बलरामपुर

मोर गांव मोर पानी महाअभियान का सीईओ ने किया निरीक्षण
28-Jun-2025 10:29 PM
मोर गांव मोर पानी महाअभियान का सीईओ ने किया निरीक्षण

राजपुर/शंकरगढ़, 28 जून। बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर नयनतारा सिंह तोमर के निर्देशानुसार जनपद पंचायत शंकरगढ़ अंतर्गत मोर गांव मोर पानी महाअभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत के सीईओ संजय दुबे एवं पीओ प्रीति प्रियंका लकड़ा के द्वारा शासकीय परिसर में पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं साथ ही भू जल स्तर का पंचायत भवन में दीवार लेखन का भी निरीक्षण किया गया।  3 जुलाई को मोर गांव मोर पानी महाअभियान के अंतर्गत जल संरक्षण, संवर्धन गांव का पानी गांव में ही, घर का पानी घर में ही, के अवधारणा के तहत प्रत्येक घरों में सोखता गड्ढा श्रमदान के तहत प्रत्येक घरों में निर्माण कार्य कराने हेतु ग्राम पंचायतों में घूम-घूम कर व्यापक कार्य को करने हेतु इसके प्रचार प्रसार हेतु नारा लेखन इत्यादि का मुआयना किया गया।


अन्य पोस्ट