बलरामपुर

एनएच-343 जर्जर, कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 9 को चक्काजाम
04-Jul-2025 10:48 PM
एनएच-343 जर्जर, कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 9 को चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 4 जुलाई। वर्तमान में एनएच 343 की जर्जर हालत को लेकर कांग्रेसियों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करने के संबंध में राजपुर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। युवा कांग्रेस 9 जुलाई को विरोध प्रदर्शन कर चक्काजाम करने की तैयारी में हैं।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने राजपुर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि नेशनल हाइवे सडक़ एनएच 343 अम्बिकापुर से झारखंड को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ बारिश की वजह से अत्यंत खराब हो चुकी है। गेउर नदी व गागर नदी,के पुल-पुलियों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिसमें पानी भरे होने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होकर घायल हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों के द्वारा लगातार जर्जर सडक़ को सुधारने की मांग की जा रही है। साथ ही युवा कांग्रेस के द्वारा पूर्व में भी जर्जर सडक़ को सुधारने की मांग की जा चुकी है लेकिन मरम्मत के नाम पर कही कही मिट्टी डाल दिया गया,वह भी बारिश की वजह से बह गया है। नेशनल हाइवे की जर्जर स्थिति को देखते हुए युवा कांग्रेस एनएच 343 राजपुर में तहसील कार्यालय के सामने 9 जुलाई की दोपहर 01 बजे चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करेगी ।


अन्य पोस्ट