सूरजपुर, 20 मार्च। जिला सुरजपुर मनरेगा के लोकपाल सुरेंद्र कुमार के द्वारा जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर, सोनगरा, सकलपुर, श्यामनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा में तालाब निर्माण कार्य, वृक्षारोपण एवं अमृत सरोवर के कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं सभी कार्यों को समय सीमा में एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरिक्षण के दौरान सभी हितग्राहियों से व्यक्तिगत चर्चा करते हुए लोकपाल सुरेंद्र कुमार ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण पर भी जोर दिया.निरिक्षण के दौरान मनरेगा के अधिकारी प्रेम साय पैकरा सरपंच, रोजगार सहायक और सचिव भी उपस्थित रहे।