भी जानते है। भगवान कृष्ण की महिमा से सभी भक्तों की मनोकामनाए पूर्ण होती है इसलिए यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते।
नूतन वर्ष 2025 के प्रथम दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने सपरिवार अपने शहर के सैकड़ों नागरिकों के साथ भगवान श्री बंशीधर राधिका जी का पूजन कर सम्पूर्ण समाज की मंगलकामना का आशीर्वाद मांगा, तथा सभी को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी।
नपं अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में श्री बंशीधर राधिका जी के मंदिर में माथा टेकने पहुंचे लोगों में प्रमुख रूप से पूर्व जिला संघ चालक सुभाष जैसवाल, गायत्री परिवार के एस पी निगम, टी आर शर्मा, वरिष्ठ नागरिक सुभाष केशरी, अशोक केशरी, रमाशंकर दुबे, राकेश अग्रवाल, प्रमोद कश्यप, मुकेश जैसवाल, विजय रावत, महेश अग्रवाल, अनूप कश्यप, पवन गुप्ता, अंकित गुप्ता, मनोज गोदरमाना, सुमित गुप्ता, दामोदर मिश्र, राजू केसरी, राजकुमार ठाकुर, संदीप अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, मोहन ठाकुर, बालकेश प्रजापति, मंटू केशरी, आलोक ठाकुर, सतेंद्र रजक सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।
बलरामपुर, 2 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन प्रक्रिया के दौरान अवैध धान भंडारण और परिवहन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में जिले में सूचना तंत्र को मजबूत बनाते हुए अवैध परिवहन की हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिले में 21 चेकपोस्ट बनाए गए हैं और कुल 34 प्रकरण बनाए गए।
जिसमें से 1469.20 क्विंटल धान एवं 33 वाहन जब्त किया गया।
विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति के लिए चयन टीम गठित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 2 जनवरी। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ नोडल अधिकारी (तातापानी महोत्सव) रेना जमील के मार्गदर्शन में मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव 2025 में जिले के युवाओं की प्रतिभा हेतु मंच प्रदान किया जाना है। जिसमें चयनित प्रतिभागी 14 से 16 जनवरी तक अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में गायन, संगीत वादन, पिक्चर आर्टिटस्ट, एकल नृत्य, स्व लिखित काव्य पाठ, कॉमेडी विधा शामिल है। इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। जिसके लिए समस्त महाविद्यालय स्तर पर प्राचार्य महाविद्यालय बलरामपुर एन.के. देवांगन मो.न. (9977920198) एवं जिले के समस्त विद्यालयों हेतु सहायक जिला परियोजना अधिकारी मनोहर जायसवाल मो.न. (9617608166) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
साथ ही कलेक्टर श्री कटारा द्वारा तातापानी महोत्सव 2025 में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले समस्त कार्यक्रम हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए चयन टीम का गठन किया गया है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर इंदिरा मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग समीक्षा जायसवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग बसंत मिंज,सहायक संचालक शिक्षा आशा रानी टोप्पो, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एन.के. देवांगन को सदस्य नियुक्त किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 1 जनवरी। रामानुजगंज में साल 2025 के पहले दिन नये वर्ष का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिला, जहां शहर के नजदीक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पल्टन घाट में पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
नये साल के पहले दिन रामानुजगंज शहर के नजदीक कन्हर नदी के बीच प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पल्टन घाट पर आसपास के क्षेत्रों सहित झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों से भी सैकड़ों की संख्या में लोग प्रकृति के मनोरम दृश्य का नजारा लेने अपने परिवार के साथ पहुंचे।
नये साल के पहले दिन सुबह से ही शहर के मां महामाया मंदिर, पहाड़ी मंदिर, राम मंदिर, शिव मंदिर में लोग दर्शन-पूजन कर भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। शहर के वन वाटिका पार्क में भी बड़ी संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचे। इस दौरान दिनभर वन वाटिका पर्यटकों से गुलजार रहा।
बलरामपुर, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत विकासखंडवार सभी पंचायतों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पूर्व में जारी निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्यक्रम (समय-अनुसूची) में संशोधन किया गया है।
निर्वाचक नामावली तैयार करने का 1 जनवरी 2025 के प्रतिनिर्देश से निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्यक्रम (समय-अनुसूची) निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम(समय-अनुसूची) के द्वितीय चरण अंतर्गत मंगलवार 31 दिसम्बर को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाकर दावा तथा आपत्तियां प्राप्त किया जाएगा। दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि सोमवार 6 जनवरी 2025 को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है। दावा-आपत्तियों का निपटान गुरूवार 9 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 10 जनवरी 2025 तक है। प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि शनिवार 11 जनवरी 2025 है। निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर दावा-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील की जा सकती है। मंगलवार 14 जनवरी 2025 तक परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों के प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करने, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपने तथा अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करने की कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन बुधवार 15 जनवरी तक किया जाएगा।
