बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 4 जुलाई। शादी का झांसा देकर पीडि़ता के साथ लगातार रेप करने वाले आरोपी को रिपोर्ट प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता चौकी वाड्रफनगर आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि जनवरी वर्ष 2023 से पीडि़ता के निवास स्थान पर किराए के मकान में रह रहे आरोपी मार्कंडेय मिश्रा द्वारा पीडि़ता को शादी करने का प्रलोभन देकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। पीडि़ता द्वारा जब भी शादी करने की बात कही जाती थी तो आरोपी टालमटोल करता और उसे किसी दूसरे स्थान प्रतापपुर में ले जाकर रखा था परंतु शादी नहीं किया। 26 जून 25 तक उसके साथ आरोपी मार्कंडेय मिश्रा वाड्रफनगर के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर पीडि़ता के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया।
पीडि़ता की रिपोर्ट पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मार्कंडेय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है।