छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। यातायात पुलिस ने नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, शराब सेवन, तीन सवारी और बिना कागजात वाहनों पर कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। कार्रवाई अभियान के अंतर्गत 91 वाहनों से 27 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक, यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, निरीक्षक कौशलेश देवांगन एवं यातायात टीम द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को मद्देनजर शहर के मुख्य चौक-चौराहों में लगातार वाहन चेंकिंग की कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग कार्रवाई के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 91 वाहन चालकों विरूद्व मो.व्ही. एक्ट की कार्रवाई कर 27 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। जिसमें 19 वाहन चालकों पर नंबर प्लेट में नंबर न लिखा होना या स्पष्ट नंबर न लिखा होना, 04 वाहनों में प्रेशर हार्न एवं 2 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई किया गया है। इसके अलावा तीन सवारी, वाहनों का कागजात नहीं होना, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मो. व्ही. एक्ट तहत कार्रवाई किया गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इसी तरह 21 अक्टूबर को अभियान के तहत प्रेशर हॉर्न वाहनों के 36 प्रकरण, नंबर प्लेट में पद नाम लिखे व रंगीन नंबर प्लेट वाहनों के 19 प्रकरण एवं अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 01 प्रकरण में कार्रवाई की। 21 अक्टूबर को बसंतपुर पुलिस द्वरा रंगीन नंबर प्लेट के 01 प्रकरण, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के 01 प्रकरण, छुरिया पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 03 प्रकरण, चिचोला पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 03 प्रकरण, ओपी मोहारा पुलिस द्वारा प्रेशर हॉर्न के 10 प्रकरण, यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा प्रेशर हॉर्न के 20 प्रकरण एवं रंगीन नंबर प्लेट के 01 प्रकरण में वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दी गई।
3 पूर्व में और फरार 7 आरोपी भी पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। नवरात्र पर्व के बीच धर्मनगरी डोंगरगढ़ के रेल्वे स्टेशन के पास इडली दुकान में जूठा प्लेट फेंकने की बात को लेकर हुए विवाद और हत्या के मामले में डोंगरगढ़ पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने फरार एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो घटना के समय से फरार चल रहे थे।
उक्त मामले में पूर्व में दो अन्य आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 4 चाकू और एक ईंट का टुकड़ा बरामद किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर की सुबह करीब 7.50 बजे डोंगरगढ़ क रेल्वे स्टेशन रोड अन्ना इडली दुकान में आरोपीगण एवं आहत सोहेल रजक के बीच इडली खाने के विवाद पर लड़ाई-झगड़ा होने पर आहत सोहेल अपने साथी मृतक अक्षय लारोकर के साथ था। जिनसे विवाद बढक़र मारपीट व लड़ाई-झगड़ा में तब्दील हो गया। आरोपी एक राय होकर मृतक एवं आहत को धारदार एवं एवं हाथ-मुक्का व ईंट से मारपीट कर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिए। पुलिस ने ऋषभ लारोकर की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी भरत बरेठ के नेतृत्व में प्रभारी सायबर सेल द्वारिका प्रसाद लाउत्रे अपनी टीम एवं थाना डोंगरगढ़ स्टाफ के साथ लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।
विवेचना के दौरान 20 अक्टूबर को आरोपी राबिन साईमन, शेख आलम एवं एक नाबालिक बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था, जो ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल में निरूद्ध है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश किया जा रहा था, जिसे 22 अक्टूबर को फरार अन्य आरोपी कौशलेन्द्र उर्फ कस्तु, पोषण रामटेके उर्फ गगन रामटेके उर्फ गगन मेश्राम, निखिल रामटेके, मो. सोहेल सोलंकी उर्फ राजा उर्फ सोहेल मिर्जा, शशांक उके व भास्कर खान सभी निवासी राजनांदगांव एवं एक नाबालिग से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिन्हें न्यायालय द्वारा ज्यु. रिमांड पर जेल भेजा है।
डाकलिया ने कहा प्रदेश प्रभारी शैलजा के निर्देश पर कांग्रेस को जीताने नाम वापस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। कांग्रेस से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने चुनाव मैदान से खुद को अलग कर लिया है। टिकट के प्रबल दावेदार रहे डाकलिया ने बागवती तेवर दिखाते निर्दलीय नामांकन जमा किया था। नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के आग्रह पर डाकलिया ने नामांकन वापस ले लिया।
बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी शैलजा ने भी फोन पर डाकलिया से नामांकन वापस लेने की अपील की थी। इससे पहले डाकलिया के निवास पर कांग्रेस उम्मीदवार देवांगन ने मुलाकात की। डाकलिया से आपसी चर्चा में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के हित में कार्य करने की गुजारिश की। डाकलिया से प्रदेश प्रभारी शैलजा ने दो बार फोन पर चर्चा कर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के लिए साथ चलने की अपील की।
प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस प्रत्याशी देवांगन को समर्थन देने डाकलिया से हाथ बढ़ाने की अपील की। इसके बाद देवांगन महापौर डाकलिया के घर में आज दो घंटे साथ रहे। डाकलिया के फैसले पर राजनीतिक प्रेक्षकों की नजर थी। राजनीतिक हल्के में यह चर्चा है कि देवांगन के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ अप्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं।
डाकलिया की कांग्रेस की सियासत में काबिल नेताओं में गिनती की जाती है। उन्होंने अपनी अच्छी साख के बदौलत संगठन से टिकट की मांग की थी। हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने गिरीश देवांगन को अप्रत्याशित तौर पर राजनंादगांव विधानसभा से उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस फैसले को लेकर प्रमुख दावेदार हताश और निराश हो गए। वहीं डाकलिया ने बागी होकर नामांकन दाखिल किया था। दोनों नेताओं के बीच चर्चा में यह फैसला लिया गया कि डाकलिया कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। डाकलिया ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि प्रदेश प्रभारी शैलजा के निर्देश पर उन्होंने नाम वापस लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काम से भी वह हमेशा प्रभावति रहे हैं। अब वह अपनी टीम के साथ भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।
कमला कॉलेज, स्टेट स्कूल और गौरीनगर में सांस्कृतिक आयोजन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। असत्य पर सत्य की जीत के पर्व विजयादशमी के मौके पर शहर के अलग-अलग स्थानों में नयनाभिराम आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा। पिछले कई सालों से शहर में दशहरा पर्व को पूरे उत्साह और परंपरागत रूप से मनाया जाता है। शहर में कई समितियां रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन करती है। इसी कड़ी में म्युनिसिपल हाईस्कूल के मैदान में छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति द्वारा रावण दहन के बाद गीत-संगीत से सजी एक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। जिसमें मशहूर पाश्र्व गायक-गायिका पवनदीप और अरूणिता की जोड़ी अपने सुमधुर आवाज से दर्शकों के बीच शमां बांधेंगी।
म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का 16वां साल है। समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी के मुताबिक कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी के साथ आकर्षक मनोरंजक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इधर कमला कॉलेज मैदान में भी राजा दिग्विजय दास दशहरा उत्सव समिति द्वारा विशालकाय रावण वध का कार्यक्रम किया जाएगा। 23 साल से जारी रावण दहन कार्यक्रम की एक अलग पहचान बन चुकी है। समिति के अध्यक्ष रूबी गरचा ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के कारण 10 बजे से पूर्व रावण दहन किया जाएगा। वहीं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए गोदना द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन की विशेष उपस्थिति रहेगी। इधर गौरीनगर में भी भव्य रूप से रावण दहन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष हफीज खान ने बताया कि परंपरागत रूप से रावण का पुतला जलाया जाएगा। वहीं भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। स्टेट हाईस्कूल में भी राष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति द्वारा भी रावण दहन कार्यक्रम किया जाएगा। समिति द्वारा रावण दहन की तैयारियों को लेकर बैठकें की जा रही है। कल देर शाम को शहर के अन्य क्षेत्रों में भी रावण के पुतले जलाए जाएंगे।
तैयारियां अंतिम चरण में
विजयादशमी पर्व पर कल मंगलवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में रावण दहन का आयोजन होगा। वहीं सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। जिसके लिए समितियां तैयारियों में जुटी हुई है। शहर के म्युनिसिपल स्कूल मैदान, स्टेट स्कूल मैदान, कमला कॉलेज, गौरीनगर समेत अन्य स्थानों में रावण पुतले का दहन का आयोजन समितियों द्वारा किया जाएगा। इससे साथ ही विभिन्न आयोजन भी करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र से लोग रावण दहन व अन्य आयोजन देखने शहर पहुंचेंगे। इधर जिला प्रशासन व पुलिस और यातायात विभाग भी व्यवस्था को सम्हालने तैयारी कर रहे हैं।
कल प्रतिमा का होगा विसर्जन
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। क्वांर नवरात्र पर्व के नवमीं पर आज सोमवार को जसगीतों के साथ तालाबों व पोखरों में सुबह से जोत-जंवारा का विसर्जन का दौर शुरू हो गया। कल मंगलवार को को दशमी के अवसर पर मां दुर्गा व काली तथा सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन का दौर शुरू होने के पश्चात देर रात रावण दहन का आयोजन होगा। इसके अलावा शहर सहित ग्रामीण अंचल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
