बलरामपुर

पैंगोलिन शल्क के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
30-Jun-2025 6:35 PM
पैंगोलिन शल्क के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

राजपुर, 30 जून। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र इलाके में पैंगोलिन शल्क (छाल) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी भागने में सफल हो गया। राजपुर उप वनमंडलाधिकारी रवि शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि वन परिक्षेत्र शंकरगढ़ के अम्बिकापुर-कुसमी मुख्य मार्ग में चिरई घाट के समीप 28 जून की मध्य रात्रि करीब 11.30 बजे राज्य स्तरीय उडऩ दस्ता दल एवं वन विभाग राजपुर के उप वन मंडलाधिकारी रवि शंकर श्रीवास्तव एवं उनकी टीम तथा शंकरगढ़ वन विभाग का अमला संयुक्त गश्त पर थी।

इस दौरान शंकरगढ़ कुसमी मुख्य मार्ग पर चिरई घाट के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े थे। जिनके पास बोरी में तलाशी के दौरान उनके पास से पैंगोलिन शल्क(छाल) करीब 6 किलोग्राम पाया गया, जो अनुसूची एक में आता है।

उप वन मंडलाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नवडीहा कला थाना कुसमी निवासी लीलाराम कुजूर एवं लवंगसाय निवासी तैरनी थाना कोरंधा को गिरफ्तार कर लिया गया है , वहीं रात में अंधेरे का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी अनूप यादव  लहसुन पाठ फरार होने में कामयाब हो गया।

वन विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं 39, 34,40, 43, 44, 48, 50,51 एवं 52 के तहत कार्रवाई करते हुए राजपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें डिमांड पर जेल भेज दिया गया है, वहीं मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट