रायपुर
कुलदीप निगम वृध्दाश्रम में शॉल एवं चादर वितरण
22-Jan-2021 5:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। समाजसेवी प्रीति दावड़ा ने विगत दिवस माना कैंप स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से सौजन्य भेंट की तथा उन्हें शॉल देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्गों के उपयोग हेतु संस्था को चादर भेंट किया तथा भविष्य में यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों से भेंट करने के उपरांत प्रीति दावड़ा ने माना कैंप स्थित मानसिक दिव्यांग बालक गृह में निवासरत बच्चों से भी मुलाकात की तथा बच्चों की दिनचर्या , शिक्षा सहित बालक गृह की व्यवस्था का जायजा लिया । इस अवसर पर वृध्दाश्रम की अधीक्षिका लीला यादव, पारूल चक्रवर्ती, राजेन्द्र निगम के साथ वृध्दाश्रम परिवार एवं बालक गृह के कर्मचारी मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे