रायपुर

दो घरों से ढाई लाख की चोरियां
11-Jul-2025 7:01 PM
दो घरों से ढाई लाख की चोरियां

रायपुर, 11 जुलाई। सूने मकान के ताले तोडक़र चोरों ने लाखों के जेवर पार कर दिए। सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी खिलेंद्र साहू 32 के सूने मकान में कल सेंधमारी हुई। रात नौ बजे के बाद चोर ताला तोडक़र भीतर घुसे और पेटी में रखे जेवर ले भागे। इनकी कीमत 40 हजार रुपए है।  इसी तरह टिकरापारा के भैरवनगर निवासी रूबिना अंजूम (50) के घर घुसे चोर आलमारी में रखे सोने के दो कंगन, दो सोने के सिक्के ले भागे। इनकी कीमत दो लाख रुपए है। उधर कमल विहार चौक से संतोष साहू की बाइक सीजी 04-केडब्लू 4341 चोरी कर ली गई। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिए हैं।


अन्य पोस्ट