इधर हवन-पूजन के पश्चात नौ कन्या भोज समेत विभिन्न स्थानों में भंडारा समेत अन्य आयोजन किए जा रहे हैं। क्वांर नवरात्र पर जिले सहित शहर के मंदिरों में श्रद्धाभक्ति का माहौल बना रहा। कल रविवार को हवन-पूजन के पश्चात आज सोमवार को मंदिरों व प्रतिमा पंडालों से आस्था के साथ भक्तों ने जोत-जंवारा विसर्जन जसगीतों के माध्यम से तालाब व सरोवरों में ले जाकर विधि-विधान से विसर्जित किया। रविवार को शहर के मां काली माई मंदिर, मां दुर्गा मंदिर एवं पाताल भैरवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में हवन हुआ, जहां भक्तों ने अपनी आस्था के साथ हवन-पूजन कार्यक्रम में परिजनों समेत शामिल हुए। रविवार को महाअष्टमी के चलते मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का आने का सिलसिला चलता रहा। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में मंदिरों व पूजा पंडालों की समितियों द्वारा भंडारा का आयोजन भी किया गया, जहां शहर के लोगों की भीड़ प्रसादी पाने की बनी रही। नवरात्र पर्व पर शहर के अधिकांश क्षेत्रों में गरबा उत्सव के दौरान युवाओं की टोलियां गरबा उत्सव में पहुंचकर गरबा नृत्य का आनंद लिया। इधर पूजा पंडालों में नवरात्र पर्व पर जसगीत के माध्यम से भक्तिमय माहौल निर्मित रहा।
नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम का वारदात के पीछे हाथ
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। मोहला-मानपुर जिले के औंधी के सरखेड़ा में भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या में नक्सलियों का लगभग हाथ होना तय माना जा रहा है। पुलिस के पास नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम का वारदात के पीछे होने का पुख्ता जानकारी पहुंची है। नक्सलियों ने भाजपा नेता पर अत्याधुनिक हथियार इंसास से गोलियां दागी है। मौके पर मिले गोलियों के खोखे से यह स्पष्ट हो गया है कि घटना के लिए इंसास हथियार का इस्तमाल किया गया था।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मदनवाड़ा दलम के एक कुख्यात नक्सली की चहल-कदमी मानपुर और औंधी इलाके में देखी गई थी। आला अफसरों ने उक्त नक्सली की कुछ तस्वीरें अपने मुखबीरों को उपलब्ध कराई थी। हत्या के एक-दो दिन पहले नक्सलियों का एक छोटा ग्रुप गांव के आसपास नजर आया था। पुलिस ने वारदात के बाद नक्सलियों के मौजूदगी को लेकर प्रमाणिक साक्ष्य भी जुटा लिए हैं। भाजपा नेता तारम को एक तरह से टारगेट कर निशाना बनाया गया है। इस बीच सूचना तंत्र की काबिलियत पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने से पहले बकायदा रेकी की थी। नक्सलियों की आवाजाही की खबर के बाद भी पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त पर ढ़ील बरती। ऐसे में भाजपा नेता आसानी से नक्सलियों के एक्शन टीम के हत्थे चढ़ गया।
विपक्षी दल के नेता की हत्या की घटना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। चुनावी सरगर्मी के बीच यह मामला काफी सुर्खियों में है। भाजपा क्षेत्रीय नेताओं पर हो रहे हमले और हत्या की घटना को राजनीतिक मुद्दा बनाकर हवा दे रही है। मोहला-मानपुर प्रशासन के खिलाफ लगातार बयानबाजी हो रही है। यहां यह बता दें कि बिरजू तारम की हत्या की घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने कुछ आदिवासी नेताओं की भूमिका पर खुलेआम आरोप भी लगाए हैं। प्रशासन से इनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। दूरस्थ नक्सल क्षेत्र में हुए इस वारदात से क्षेत्रीय भाजपा नेताओं में डर का माहौल है। ऐसे में पुलिस पर बिरजू तारम हत्याकांड के आरोपियों की धरपकड़ का दबाव है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष कराने के लिए डोंगरगांव एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के डोंगरगांव, छुरिया तथा मोहड़ के वीएसटी एवं वीवीटी टीम निरीक्षण किया। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा संधारित पंजियों का अवलोकन किया और सदस्यों से पूछताछ कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निगरानी दलों के सदस्यों से वाहनों के गतिविधियों पर चौकस निगाह रखने के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एम मल्लिकार्जुन नायक एवं विधानसभा डोंगरगांव एवं खुज्जी के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मुकेश कुमार एवं पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर ने रिटर्निंग अधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन के लिए अब तक की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
सामान्य प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों के निर्वाचन प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने कहा। साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों को आयोग के निर्वाचन संबंधी नियमों तथा दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र क्र. 78 के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद (आईएएस) पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार (आईपीएस) व व्यय ऑब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल, (आईआरएस) निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखने, पर्यवेक्षण करने के लिए पहुंच चुके हैं। तीनो ऑब्जर्वर मानपुर रेस्ट हाऊस में ठहरे हुए है।
जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद (आईएएस) का मोबाईल नंबर 7587016482, 6264692133 है। पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार (आईपीएस) का मोबाईल नंबर 7587076483, 9770382778 है। व्यय ऑब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल, (आईआरएस) का मोबाईल नंबर 7578016484, 6265987998 है। ऑब्जर्वरगण विधानसभा अंतर्गत निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखेंगे। वे निर्वाचन संबंधी कार्यों का पर्यवेक्षण करेगें। निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत होने पर दिए गए मोबाईल नंबर पर शिकायक कर सकतें हैं।
