राजनांदगांव

युगांतर में बसंत पंचमी का भव्य आयोजन
24-Jan-2026 4:35 PM
युगांतर में बसंत पंचमी का भव्य आयोजन

विद्यारंभ संस्कार से नौनिहालों ने किया शिक्षा का श्रीगणेश
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी।
युगांतर पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का आयोजन शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से शुरू हुआ।  कक्षा 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों ने माता सरस्वती की मंत्रोच्चार द्वारा पूजा-अर्चना की और माता सरस्वती से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट परिणाम की कामना की। सरस्वती माता की पूजा तथा हवन में विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर, हिंदी विभागाध्यक्ष वीएन राय, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, हैड मिस्ट्रेस विनीता तिलवानी सहित शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस दौरान आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए विद्यार्थियों का विद्यारंभ का संस्कार किया गया। इसके जरिये विद्यार्थियों ने एडमिशन लेकर अपनी नियमित शिक्षा की शुरूआत की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त 23 से 31 जनवरी तक एडमिशन लेने पर प्री नर्सरी से कक्षा केजी-टू में प्रवेश शुल्क में 10 हजार रूपए तथा कक्षा पहली से 9वीं तक की कक्षाओं में एडमिशन लेने पर प्रवेश.शुल्क में 20 हजार रुपए तक छूट देने की घोषणा की है। इसका लाभ विद्यार्थियों और उनके पालकों ने उठाया। उन्होंने अक्षर ज्ञान पूजा में शामिल होकर हर्षोल्लास से विद्यारंभम् संस्कार में भाग लिया।

उन्होंने अक्षर ज्ञान आरंभ करने के लिए फ्र्रेम की भी पूजा की, फिर उसमें लेखनी से लिखकर अपनी नियमित शिक्षा की शुरूआत की। गणमान्य अतिथियों ने उन्हीं फे्रम को स्मृति चिन्ह के रूप में उन्हें प्रदान करके इस दिन को यादगार बना दिया।  विद्यारंभम् का संस्कार संस्कृत शिक्षक विकास प्रधान और जयदेव बारीक ने कराया। इस दौरान पालकों ने विद्यालय में शिक्षा तथा हॉस्टल के संबंध में जो विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।  विद्यालय प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिया, सेक्रेटरी विनय डढ्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा विद्यारंभम् संस्कार में उपस्थित रहे। उन्होंने बसंत पंचमी की बच्चों और उनके पालकों को बधाई दी।


अन्य पोस्ट