राजनांदगांव
वन विभाग को किया सुपुर्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी। शिवनाथ नदी पुल के पास वन्य प्राणी इंडियन ग्रे-मुंगूस (नेवला) का शिकार कर मारकर खाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र वन विभाग के सुपुर्द किया गया। आरोपी के कब्जे से वन्य प्राणी एक नग मृत इंडियन ग्रे-मुंगूस बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को शाम करीब 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शिवनाथ नदी एनीकट के पास एक व्यक्ति वन्य प्राणी इंडियन ग्रे मुंगूस को मारकर खा रहा है। सूचना पर डोंगरगांव थाना से टीम रवाना हुआ, जो ग्राम मटिया शिवनाथ नदी एनीकट के पास से गोकुल उईके 22 साल निवासी ग्राम आरी-कोनारी डोंगरगांव के साथ एक वन्य प्राणी इंडियन ग्रे मुंगूस के साथ घटनास्थल पर घेराबंदी कर तत्काल वन विभाग को सूचित किया गया।
वन विभाग के आरओ लवकेश गिलहरे थाना डोंगरगांव आने पर मृत वन्य प्राणी इंडियन ग्रे मुंगूस एवं गोकुल उईके को वन विभाग डोंगरगांव को सुपुर्दनामा पर दिया गया। वन विभाग डोंगरगांव द्वारा आरोपी के विरूद्ध पीओआर प्रकरण क्रमांक 17845/08 दिनांक 23 जनवरी धारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 44, 49, 498, 51, 57 कायम कर आरोपी गोकुल उईके को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, योगेश साहू, लवकेश गिलहर, अकाश ठाकुर, प्रवीन देहारे, विनोद मिश्रा, पंकज निर्मल की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