तीनो ऑब्जर्वर से मिलने के लिए समय निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार से पोलिस कैंप ऑफिस मानपुर में सोमवार से शनिवार को सुबह 10 से 11 बजे व शाम 5 से 7 बजे तक मिल सकते हैं। इसी तरह जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद से सोमवार से शनिवार को मानपुर रेस्ट हाउस में सुबह 10 से 12 बजे तक एवं व्यय ऑब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल से मानपुर रेस्ट हाउस में सोमवार से शनिवार को सुबह 10 से 12 बजे तक मिल सकते हैं।
सबसे अधिक नांदगांव 41 व सबसे कम खुज्जी में
10 एवं डोंगरगढ़-डोंगरगांव 15-15 नामांकन
सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 81 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि डोंगरगढ़ के लिए कुल 15, राजनांदगांव के लिए 41, डोंगरगांव के लिए 15 तथा खुज्जी के लिए कुल 10 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है।
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम 20 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा शनिवार 21 अक्टूबर को की गई। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तक है। कल 23 अक्टूबर को प्रतीक चिन्हों का आबंटन भी किया जाएगा। मतदान मंगलवार 7 नवंबर 2023 को तथा मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया को 5 दिसम्बर 2023 को पूर्ण कर लिया जाएगा।
डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र
डोंगरगढ़ के लिए बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी बहादुर कुर्रे, आम आदमी पार्टी यीशू दास चांदने, निर्दलीय राजेश श्यामकर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) लोकनाथ भारती, भारतीय जनता पार्टी विनोद खांडेकर, इंडियन नेशनल कांग्रेस हर्षिता स्वामी बघेल, हमर राज पार्टी अमरीश टांडिया, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी नारायण जगने, शिवसेना पार्टी नितिन कुमार भाण्डेकर, आजाद जनता पार्टी रामसाय राठौर, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी विक्की कुमार चेलक तथा निर्दलीय अभ्यर्थी दुर्जन लाल खरे, धीरज कुमार मेश्राम, विनायक धमगाये एवं हेम कुमार ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र
विधानसभा राजनांदगांव के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस गिरीश देवांगन, बहुजन समाज पार्टी प्रयाग दास सोनबोईर, बहुजन समाज पार्टी बिंदु फुले, भारतीय जनता पार्टी डॉ. रमन सिंह, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) शमसुल आलम, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आम्बेडकर) गोजूपाल, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया ढालचंद साहू, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी देबीलाल, रिपब्लिकन पक्ष (खोरिपा) प्रतिमा वासनिक, शक्ति सेना (भारत) फुलेश्वरी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी मनीष देवांगन, समाजवादी पार्टी राजकुमार गुप्ता, आजाद जनता पार्टी विमल अग्रवाल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी वेंकट वर्मा, निर्दलीय अजय कोटडिय़ा, स्वतंत्र निर्दलीय आदिल कैलाश, निर्दलीय गुरप्रीत सिंह चहल, निर्दलीय गोपेश शर्मा, चन्द्रमणी वर्मा, ताराचंद कुर्रे, दीपा रामटेके, धीरज तिवारी, नरेश चन्द्र डाकलिया, शिवसेना माखन यादव, मूलचंद साहू, मृत्युंजय तिवारी, युसुफ भाई मनिहार, राकेश तिवारी, राकेश यादव, राजेश कुमार भारती, राजेन्द्र टोडर, राजेश कुमार देशमुख, राहुल जैन, रूपेश दास मानिकपुरी, लक्ष्मी साहू, लोकनाथ साहू, विजय साहू, विरेन्द्र कुमार दीवान, विशेष धमगाये, सुदेश कुमार टीकम एवं हरीश खण्डेलवाल ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र
विधानसभा डोंगरगांव के लिए इंडियन नेशनल कांगे्रस दलेश्वर साहू, भारतीय जनता पार्टी भरतलाल वर्मा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) मुकेश कुमार साहू, हमर राज पार्टी छत्तरराम चन्द्रवंशी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नरेश मोटघरे, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी मंगलदास मारकण्डे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी हिरदेराम साहू तथा निर्दलीय कोमल राम साहू, बसंत लाल चन्द्रवंशी, मदन लाल टंडन, रमेश कुमार वर्मा, ललित कुमार मारकण्डे, विक्रम लहरे, सुमित बंजारे एवं हेमंत कुमार सिन्हा ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र