कलेक्टर से मिलने का दिन व समय निर्धारित, कर सकेंगे सीधे मुलाकात और संवाद
बलरामपुर, 1 जनवरी। कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने आम नागरिकों की सुविधा एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से संयुक्त जिला कार्यालय में आने वाले आमजनों से मुलाकात के लिए दिन व समय निर्धारित किया है। अब कार्यालयीन दिवस में प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और बुधवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में मुलाकात की जा सकेगी और प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली समय-सीमा बैठक के पश्चात जनदर्शन में आम नागरिक कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रख सकेंगे, जिसके लिए दिन और समय निर्धारित किया गया है, जिससे आम जनों को परेशानी न हो। अब निर्धारित दिवस को आम जनता कलेक्टर से सीधे मुलाकात कर सकेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 1 जनवरी। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने साल 2024 के अंतिम दिवस को सेवानृवित्त होने वाले शिक्षक एवं भृत्य को सेवानृवित्ति तिथि को ही पेंशन आदेश प्रदान किया। उन्होंने उनके सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारियों के जीवन में बहुत अच्छा करने की इच्छा होती हैं, किंतु समय के अभाव के कारण नही कर पाते हैं, इसलिए अब आपकी जो रूचि है, उस ओर आगे बढ़ते हुए समाज में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।
सेवानिवृत्त होने वाले शिव कुमार यादव 7 अक्टूबर 1986 से शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ करते हुए 31 दिसम्बर 2024 को प्रधान पाठक के पद से सेवानिवृत्त हुए। वहीं सुसन्ना तिर्की ने 01 जुलाई 1989 से लगभग 35 वर्ष भृत्य के रूप में सेवा दी। कलेक्टर श्री कटारा ने दोनों कर्मचारियों को आगामी जीवन की शुभकामनाएं दीं।
पेंशन प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण के संबंध में जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि कर्मचारी यदि अपनी सेवा पुस्तिका की जांच कराते रहें और समय पर पेंशन फार्म भर कर कार्यालय में जमा कर दें तो पेंशन आदेश जारी होने में विलंब नहीं होता है।
कर्मचारी अपने नाम का मिलान अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक से जरूर कर लें ताकि पेंशन के समय कोई समस्या न आये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 31 दिसंंबर। बलरामपुर जिला के सनावल थाना क्षेत्र के एक गांव में सौतेले पिता द्वारा 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ पीडि़त बालिका के पिता की पांच वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी,जिसके बाद दो वर्ष पूर्व पीडि़ता की मां से आरोपी पिता चूड़ी विवाह करके 4 बच्चों के साथ अपने घर लेकर आया था। सौतेले पिता की 12 वर्षीय पुत्री पर ही नीयत खराब हो गई। गत 29 दिसंंबर की दोपहर में प्रार्थिया की सबसे छोटी लडक़ी घर पर नहीं थी, जिसे ढूंढने के लिए वह घर से कुछ दूर पर स्थित तालाब के पास पहुंची तो आरोपी पिता नाबालिग लडक़ी से जबरन बलात्कार कर रहा था , जिसे देख कर पीडि़ता की मां बच्ची को पिता के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ घर लेकर आई। रात में आरोपी पिता पुन: पीडि़त बच्ची को अपने साथ कमरे में लेकर गया और फिर जबरदस्ती बलात्कार कर फरार हो गया था।
पीडि़त बालिका की मां की रिपोर्ट पर थाना सनावल पुलिस ने आरोपी पिता के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 31 दिसंंबर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर ने सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक को साल श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस विभाग में लंबे समय से पदस्थ रहे निरीक्षक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने 38 वर्ष, 11 माह, 30 दिन तक, सहायक उप निरीक्षक कृपा निधान पांडेय ने 38 वर्ष 01 माह 27 दिन तथा सहायक उप निरीक्षक रामकुमार ठाकुर 40 वर्ष 11 माह 24 दिन तक लगातार अपनी सेवा देकर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुये।
आज जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर ने सेवा निवृत हो रहे तीनों पुलिस अधिकारियों को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत् हो रहे पुलिस अधिकारियों का परिवार एवम् अन्य सदस्य मौजूद रहे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे तीनों पुलिस अधिकारियों ने लंबी अवधि तक विभाग में सेवायें दी, कर्तव्य निष्ठा के साथ सौंपे गए दायित्यों का निर्वहन किया, इनका रिकार्ड बहुत अच्छा है इनसे दूसरों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य लोगों की भलाई और सेवा के साथ ही अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर सजा दिलाना होता है जिसे इन्होंने बखूबी निभाया। प्रकृत्ति का नियम है आप दूसरों के लिए अच्छा करेंगे तो आपके साथ अच्छा होगा।
सेवा के बाद दूसरी पारी में परिवार के साथ समय व्यतीत कर खुश रहे।
पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत हो रहे तीनों पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सेवा निवृत्त हो रहे तीनों पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने पुलिस सेवा के अनुभव को उपस्थित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के समक्ष साझा किया।