रायपुर

प्राध्यापकों की दक्षता के बाद ही छात्र दक्ष हो सकेंगे-दासन
11-Jul-2025 7:03 PM
 प्राध्यापकों की दक्षता के बाद ही छात्र दक्ष हो सकेंगे-दासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जुलाई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित संभाग स्तरीय कार्यशाला में  महाविद्यालय के प्राचार्य, जि़ला मास्टर ट्रेनर्स एवं एनईपी छात्र एम्बेसडर उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में उच्च शिक्षा  सचिव एस भारतीय दासन ने प्राचार्यों से कहा कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू और प्रभावशाली बनाने  आवश्यक है कि प्राध्यापक स्वयं अपने अध्ययन अध्यापन को पूर्ण कर लें तभी जानकारी छात्रों तक सफलता पूर्वक पहुंच सकेगी । प्रथम चरण में प्राध्यापकों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ।  जि़लाधीश गौरव सिंग ने  भारतीय ज्ञान परम्परा के व्यावहारिक पद्धति के अनुरूप कार्य प्रणाली कार्य संचालन पर जोर दिया । क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ तपेश चंद्र गुप्ता ने अध्ययन अध्यापन के साथ समयबद्धता और अनुशासन को अपनाने को कहा।


अन्य पोस्ट