राजनांदगांव

रूपे क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ
24-Jan-2026 9:41 PM
रूपे क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ

कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजनांदगांव, 24 जनवरी। नेताजी सुभाषचंद बोस जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को तिरूवनंतपुरम (केरल) में राष्ट्रीय स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर, आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्व निधि योजना) अंतर्गत हितग्राहियो को ऋण वितरण किए। साथ ही रूपे क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ भी किया।  उक्त कार्यक्रम का महापौर मधुसूदन यादव के नेतृत्व में नगर निगम सभागृह में सीधा प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर टोपेन्द्र सिंह, अतुल विश्वकर्मा, राजेश जैन रानू, कमलेश बंधे, सतीष साहू, नादान सेन, ओमप्रकाश सिन्हा, दीपक खाण्डे, राजेश तिवारी व मनीष शर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम में शहरी आजीविका मिशन की सिटी मैनेजर मोनिका वराडे सहित सामुदायिक सगठक एवं हितग्राही उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट