रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जुलाई। इस सप्ताह के पहले तीन दिन के मुकाबले शुक्रवार को दूसरे दिन भी सोने के भाव बढ़त से खुले। वहीं चांदी की कीमत में तेजी बनी हुई है।
शुक्रवार को सराफा बाजार में एक तोला सोना 100400 रूपए में खुला। इससे पहले गुरुवार को एक लाख रुपए तोले पर बाजार बंद हुआ था। उससे पहले इसकी कीमत एक लाख के अंदर ही रही। सोमवार को 99800, मंगलवार को 99800 और बुधवार को 99300 रूपए में बिकवाली रही थी। वहीं चांदी, पूरे सप्ताह चांदी काटते रही है। सोमवार को 110200 रूपए के शुरुआती दर के बाद बुधवार को 107900 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। आज इसकी कीमत 113500 रूपए किलो रही। यह तेजी अमेरिकी सरकार द्वारा ब लगाए जा रहे टैरिफ की वजह से आई है। आने वाले दिनों में बीस और देशों में टैरिफ लगाया जाना है। इसे देखते हुए आभूषण बाजार में अभी बढ़ोतरी बने रहने के संकेत हैं।