रायपुर

पचपेड़ी नाका चौक के नए नामकरण का विरोध, छसपा की आपत्ति, मेयर ने दी सफाई
11-Jul-2025 7:08 PM
पचपेड़ी नाका चौक के नए नामकरण का विरोध, छसपा की आपत्ति, मेयर ने दी सफाई

संत गोदड़ीधाम के नाम से करने निगम ने मांगा था दावा आपत्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जुलाई। पचपेड़ी नाका चौक का नामकरण संत गोदड़ी बाबा पर करने के नगर निगम के प्रस्ताव के विरोध के बाद मेयर श्रीमती मीनल चौबे ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि पचपेड़ी नाका का नाम परिवर्तन करने का कोई विचार नही है।

मेयर मीनल चौबे ने एक बयान में कहा कि कुछ माध्यमों से यह भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है कि पचपेड़ी नाका का नाम परिवर्तित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह असत्य और भ्रामक है। किसी भी प्रकार के नाम परिवर्तन की प्रकिया न तो प्रारंभ की गई है और न ही इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से किसी भी असत्य सूचना या अफवाह पर ध्यान न देने की आग्रह किया है।

बताया गया कि नगर निगम के एमआईसी ने पिछले दिनों पचपेड़ी नाका चौक का नामकरण संत गोदड़ी बाबा के नाम करने का प्रस्ताव पारित किया था। प्रस्ताव पारित होने के बाद नगर निगम जोन क्रमांक-10 ने आपत्ति-दावे आमंत्रित किए हैं। इसके खिलाफ बड़ी संख्या में आपत्तियां आई है।

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना, छत्तीसगढ़ समाज पार्टी सहित कई संगठनों ने संत गोदड़ी बाबा के नाम पर करने को लेकर नाराजगी जताई। इस सिलसिले में 100 से अधिक आपत्तियां आई थीं। आरडीए अध्यक्ष नंदकुमार साहू और अन्य भाजपा के नेताओं ने भी उक्त प्रस्ताव का विरोध किया था। मामला सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी तक भी पहुंचा। इसके बाद निगम ने उक्त प्रस्ताव से पीछे हटने का फैसला लिया है। यानि पचपेड़ी नाका का नाम परिवर्तित नहीं किया जाएगा।


अन्य पोस्ट