रायपुर

संत निरंकारी मिशन के शिविर में 223 यूनिट रक्त संग्रहित
25-Apr-2025 6:50 PM
संत निरंकारी मिशन के शिविर में 223 यूनिट रक्त संग्रहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अप्रैल। संत निरंकारी मिशन की ब्रांच रायपुर ने रक्त दान शिविर आयोजित किया।

शिविर में ब्रांच के ज़ोनल इंचार्ज गुरबख्श सिंह कालरा ने भी 101 वी,मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह धामी ने 82 बार रक्त दान किया। और कुल 223 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया । मेकाहारा से आई ब्लड कलेक्शन  टीम ने रक्त संग्रहित रक्त का उपयोग समाज के निर्धन मरीजों के लिए करने की बात कही। इस शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने वालों का उत्साह देखते ही बना।  सभापति  सूर्यकांत राठौड़  ने भी  उपस्थित हुए । जोनल इंचार्ज ने मेकाहारा की टीम को  धन्यवाद दिया।


अन्य पोस्ट