विधानसभा खुज्जी के लिए बहुजन समाज पार्टी गजेन्द्र कुमार मंडावी, भारतीय जनता पार्टी गीता साहू, इंडियन नेशनल कांग्रेस भोलाराम साहू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विनोद कुमार गोड़, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी दीनूराम जांगड़े, हमर राज पार्टी ललिता कंवर, परिवर्तन पार्टी ऑफ इण्डिया संदीप मेश्राम तथा निर्दलीय चैनू राम जांगड़े, देवव्रत खोब्रागढ़े एवं रमशीला सोनबोइर ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला-मानपुर के अंतर्गत अभ्यर्थियों के द्वारा दाखिल किया गया नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद की उपस्थिति में रिटर्निग ऑफिसर हेमेन्द्र भुआर्य द्वारा किया गया। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में एक अभ्यर्थी इंडियन नेशनल कांग्रेस से हरिचंद ठाकुर का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया है। शेष सभी दस अभ्यर्थी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से इंद्रशाह मंडावी, भारतीय जनता पार्टी से संजीव शाह, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से नागेश पुराम, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से राजेन्द्र कुमार उसारे, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से सियाराम नुरेटी, हमर राज पार्टी से युवराज नेताम, फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी से हेमलाल दर्रो, निर्दलीय से बीरेन्द्र कुमार मसिया, निर्दलीय से ब्रम्हा राम मंडावी, निर्दलीय से रामफल पाटिल द्वारा दाखिल किया गया नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत किया गया है।
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 81 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की शनिवार को संवीक्षा की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में विधानसभा क्षेत्र क्र. 74 - डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) से अमरीश टांडिया, यीशू दास चांदने एवं राजेश श्यामकर का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव से शमसुल आलम, गोजूपाल, अजय कोटडिय़ा, आदिल कैलाश, गोपेश शर्मा, राजेश कुमार देशमुख का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद विधानसभावार विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या अब डोंगरगढ़ से 13 अभ्यर्थी, राजनांदगांव से 35 अभ्यर्थी, डोंगरगांव से 15 अभ्यर्थी तथा खुज्जी से 10 अभ्यर्थी है। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि कल 23 अक्टूबर है। 23 अक्टूबर को प्रतीक चिन्हों का आबंटन भी किया जाएगा। मतदान मंगलवार 7 नवंबर 2023 को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा।
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा चुनाव संचालक मधुसूदन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने 15 साल के शासन के दौरान पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। डॉ. रमन के नेतृत्व में इस प्रदेश में काफी विकास कार्य हुए। एक ओर जहां सडक़ों का जाल बिछा। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाएं काफी उन्नत हुई।
उन्होंने कहा कि डॉ. रमन को भाजपा ने एक बार फिर राजनांदगांव से अपना प्रत्याशी चुना है। डॉ. रमन का कार्यकाल हमने देखा है । श्री यादव ने कहा कि डॉ. रमन ने राजनांदगांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। मेडिकल कॉलेज जैसी उपलब्धि डॉ. रमन के प्रयास से ही संभव हो पाई। आवागमन की सुविधा मिली और सडक़ें चमाचम हुई। यहां तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी नई सडक़ बनी। बारिश के समय जो गांव जिला मुख्यालय से कट जाते थे उन गांव के पास उच्च स्तरीय पुलियों का निर्माण हुआ। श्री यादव ने कहा कि डॉ. रमन सिंह एक बार फिर हमारे बीच भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है और हमें क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें सशक्त बनाना होगा।
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। राजनांदगांव विधानसभा के अंतर्गत सुरगी में भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। शनिवार को मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के हाथों पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बूथ स्तर चुनावी प्रचार-प्रसार को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान डॉ. रमन सिंह को रिकार्डतोड़ मतों से जिताने का संकल्प लिया गया। वहीं जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से भाजपा के लिए समर्थन मांगा।
इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीणजन मौजूद थे।
नंबर प्लेट व प्रेशर हार्न समेत उल्लंघन पर कार्रवाई
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। नंबर प्लेट, प्रेशर हार्न, शराब सेवन, तीन सवारी, बिना कागजात वाहनों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक, यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, निरीक्षक कौशलेश देवांगन एवं यातायात टीम द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को मद्देनजर रखते शहर के मुख्य चौक-चौराहो में लगातार वाहन चेंकिंग की कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग कार्रवाई के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 91 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई कर 27500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया है। जिसमें 19 वाहन चालको पर नंबर प्लेट में नंबर न लिखा होना या स्पष्ट नंबर न लिखा होना, 04 वाहनों में प्रेशर हार्न एवं 2 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई किया गया है। इसके अलावा तीन सवारी, वाहनों का कागजात नहीं होना, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मो. व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। डोंगरगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल की बैठक ग्राम अछोली में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर संपर्क कर पार्टी की योजना से मतदाताओं को अवगत कराने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा सरकार की अच्छाई और कांग्रेस की प्रदेश सरकार की खामियों को लोगों तक पहुंचाएं।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के डोंगरगढ़ से प्रत्याशी विनोद खांडेकर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। श्री खांडेकर ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का आधार स्तंभ है और कार्यकर्ताओं के बल पर ही चुनाव में जीत संभव है।
