रायपुर
तोषन लाल निषाद का निधन
14-Apr-2021 12:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर ,13 अप्रैल। ईदगाह भाठा, मंगल बाजार निवासी तोषन लाल निषाद (53 वर्ष) का 12 अप्रैल को दोपहर 3.00 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार 13 अप्रैल को उनके गृह ग्राम सुंगेरा में किया गया। वे पीला राम निषाद के बेटे, सरोज निषाद के पति, हेमलता के पिता व रामेश्वर निषाद, राजेश, सुरेन्द्र, सुशील, हरीश, हेमन्त के बड़े भाई तथा पत्रकार मनीषा निषाद के जेठ थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे