रायपुर

रायपुर, 11 जुलाई। पहले मोबाइल चुराया फिर उस मोबाइल धारक के बैंक एकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिया। तेलीबांधा थाना पुलिस के अनुसार गोविंद राम वाधवानी, जो कि बर्फ फैक्ट्री का संचालन करते हैं, ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि 22 जून की सुबह 9 बजे वह सब्जी लेने तेलीबांधा गया था। इसी दौरान एक अज्ञात युवक उनके पास आकर खड़ा हुआ और मौका देखकर उनकी जेब से मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गया। दो गोविंद राम वाधवानी ने अगले दिन बैंक जाकर जानकारी ली, तब उन्हें पता चला कि एचडीएफसी बैंक खाते से 85,000 और पंजाब एंड सिंध बैंक खाते से 1 लाख की रकम यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए निकाल लिए गए।। उन्होंने तुरंत तेलीबांधा थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल्स और क्कढ्ढ रिकॉर्ड के माध्यम से आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।