राजनांदगांव
निगम की टीम ने पकड़े 7 मवेशी
राजनांदगांव, 24 जनवरी। नगर निगम की टीम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई की कड़ी में कमला कॉलेज रोड़, आरके नगर, महावीर चौक, नया बस स्टैंड व लालबाग से 7 घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ की गई। मवेशियों को रेवाडीह कांजी हाउस में रखा गया है, जहां उन्हें मंडी से बचे फल-सब्जी का पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। साथ ही रेवाडीह व कन्हारपुरी काजी हाउस में रखे 6 मवेशियों की नीलामी भी हुई।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि घुमंतू मवेशियों को पकडऩे टीम गठित की गई है। गठित टीम चौक-चौराहों से घुमन्तू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में कमला कॉलेज रोड़, आरके नगर, महावीर चौक, नया बस स्टैंड और लालबाग से 7 घुमंतू मवेशियों को पकड़ा गया।


