रायपुर

बिजली की दरों में बढ़ोतरी जनता से साथ धोखा: महंत
11-Jul-2025 7:07 PM
बिजली की दरों में बढ़ोतरी जनता से साथ धोखा: महंत

रायपुर, 11 मई। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बिजली की दरों में वृद्धि पर कड़ी  आपत्ति की है। उन्होंने सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया है।

डॉ. महंत ने कहा कि 18 महीने की भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार में बिजली बिल पर तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है। आज बिजली में हुई मूल्य वृद्धि आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने वाली है।

उन्होंने कहा कि मोदी महंगाई से पहले ही लोगों की कमर तोड़ रहे हैं। ऐसे में बिजली की दरों में बढ़ोतरी जनता से साथ धोखा है। सरकार को चाहिए कि वह इस निर्णय पर पुनर्विचार करें और आम जनता को राहत देने के उपाय करें ताकि जीवन यापन और अधिक कठिन न हो। इसी तरह से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली राज्य होने के बाद भी सरकार ने फिर से दो प्रतिशत दर बढ़ा दी है। साय सरकार में यह तीसरी बढ़ोत्तरी है।


अन्य पोस्ट