राजनांदगांव

बसंतपुर स्कूल में मनाई गई बसंत पंचमी और बोस की जयंती
24-Jan-2026 4:10 PM
बसंतपुर स्कूल में मनाई गई बसंत पंचमी और बोस की जयंती

राजनांदगांव, 24 जनवरी। प्राथमिक शाला बसंतपुर में शुक्रवार को बसंत पंचमी अवसर पर मां सरस्वती पूजन का कार्यक्रम श्रद्धा एवं उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इसी अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती भी मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माध्यमिक शाला बसंतपुर के प्रधान पाठक तिलक सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पार्षद हेमंत शेखर यादव का सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एक नवीन छात्र का विद्यारंभ संस्कार विधिवत रूप से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान शाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिनमें जसगीत एवं पचरा गीत ढोलक, झांझ व मंजीरा के साथ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल के व्याख्याता श्री कटझरे एवं संकुल समन्वयक सुनील साहू, तिलक सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में शाला परिवार की ओर से सभी पालकों एवं विद्यार्थियों को नेवता भोज कराया गया। जिसमें खीर-पुरी का वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट