रायपुर

विदेशी मुद्रा चोरी करने वाला फरार नुरूल हुसैन गिरफ्तार
11-Jul-2025 7:02 PM
विदेशी मुद्रा चोरी करने वाला फरार नुरूल हुसैन गिरफ्तार

रायपुर, 11 जुलाई। लाखों रूपए कीमत की विदेशी मुद्रा चोरी करने वाला फरार आरोपी नुरूल हुसैन गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में  चोरी की योजना बनाने वाले उसके दो साथी पहले  गिरफ्तार किया जा चुका है।  देवेन्द्र नगर स्थित बी.के. ट्रांसपोर्ट से विदेशी मुद्रा (डॉलर) की अदला - बदली चुराए थे। इनसे पूर्व चोरी की संपूर्ण रकम 20 हजार डालर (भारतीय रूपये 17,30,000) जब्त किया गया। इनसे 04  मोबाईल फोन तथा हेक्टर कार सी जी 04 एन एल 9069 को भी  जब्त किया गया है । इनकी कुल कीमत लगभग 38 लाख रूपए है। देवेन्द्र नगर पुलिस ने  धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट