राजनांदगांव

ढोडिया में 24 से मानस गायन सम्मेलन
23-Jan-2026 7:22 PM
ढोडिया में 24 से मानस गायन सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
ग्राम ढोडिया में  ग्रामवासियों के सहयोग से 24 एवं 25 जनवरी को दो दिवसीय भव्य मासन गायन सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। आयोजन का यह अविरल 36 वां वर्ष है। आयोजन समिति के अध्यक्ष बिहारीराम पटेल, उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास, कोषाध्यक्ष चोवाराम साहू, सचिव यादूराम निषाद,  सहसचिव धंनजय मानिकपुरी एवं रामधुनी गायक मेघनाथ साहू सम्मेलन को अंतिम रूप देने तैयारी में जुटे हुए है। उक्त जानकारी सचिन निषाद ने दी।


अन्य पोस्ट