बैठक में झारखंड से आए दिनेश सिंग, राजेन्द्र गोलछा, रामजी भारती, मंगेजी, बन्नोआना, शशिकांत द्विवेदी, चीकू जैन, मंडल अध्यक्ष जैन कुमार मेश्राम, प्रदीप बाघ सहित पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
केंद्रीय बलों को मिल रही बुनियादी सुविधाओं की ली जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अति नक्सल प्रभावित दूरस्थ थाना क्षेत्रों का पुलिस अधीक्षक द्वारा आकस्मिक भ्रमण किया गया। चुनाव के लिए बाहर से आए केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों एवं थाना साल्हेवारा, मोहगांव क्षेत्र के मतदान केंद्रों का पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावा मध्यप्रदेश राज्य के सरहदी जिला बालाघाट के साल्हेवारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खादी व अंतर्राज्यीय पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। वहीं चेक पोस्ट ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों एवं महिला बल को वाहन चेकिंग करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान एसपी ने बुजुर्ग महिला की सहायता की गई।
मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को केसीजी एसपी अंकिता शर्मा द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर साल्हेवारा थाना एवं मोहगांव क्षेत्र के ग्राम सरईपतेरा, लालपुर, नचनिया, भाजीडोंगरी, खादी, आमगांव, जामगॉव, रामपुर, पैलीमेटा दरबानटोला का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक जरूरी संसाधनों के संबंध में जानकारी लेकर थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके बाद अंतर्राज्यीय सीमा में लगे पुलिस चेक पोस्ट एव थाना साल्हेवारा तथा मोहगांव के सामने लगे पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण कर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई करने तथा अंतर्राज्यीय सीमा से किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री परिवहन न हो की बारीकी से चेकिंग करने हिदायत दिया गया तथा रोड़ में चलने वाले आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने हिदायत दिया गया।
थाना साल्हेवारा में पदस्थ महिला पुलिस कर्मियों को वाहन चेकिंग करने के संबंध में तथा महिलाओं से मधुर व्यवहार करने के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को व्यहारिक निर्देश दिया गया। इस दौरान थाना साल्हेवारा के सामने एक बुजर्ग महिला जो बाजार से सामान लेकर अपने घर रेंगाखार पैदल जा रही थी, को रोककर हालचाल जानकर बुजुर्ग महिला को निवास स्थान तक वाहन से छोड़वाया गया। इसके बाद थाना साल्हेवारा का भ्रमण कर थाना स्टॉफ एवं बीएसएफ के जवानों से मिलकर हालचाल जानकर बुनयादी सुविधाओं का जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ एवं अभेद्य बनाने बाबत आवश्यक संसाधनो की पूर्ति हेतु पत्राचार करने निर्देश दिया गया तथा चौबीस घंटे एमसीपी लगाकर सघन वाहन चेकिंग करने निर्देशित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षण भीमसेन यादव, थाना प्रभारी मोहगॉव निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, बीएसएफ के कंपनी कमाण्डर नीरज कुमार, संतोष कुमार तथा थाना एवं बीएसएफ के जवान उपस्थित रहे।
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री कबीर साहेब मठधाम नादिया के गौरवशाली परम्परानुसार अधर्म पे धर्म की जीत एवं असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजय दशमी उत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह नादियामठ के आचार्य स्वामी मंगल साहेब जी के पावन सानिध्य एवं मूर्धन्य विद्वानों संत महंतो की उपस्थिति में 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
आयोजन समिति से जुड़े कबीर मठ नादिया के धर्माधिकारी सत्येन्द्र साहेब शास्त्री एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महेश साहू ने बताया कि समारोह का शुभारंभ सुबह 8 से 10 बजे बीजक एवं गुरू महिमा पाठ के साथ समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में कबीर मठ के संस्थापक दानवीर मालगुजार मंगतू ठाकुर की समाधि में श्वेत धर्मा ध्वाजारोहण पश्चात सुबह 9 से 1 बजे तक भजन कीर्तन एवं सत्संग, दोपहर 2 से 5 बजे भजन संकीर्तन, विश्व शंाति सात्विक यज्ञ (चौका आरती) पंथ श्री हुजूर साहेब के करकमलो से, संध्या 5 से 7 बजे भव्य शोभायात्रा पश्चात प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे से समारोह का समापन होगा। समस्त धर्मानुरागी को अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील संतश्री प्रकाश साहेब, संतश्री गिरवर साहेब, संत ओमदास, महंत डॉ. बनपेला, ट्रस्ट समिति से दयालदास साहू, तरूण साहू, रमेश दास, दुलरवा दास, तामेश्वर दास, अमरदास, मुकेश बघेल सहित ग्राम पंचायत नादिया के सरपंच एवं पंचायत पदाधिकारियों सहित ग्रामवासियों ने की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित विनू मांकड़ ट्राफी (अंडर-19) में विकल्प तिवारी के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही छत्तीसगढ की टीम (अंडर-19) में पहली बार क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया है। छत्तीसगढ़ का क्वाटर फाईनल मैच 24 अक्टूबर को इंदौर में हरियाणा से है।
