बलरामपुर

घर में खेलते करंट की चपेट में मासूम बच्ची की मौत
02-Jul-2025 9:11 PM
घर में खेलते करंट की चपेट में मासूम बच्ची की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 2 जुलाई। रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलकुर्ता गांव में अपने घर में खेलने के दौरान चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम बच्ची की करंट हादसे में मौत के बाद परिजनों सहित गांव में गम का माहौल निर्मित हो गया है।

इस मामले में रामचंद्रपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार शाम घटना की सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके पर पहुंची घर के अंदर घटना स्थल का मुआयना करने के बाद शव को आज बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट