‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16जनवरी। नगर परिक्षेत्र साहू समाज नवापारा द्वारा गुरुवार को नगर के बस स्टेंड के पास स्थित भक्त माता राजिम कर्मा मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भक्त माता राजिम की जयंती पूजा अभिषेक एवं हवन-पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथियों का सम्मान के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम समाज प्रमुखों द्वारा सुबह 11 बजे भक्त माता राजिम की विशेष पूजा-अर्चना हवन पूजा के साथ की गई। पश्चात सामाजिक लोगों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान सभी समाज के लोगों एवं अन्य समाज के लोगों को प्रसादी के रूप में खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों को बहुत ही संक्षिप्त में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री साहू ने कहा कि साहू समाज में बहुत ही सरलता, सहजता और समरसता का भाव है। यह सब हमारे आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता के आशीर्वाद और प्रेरणा से है। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामना दी।