इससे पहले पांडिचेरी में खेले गए लीग मैच जिसमें छत्तीसगढ़ का मुकाबला सौराष्ट्र, गोवा, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा से हुआ, जिसमें पांच मैच, राजस्थान को छोडक़र बाकी चार जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहले स्थान पर बने रहने पर सीधे क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया। लीग मैचों में विकल्प तिवारी ने बैटिंग करते अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध 107 रन, अगले मैच में शानदार दूसरा शतक, गोवा के विरुद्ध 105 किया। गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते अरुणाचल के चार विकेट प्राप्त किए। दो लीग मैच में मेन ऑफ द मैच रहे। वल्र्ड कप की अंदर 19 की टीम बन रही है। उसमें विकल्प तिवारी के चयन होने की संभावना है। विकल्प तिवारी के शानदार प्रदर्शन करने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी, सचिव योगेश बागड़ी, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन व सभी सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यों ने बधाई दी। उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) एवं विस क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव के लिए आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे एवं विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव एवं विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी के लिए आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। विस क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) एवं विस क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे से सुबह 10 से 11 बजे तक न्यू सर्किट हाऊस राजनांदगांव में आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात रख सकते हैं। व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे का मोबाईल नंबर 75870-16542 है। इसी तरह विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव एवं विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी से सुबह 10 से 11 बजे तक न्यू सर्किट हाऊस राजनांदगांव में आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात रख सकते हैं।
व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी का मोबाईल नंबर 75870-16544 है।
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। शहर के मध्य रामाधीन मार्ग, कामठी लाइन एवं भरकापारा में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के कार्यकर्ताओं ने एक जनसंपर्क रैली निकाली। भारी उत्साह के साथ मतदाताओं ने आश्वस्त किया है कि हम डॉ. रमन सिंह को फिर से निश्चित चुनकर विधायक नहीं मुख्यमंत्री बनाएंगे। मतदाताओं ने माना कि विगत 5 साल में इस कांग्रेस सरकार ने राजनंदगांव के साथ बहुत ही भेदभाव कर विकास को बिल्कुल ही रोक दिया है। जनसंपर्क रैली में शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक एवं अध्यक्ष सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विस आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत ईव्हीएम मशीन की कमीशनिंग के संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर, समस्त सेक्टर अधिकारीए समस्त जोनल अधिकारीए समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को ईव्हीएम को कमीशनिंग करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ईव्हीएम मशीन में अभ्यर्थियों की प्रतीक चिन्ह के साथ नाम वाली पर्ची को संलग्न करने, मशीन में टैग लगाने, लॉक करने से संबंधित विहित प्रक्रिया की भलीभांति जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में इस दौरान अधिकारियों को कमीशनिंग करने के लिए पूर्वाभ्यास कराया गया।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि निर्वाचन के लिए कमीशनिंग सबसे अहम कड़ी है। जिसमें निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह के साथ प्रदर्शित किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को कमीशनिंग कार्य को उचित ढंग से करने निर्देशित किया।
इस दौरान सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारी के संबंध में बताया गया। सेक्टर अधिकारियों से कहा गया कि वे अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के संबंध में सभी प्रकार की गतिविधियों से मुखातिब रहें। सेक्टर अधिकारियों से कहा गया कि मतदान दिवस पर सेक्टर अधिकारियों की महती जिम्मेदारी होती है। उन्हें बताया गया कि अगर कहीं किसी मतदान केंद्र में ईव्हीएम मशीन के संचालन में किसी प्रकार कीए कोई समस्या उत्पन्न हो तोए तत्काल वहां ईव्हीएम की व्यवस्था हो सकेए इसके लिए तत्पर रहें।
इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी श्री हेमंत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सामग्री वितरण व मतगणना व्यवस्था का किया निरीक्षण्
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विस मोहला मानपुर क्षेत्र क्र. 78 के अंतर्गत ईव्हीएम एवं वीवीपैड मशीनों को रखने के शासकीय लाल श्याम शाह नवीन महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। विस निर्वाचन के लिए जिले में नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद, पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार एवं व्यय आब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया ऑब्जर्वरगणों ने यहां सुरक्षा के मद्देनजर किए गए उपायों को देखा। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता उपायों की जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदान के उपरांत मशीनों को यहां संग्रहण किया जाएगा। जिसकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों द्वारा निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में मतगणना के दौरान राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं, गणना अधिकारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है।
मतगणना कक्ष में गिनती के लिए अलग-अलग टेबल लगाया जाएगा। बताया गया कि बाहर से कोई भी प्रवेश न कर सके, इसके लिए सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। जालीदार खिड़कियों को पूर्णतरू ईट की दीवाल बनाकर बंद कर दिया गया है।
इस दौरान जनरल आब्जर्वर ने कहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था जैसे माहौल निर्मित ना हो, इसे ध्यान में रखते सभी तैयारियां करें। उन्होंने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों से निगरानी रखने, पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता के अनुसार सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के प्रवेशए मतगणना अधिकारियों के प्रवेशए पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षकगणों ने मतदान दिवस के लिए बनाए गए सामग्री वितरण केंद्र के स्टॉल को भी देखा। उन्होंने कहा कि सुचारू रूप से मतदान अधिकारियों को सामग्री वितरण हो सके और सुरक्षित तरीके से वे अपने निर्धारित मतदान केंद्रों तक पहुंच सके, इसके लिए परिवहन की व्यवस्था उचित तरीके से किया जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विस निर्वाचन क्षेत्र क्र. 78 मोहला मानपुर के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकगणों ने निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी टीमों के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार ने अधिकारियों से कहा कि आप सबकी सकारात्मक सहयोग से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी दिए गए जिम्मेदारी का निर्वहन करत निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी सकारात्मक माहौल में काम करें।
जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद ने कहा कि सभी अधिकारी बिना तनाव के कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुसार कार्य करते हुए सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। अगर कहीं किसी प्रकार की कोई शिकायत होए तो हमारे संज्ञान में लाया जाएं।
व्यय ऑब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल ने कहा कि निर्वाचन के दौरान यदि कहीं भी कोई लेनदेन का मामला संज्ञान में आता है तो इसकी जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर सतर्कता पूर्वक निगरानी रखते संदिग्ध सामग्रियों, नगदी, शराब सहित अन्य संसाधनों के परिवहन होने पर उन पर सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखें। किसी प्रकार की कोई शिकायत होने पर उनके संज्ञान में लाया जाएं। ऑब्जर्वरों ने कहा कि निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने किसी भी अधिकारी को उनसे घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संचालित कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएंगे।
शहरी-ग्रामीण वार्ड में जनसंपर्क
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम भानपुरी, इंदामरा, धनगांव, सुकुलदैहान, बम्हनी एवं 21 अक्टूबर को शहर के ग्रामीण वार्ड हल्दी मोहड़, सिंगदई व मोहारा में जनसंपर्क कर अपने एवं कांग्रेस सरकार के पक्ष में जनसमर्थन मांगा।
किसानों से चर्चा करते गिरीश देवांगन ने कहा कि 15 वर्षीय भाजपा के कुशासन में राज्य सहित राजनांदगांव के किसानों के साथ जो अन्याय भाजपा की सरकार ने किया, जैसे छग के किसानों का धान प्रति एकड़ 10 क्विंटल खरीदने का फरमान जारी कर अन्नदाताओं के मेहनत पर चोट किया था, तब कांग्रेस ने सडक़ की लड़ाई लड़ते जनआंदोलन किया। परिणामत: रमन सरकार को कांग्रेस के किसान हितैषी आंदोलन के आगे झुकना पड़ा और 15 क्विंटल धान खरीदने पर विवश हुई धान का समर्थन मूल्य 2100 रु और 300 रु बोनस देने की बात करने वाली भाजपा 2014 में डबल इंजन सरकार बनने के बाद भी इस पर कोई अमल न कर किसानों को उनके वाजिब हक से वंचित किया था। जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड में मंदिरों एवं पंडलों में विराजित माता की प्रतिमाओं में पूजा-अर्चना की।