बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 1 जुलाई। शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रांतीय इकाई के आह्वान पर विकासखंड रामचंद्रपुर के ब्लॉक संचालक राजेश्वर कुशवाहा एवं प्रदीप चौबे के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांगों को लेकर विकासखण्ड रामचंद्रपुर में अनुविभागीय अधिकारी रामानुजग़ंज के माध्यम से मुख्यमंत्री, सचिव स्कूल शिक्षा, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रमन गुप्ता आईटी सेल प्रभाग रामचंद्रपुर, सूचित गुप्ता, रमेश मिश्रा, अरुण बर्मन ,सुशील तिवारी ,वीरेंद्र कुशवाहा ,जय चौबे ,प्रमोद मेहता, कुंदन दुबे, सुनील ठाकुर, गिरधारी दास बैरागी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
चार सूत्रीय मांग में उच्च न्यायालय बिलासपुर डबल बेंच के दिनांक 28 फरवरी2024 को पारित निर्णय अनुसार सोना साहू शिक्षक पंचायत / शिक्षक एलबी को पंचायत व शिक्षा विभाग की पूर्व सेवा अवधि की गणना कर एरियर्स सहित क्रमन्नत वेतनमान भुगतान किया गया है। इसी तर्ज पर प्रदेश के सभी पात्र शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान भुगतान हेतु जनरल आर्डर जारी किया जाए,शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा की गणना कर पेंशन व अन्य लाभ प्रदान किए जाए।पदोन्नति - पदोन्नति में बीएड प्रशिक्षण की अनिवार्यता को शिथिल किया जाए।
पूर्व की भांति शिक्षक से व्याख्याता एवं व्याख्याता से प्राचार्य पदोन्नति के लिए बेड अनिवार्यता शिथिल कर डेड प्रशिक्षित शिक्षक संवर्ग को भी पदोन्नति हेतु आवश्यक प्रदान किया जाए।
साथ ही प्राचार्य के सीधी भर्ती के 10 प्रतिशत पदों को विभागीय परीक्षा लेकर तत्काल भरा जाए,वर्तमान में युक्त कारण में व्यापक विसंगतियां हैं तथा दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए,इन व्यापक विसंगतियों को देखते हुए दिनांक 2 अगस्त 2024 को जारी नियम के तहत हुए विद्यालय एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को तत्काल निरस्त किया जाए एवं 2008 के सेटअप के अनुसार युक्ति युक्तकरण किया जाए।इस दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण के कारण शिक्षकों में भरी रोष है।