बलरामपुर

अब 31 जुलाई तक तीन माह का राशन एक मुश्त उठा सकते हैं, आदेश जारी
03-Jul-2025 10:15 PM
अब 31 जुलाई तक तीन माह का राशन एक मुश्त उठा सकते हैं, आदेश जारी

बलरामपुर/राजपुर, 3 जुलाई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत  जून से अगस्त तक चावल वितरण के संबंध में, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय ने, आदेश जारी करते हुए, खाद्यान उठाव के संबंध में, निर्धारित समय सीमा को बढ़ाते हुए 31 जुलाई तक कर दिया है।

बलरामपुर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत, माह जून से अगस्त तक, एक मुश्त चावल वितरण की समयावधि, अब 15 जुलाई से बढ़ाकर, 31 जुलाई तक कर दी गयी है। भारत सरकार द्वारा वितरण हेतु, निर्धारित समय-सीमा का, सभी उचित मूल्य दुकानों में, प्रदर्शित कराने हेतु, आदेश जारी किया गया है।

दिनाँक दो जुलाई को जारी आदेश के तहत, अब राशन कार्ड हितग्राही, 31 जुलाई तक, जून से अगस्त तक, तीन माह का राशन, एक मुश्त उठाव कर सकते हैं। जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों में, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत, राशन कार्ड धारी परिवारों को, माह जून से अगस्त 2025 तक का चावल वितरण की कार्यवाही, निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने का निर्देश जारी किया गया है।


अन्य पोस्ट