रायपुर

पहले ही दिन शिव मंदिरों में तांता
11-Jul-2025 7:11 PM
पहले ही दिन शिव मंदिरों में तांता

रायपुर, 11 जुलाई। शुक्रवार से सावन मास की शुरुआत हो गई। पहले ही दिन से श्रद्धालुओं का शिव मंदिरों में पूजा आरती के लिए तांता लगा। महादेव घाट स्थित हटकेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार और ढोल डमरू के साथ प्रात: कालीन आरती की गई। पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा।


अन्य पोस्ट