बलरामपुर

बलरामपुर जिला में औसत से अधिक बारिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,1 जुलाई। बलरामपुर जिला में आफत की बारिश हो रही है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने कोई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बलरामपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 40 मिलीमीटर बारिश हुई है, वहीं बलरामपुर के सभी विकासखंड में 30 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और इस भारी बारिश के बीच शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में उफनते नाले को पार करने के दौरान मां-बेटे पानी के तेज बहाव में बह गए, जिससे उनकी मौत हो गई। वही गेउर नदी में मछली पकडऩे गए एक युवक पानी के बाढ़ में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा गगर नदी में मछली पकडऩे गए तीन पहाड़ी कोरवा बच्चे पानी के तेज बहाव के बीच घंटे फंसे रहे,जिन्हें आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला। गेउर नदी में बाढ़ के कारण कई गांव का संपर्क कट गया है।
जानकारी के अनुसार अपने बच्चे के साथ मायके से ससुराल लौट रही महिला उफनते नाले के बीच में फंस गई। पानी के तेज बहाव में दोनों मां-बेटे बह गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव नदी से बाहर निकाला।
घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के साही टोंगरी की है, जहां आमगांव की रहने वाली पहाड़ी कोरवा महिला रजनी कोरवा पति किशुन कोरवा अपने दो साल के बच्चे आनंद के साथ सप्ताहभर पहले मायके आमगांव गई हुई थी।
वापस ससुराल आते समय उफनते नाले बढऩी झरिया के बीच में फंस गई। पानी के तेज बहाव के कारण वह अपने बेटे के साथ बह गई। रविवार सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने दोनों के शव नाले से लगभग एक किलोमीटर दूर देखा, जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों ने शंकरगढ़ पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस ने दोनों का शव नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मां-बेटे की मौत से मातम पसरा हुआ है।