राजनांदगांव

मानपुर के खडग़ांव में खनन का विरोध, ग्रामीण नहीं चाहते खुदाई
24-Jan-2026 4:01 PM
मानपुर के खडग़ांव में खनन का विरोध, ग्रामीण नहीं चाहते खुदाई

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 24 जनवरी। मोहला-मानपुर जिले के खडग़ांव इलाके के बोदरा गांव में प्रस्तावित खदान का ग्रामीण खुलकर विरोध कर रहे हैं। इसके लिए लगातार दो दिनों से ग्रामीण बैठक कर विरोध के लिए रणनीति बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पर्यावरण को सर्वाधिक नुकसान होगा। वहीं गांव के अलावा अन्य क्षेत्रों में प्रदूषण में बढ़ोत्तरी होगी। गौरतलब है कि उक्त खदान भिलाई स्टील प्लांट  को खनन के लिए मंजूरी मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि प्राकृतिक संसाधन के दोहन के नाम पर प्रदूषण और पर्यावरण को नुकसान होने नहीं दिया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक बोदरा के दुलकी माइंस में लौह अयस्क की भरपूर मात्रा है। यहां साल 2017 से खनन किया जा रहा है। इससे परे ग्राम पंचायत बोदरा इलाके में मौजूद खनिज की खुदाई का काम प्रस्तावित है। इसका ग्रामीण अब विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में किए गए खनन के दौरान कंपनी द्वारा मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया गया था, लेकिन कंपनी ने इस दिशा में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया। अब खनन के लिए ग्रामसभा द्वारा विरोध किया जा रहा है। गांव में बैठक कर खनन के लिए सर्वे की अनुमति नहीं देने पर फैसला लिया गया है। ग्रामीण खनन के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद खनन करने पर प्रशासन के साथ टकराव बढऩे का अंदेशा है।


अन्य पोस्ट